Gas subsidy kaise check kare – how to check lpg subsidy status online

By MITHLESH KUMAR

Updated on:

Gas subsidy kaise check kare

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे Gas subsidy को चेक कर सकते है. तो चलिए बिना देरी शुरू करते है. और सिखाते है.




अपने Gas subsidy को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है. my lpg जिसे ही आप यह सर्च करेंगे. तो आपके सामने यह वेबसाइट आ जाएगी. जिसे आपको ओपन कर लेना है.

 

जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो यह वेबसाइट आपको ऐसा दिखेगा. जिसमे आपको hp, inden, bhart gas, तीनो ही कंपनी मिल जाती है. आपका जिस भी Gas Agency का connection है. आप इस वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते है.

आपको अपनी Gas subsidy को चेक करने के लिए आपको अपने Gas कंपनी पर click कर देना है.

how to check lpg subsidy status online

आप जैसे ही अपने gas कंपनी पर click करेंगे तो आपके सामने उस कंपनी का वेबसाइट ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको Give your feedback online का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको click कर देना है.

फिर आपको product में lpg को सेलेक्ट करना है.




इसके बाद आपके सामने यह विंडोज ओपन होगा जिसमे आपको LPG subsidy टाइप करके आपको proceed पर click कर देना है.

जैसे ही आप proceed के आप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको Subsidy Related ( Pahal ) का आप्शन मिलता है. आपको इस आप्शन पर click आर देना है.

अब एके सामने सुब मेनू सामने आएगा. जिसमे आपको Subsidy Not Received fast आप्शन पर click कर देना है.

gas subsidy kaise check kare

अब आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको मोबाइल नंबर भरना है. जो नंबर आपके LPG connection के साथ लिंक है. आप चाहे तो अपने LPG connection id से भी अपना Subsidy चेक कर सकते है. Subsidy चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है. और I’m not a robot के ऑप्शन पर click कर देना है. और साथ ही सबमिट बटन पर click कर देना है.


lpg gas subsidy check online

जैसे ही आप सबमिट बटन पर click करेंगे तो अपक सामने यह page अ जायेगा. इस page में आपको सारी बुकिंग दिखा दी जाती है. की अपने gas की बुकिंग कब की थी. अपने कितना पेमेंट किया है. और आपको कितना Subsidy दिया गया है. और कोन सा Subsidy pending है. और कोनसा successful चूका है. यह सभी आप ऑनलाइन चेक कर सकते है.


आप इस page में यह भी देख सकते है. की आपका Subsidy का पैसे कोन से account में जा रहा है. आदि जानकारी देख सकते है.

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने Indane LPG Subsidy को चेक कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आछी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आ सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: