irctc registration | csc irctc | csc irctc agent code activation | csc irctc registration kaise kare | irctc agent kaise bane | irctc agent registration hindi | irctc agent registration csc
नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम csc irctc registration करना सीखेंगे. आप irctc agent बन कर आप अच्छी कमाई कर सकते है. और आप जितने चाहे उतने ticket बुक कर सकते है.
irctc agent के आपको दो फायदे है. पहला आप अपने id से जभी tickets बुक करेंगे तो आपको हर एक ticket पर Rs.20/40 रुपए का Commiddion मिलता है. और दूसरा आप Unlimited Tickets बुक कर सकते है. अगर आप अपने normal irctc id से ticket बुक करते है, तो आप एक महीने में मात्र 6 ticket बुक कर सकते है. और agent id से Unlimited Tickets बुक कर सकते है.
ctc agent id kaise le
csc id पर irctc agent बने के लिए पहले आपको csc पोर्टल पर LOGIN कर लेना है. और इसके dashboard पर आ जाना है. और Services पर click कर देना है.
इसके बाद आपको सर्च करना है irctc इतना सर्च करते ही आपके सामने IRCTC Registration का आप्शन आ जाएगा. आपको IRCTC Registration के आप्शन पर click कर दे.
irctc
अब आपके सामने यह page आएगा. अभी आपको irctc agent बने के लिए 1000/- रुपए देने होंगे. irctc agent बने के लिए 1500/- 5000/- रुपए तक देने होते है. पर अभी ऑफर चल रहा है. जिसके करन आपको irctc agent id आपको मात्र 1000/- रुपए में मिल जायेगा. IRCTC Registration के लिए Non Refundable Security Deposit के सामने click कर दे.
csc irctc
इसके बाद आपको proceed पर click कर दे.
इस फॉर्म में आपको सबसे पहले Full Name डाले फिर अपने पिता का नाम डाले. और फिर Date of birth अपना Gander सेलेक्ट करे. और फिर Pan card No डाल दे. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. आप ऐसे मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना है. जिस पर अपने पहले कभी कोई account नही बनाया हो.
अब आपको अपना ईमेल id डालना है. जिसका अपने पहले कभी irctc पर इस्तेमाल नही किया हो. इसके बाद आपको अपने State को सेलेक्ट करना है. फिर District और फिर Pin Code इसके बाद आपको अपना Residence Address डालना है. और फिर अपना Office Address डालना है.
csc irctc agent code activation
अब आपको दो document को अपलोड करना है पहला अपना पैन कार्ड और दूसरा आपको अपने Address का document अपलोड करना है. दोनों document को अपलोड करने के बाद आपको I Agree पर click कर देना है. और फिर Pay & Submit बटन पर click कर देना है.
अब आपको 1000/- रुपए का पेमेंट करना है. जो आप पेमेंट करेंगे वह पेमेंट आपके csc Wallet से कट हो जायेगा. पेमेंट करने के लिए आपको payment के आप्शन पर click कर दे.
अब आपको अपना csc password डालना है. और Validate पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना csc पिन डालना है. और pay पर click कर दे.
अब आपके सामने आपका Payment Summary Report आ जाएगा. इस स्लिप को आपको प्रिंट कर लेना है. और आपको एक हप्ते का इंतजार करना. है.
irctc agent kaise bane
एक हप्ते बाद आपको फी irctc Registration पर आ जाना है.
फिर आपको Find Out Your IRCTC Agent Code पर click कर दे.
IRCTC Agent Code पर click करते ही आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको आपकी csc id दिखेगी. आपको अपने csc id को सबमिट कर देना है. इतना करते ही आपका IRCTC Agent Code मिल जाएगा. अगर आपका request किसी document के कर होता है तो आप अपने document को फिर से अपलोड कर सकते है.
irctc csc agent login password
document को अपलोड करने के लिए आपको irctc Registration पर आ जाना है. और For rejected document reupload पर click कर देना है.
यह से आप अपने Document को फिर से reupload कर सकते है.
अगर आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id को अपडेट करना हो तो इसके लिए आपको Mobile & email update पर click कर देना है.
irctc
यहा पर अपना ईमेल id और मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है.
जैसे आपका registration successful हो जाएगा. तो आपके पास मेल आएगा जिसमे आपका user id और password भेज दिया जायेगा.
irctc
- तो दोस्तों आप इस प्रकार csc पोर्टल में irctc agent registration कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमरा यह post आपको अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
- दोस्तों आप सभी का हमरा यह post पढने के लिए धन्यवाद.
- आपका दिन शुभ रहे.