बिजली बिल में नाम कैसे बदले-tata power delhi

By MITHLESH KUMAR

Updated on:

योजना book

नमस्ते दोस्तों आज हम इस post में आपके साथ बिजली बिल में नाम कैसे बदले-tata power delhi इसकी जानकरी साझा करेंगे. तो अगर आप अपने बिजली बिल में अपना नाम अपडेट या फिर चेंज करना चाहते थे. तो आप इस post के साथ बने रहे. जिससे आपको अपने बिजली बिल में किसी भी तरह का अपडेट करने में दिक्कत न हो.


यह भी पढ़े: Tata Power-DDL : बिल में अपना मोबाइल नंबर कैसे Upadate करे?

Tata power bill

योजना BOOKइस post में आपको हम delhi tata power के बिजलीबिल में नाम कैसे बदल सकते है, इसकी जानकरी साझा करेंगे. हम आपको इसकी जानकारी स्टेप BY स्टेप देंगे. पहले आपको अपने बिजली बिल में नाम बदलने या फिर अपडेट करने के लिए आपको बिजली दफ्तर जाना परता था. पर अब आपको इसके लिए आपको कही भी जाने जरुरत नही. क्योंकि अब आपको यह सुविधा ऑनलाइन मिल गई है. जिससे आपको कही भी जाने की जरुरत नही परेगी. अब आपको सिर्फ इसके वेबसाइट पर जाना परेगा और आपको customers पर click करे.


यह भी पढ़े: driving licence को reprint कैसे करे-driving licence

 

बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करे Online

फिर आपको कई और आप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको connection related service पर click करना है. इसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा. अब आपको इसमें से LOAD/CATEGORY/NAME CHANGE के आप्शन के निचे apply पर click करना है. पर दोस्तों आपको इसका आवेदन करने से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id को register कर लेना है. पर यह आप ऑनलाइन नही कर सकते है इसके लिए आपको पहले Tata Power customer care number पर कॉल करना होगा. और अपना नंबर और ईमेल id को register करना होगा इसके बाद आप अपने बिजली बिल में नाम ऑनलाइन चेंज कर सकते है.


customer care number 19124 or 1800-208-9124.

फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का page ओपन होगा. अब आपको इस page में आपको स्टेप बताया गया है की आप कैसे ऑफलाइन भी अपना नाम चेंज कर सकते है और आपको ऊपर ही पहला आप्शन मिल जाता है. login करने के लिए तो आपको पहले इस click करना है. अगर आपका account registered नही है तो पहले आपको अपना account registered करना होगा. फिर आपको इस पर login करना है और आप इस पर दो तरह से login कर सकते है एक तो आप otp से और दूसरा password से आप इनमे से किसी भी तरह से login कर सकते है.


customer care number 19124

अब आपको इस पर लॉग इन करने के बाद आपको आपके लास्ट पेमेंट और कुछ पर्सनल डिटेल दिखाया जायेगा तो अब आपको क्या चेंज करना है अपने डिटेल में उसे चुने जैसे की हम अपना नाम चेंज करना चाहते हो तो इसके लिए हम चेंज name को चुनेगे और फिर continue पर click करे.

अब फिर से आप क्या चेंज करना चाहते है उसे चुने फिर एक नया page ओपन होगा तो सेम स्टेप को फिर करे.


इसके बाद आपको न्यू page में details को भरे आपका फ़ास्ट name और लास्ट name भरना जरुरी है.

और आपको चेंज name का फॉर्म download करके उसे भरकर आप उसे scen करले और उसे अपलोड कर दे.

सभी जानकरी को भरने के बाद आपको continue पर click करे.




फिर आपको notification number नंबर दिया जाएगा. जिससे आप अपने स्टेटस को चैक कर सकते है. notification number नंबर प्रिंट या फिर उसे नोट कर ले. दोस्तों गर आपको हमारे इस post से मद्दत मिली हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे दुसरो कि सहायता हो सके. आपका इस   पढने के लिए धन्यवाद.

3 thoughts on “बिजली बिल में नाम कैसे बदले-tata power delhi”

Leave a Reply

error: