naya voter id card kaise banaye | voter card kaise banaye | voter card | new voter id card apply online | new voter id card online 2021 | how to apply for new voter id card online
नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल से voter id card बना सकते है. तो चलिए सिखाते है मोबाइल से voter id card कैसे बनाए.
मोबाइल से voter id card बनाने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Voter Helpline App को downlaod कर लेना है.
अगर आपने इस app को पहले से downlaod कर रखा है तो इसे अपडेट कर ले. इस app का लिंक हमने दे रखा है. लिंक कर click करके इस app को downlaod कर सकते है.
app को downlaod करने के लिए click करे. click here
app को downlaod करने के बाद आपको इस app को ओपन कर लेना है. जब आप app ओपन करेंगे तो यह app आपको ऐसा दिखेगा.
इसके बाद आपको I AGREE पर click कर दे. और next पर click कर दे.
naya voter id card kaise banaye
इसके बाद आपको इस page पर लॉग इन कर सकते है नही तो SKIP LOGIN पर click कर दे.
अब आपको FORMS पर click कर देना है.
अब आपको Apply Online (New) पर click कर देना है.
इसके बाद New Voter Registration पर click करेंगे.
इसके बाद आपको अपना full name टाइप करना है. और ok पर click कर देना है.
अब आप Less Start पर click कर दे.
अब आप से पूछा जा रहा है. किया आप वोटर id कार्ड के लिए fast टाइम apply कर रहे है. अगर हा तो yas पर click करे. और next पर click कर दे.
अब आपसे पूछा रहा है. की क्या आप INDIA के रहने वाले है. अगर हा तो fast आप्शन पर click करके next पर click कर दे.
new voter id card apply online
इस page में आपको अपना राज्य को सेलेक्ट कर लेना है. फिर आपको अपना Date of birth को टाइप कर देना है. और फिर आप से पूछा जा रहा है कि आप Date of birth के लिए कोन सा docomment देना चाहते है. अपना docomment को सेलेक्ट करने के बाद आपको docomment को अपलोड कर देना है. और अपना docomment नंबर को डाल देना है. और next पर click कर देना है.
अब आपको इस page में अपना फोटो अपलोड कर देना है. और gender को सेलेक्ट कर लेना है.
इसके बाद आपको अपना नाम टाइप कर देना है. नाम आपको हिंदी और इंग्लिश में टाइप कर देना है.
अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id डालना है. और अगर आपके शारीर में किसी भी तरह का Disabullity है तो सेलेक्ट करेंगे नही तो next पर click कर देंगे.
अब आपको अपने किसी रिश्तेदार का नाम टाइप कर दे. और उसके साथ आपका किया रिश्ता है. वह सेलेक्ट कर ले. और next पर click कर दे.
अब आपको अपना पता डालना है, और आपको निचे आ जाना है.
आपको अपना पता टाइप करने के बाद आपको अपने address का एक proof docomment देना होगा. जिस docomment को आपको अपलोड कर देना है. और docomment नंबर को डाल देना है. और next पर click कर देना है.
voterportal
अब आपको बताना है कि आप इस address पर कब से रह रहे है. आपको calendar से सलेक्ट कर लेना है. और अब आपको अपना नाम डालना है. और place का नाम डालना है. और done पर click कर देना है.
done पर click करते ही आपके सामने आपकी पूरी application आ जाएगी जिसे आपको चेक कर लेना है. और confirm के आप्शन पर click कर देना है.
confirm पर click करते ही आपको Reference id दे दी जाती है. जिसे आपको नोट कर लेना है. एक नए वोटर id कार्ड को बन्ने में तीन महीने का समय लग सकता है. तो आप इस Reference id इसे अपना status को चैक कर सकते है. स्टेटस को चेक करने के लिए आपको होम पर आ जाना है.
voterportal.eci.gov.in
होम पर आने के बाद आपको explore पर click करना है.
explore पर click करते ही आपके सामने manu ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको status for application का आप्शन मिलता है. जिस पर आपको click कर देना है.
इस page पर अपने के बाद आपको Reference id डाल देना है, और applied forms पर click कर दे.
इतना करते ही आपके application का स्टेटस दिखा देगा. अगर आपके application को Accepted कर लिया जायेगा तो आपके घर के पता पर post के जरिए आपके address पर भेज दिया जायेगा.
दोस्तों आगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आप सभी का इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.
आपका दिन शुभ रहे.