बिना कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले?

By MITHLESH KUMAR

Updated on:

Cardless Cash Withdrawal ICICI Bank – bina card ke atm se paise kaise nikale | Complete LIVE Demo

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में सीखेंगे की आप कैसे बिना कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले? सकते है. तो चलिए सीखते है.

बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालने के लिए आपको अपने में मोबाइल को ओपन कर लेना है.

bina card ke atm se paise kaise nikale

और मोबाइल में icici मोबाइल बैंकिंग app को ओपन कर ले. और Services के आप्शन पर click कर दे.

Services पर click करते ही आपके सामने कई आप्शन मिलता है. जिसमे Cardless Cash Withdrawal का आप्शन मिल जाता है. आपको Cardless Cash Withdrawal पर click कर दे.

बिना कार्ड के आप एक दिन में 20,000 rupay निकाल सकते है.

अब आप amount को type कर दे. और अपना account सेलेक्ट करले और आप कोई भी for digit का पिन सेट कर ले. और निचे आ जाए.

Cardless Cash Withdrawal ICICI Bank

निचे आने के बाद आपको सबमिट बटन पर click कर दे.

अब आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपको बताया जा रहा है. कि आप जो 10,000 रुपए का cash withdrawal request कर रहे है, वह 6 घंटे के अंदर निकाल ले. और आपका पिन यह है. यह सभी देख कर आपको इस page में निचे आ जाना है.

cash withdrawal

और सबमिट बटन पर click कर दे.

अब आपका request successful submit हो जुका है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर message आ जायेगा. जिसमे आपका reference code आ जायेगा.

अब icici ATM machine पर आ जाना है. आपको ATM machine के dishplay में एक आप्शन दिखेगा. Cardless Cash Withdrawal का आपको Cardless Cash Withdrawal आप्शन पर click कर देना है.

अब आपको अपना मोबाइल नंबर को डालना है. और Correct का आप्शन पर click कर दे.

इसके बाद आपको reference code को डालना है, जो आपके मोबाइल नंबर में message आया था. यह reference code आपको उस message में मिल जाता है. reference code को डालना है. डालने के बाद आपको Correct आप्शन पर click कर देना है.

इसके बाद आपको अपना पिन डालना है. जो पिन अपने सेट किया था. और फिर Correct आप्शन पर click कर देना है.

अब आपको amount को type है, जो अपने सेट किया था. और फिर Correct आप्शन पर click कर देना है.

अब आपको transaction details दिखाया जायेगा. जिसमे आपका मोबाइल नंबर reference code और आपका पिन जो अपने सेट किया था. फिर आपको amount दिखा या जायेगा. यह सभी देखने के बाद आपको yas बटन पर click कर देना है.

इतना करते ही आपका पैसा withdrawal हो जायेगा. तो दोस्तों आप ऐसे bina card ke atm se paise kaise nikale सकते है.

दोस्तों अगर यह post आपको आच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

इस post को पढने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

cardless cash withdrawal

Leave a Reply

error: