How to Apply New ATM:Debit Card Through Yono App | Sbi atm card online apply 2021
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में सवगत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे sbi yono app से घर बैठे atm कार्ड का apply कर सकते है.
sbi का atm कार्ड apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने sbi yono app को ओपन कर लेना है. और इस app पर लॉग इन कर लेना है.
लॉग इन करने के बाद आपको यह page एसा दिखेगा. इस page में आपको उपर में तीन लाइन दिखाई देगा. जिस पर आपको click कर देना है.
How to Apply New ATM:Debit Card
इसके बाद आपका सामने इसका मेनू आ जायेगा आपको मेनू में service request का ऑप्शन मिलेगा आपको service request के ऑप्शन पर click कर देना है.
service request पर click करते है. आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको atm debit card का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना profile password डाल कर लॉग इन कर लेना है.
लॉग इन करने के बाद आप इस page पर आजायेंगे आपको इस page में Request New / Replacement ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपके समाने यह page आ जायेगा. इस page में सबसे पहले आपको अपना account सेलेक्ट करना है. अगर आपका एक से आधिक account है तो इसके बाद आप वह नाम टाइप करना है.
Sbi atm card online apply 2021
जो आप अपने atm कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है. इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आप कोनसा कार्ड लेना चाहते है.
अब आपको अपना address सेलेक्ट करना है. आगर आप बैंक में दिए गई address पर नही रहते है. तो आप जिस address पर टाइप कर देना है. और next पर click कर देना है.
next पर click करते है. आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा जायेगा. जिसे आपको इसमें टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका request सबमिट हो जायेगा. और आपको reference number दे दिया जायेगा. जिसे आपको नोट कर लेना है. request सबमिट होने के 15 दिनों के अंदर आपके address पर आपका atm कार्ड भेज दिया जायेगा.
तो दोस्तों आप इस प्रकार sbi yono app से atm कार्ड का apply कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post आच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.