नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम COVID Vaccine के लिए registrations करना सीखेंगे. – COVID Vaccine registrations-how to register COVID Vaccine | Covid vaccine 18+ online registrations start from today Hurry up!
COVID registrations : अगर आप भी 18 साल से ज्यादा उम्र के है. तो आप भी भारत सरकार के द्वारा फ्री दिए जाने वाले COVID Vaccine को लगवा सकते है. जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आप अपने मोबाइल से घर बैठे आवेदन कर सकते है.
COVID registrations करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर ले. और इस Www.clwin.gov.in वेबसाइट को सर्च कर लेना है.
इसके बाद आपके सामने यह page ओपन हो जाएगा. इस page में आपको कितने लोगो को Vaccine लग चुकी है. है. और कितने लोगो ने registrations कर लिया है. और कितने महिलओं ने और परुष से Vaccine लगवा ली है. आदि जानकारी.
आपको Vaccine registrations करने के लिए आपको इस page में निचे आ जाना है. और Register/ Sign In Yourself पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. और Get otp पर click कर देना है. अगर आप किसी और माध्यम से अपना registrations कर सकते है. तो उसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलता है. Aarogyasetu App और Umang App आप इन दोनों App पर जा कर अपना registrations कर सकते है. सबसे आसान तरीका मोबाइल नंबर से करना है. तो जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है. की आप कैसे registrations करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भरना है. और क्या करना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए. otp को भर देना है. यह otp आपके उस नंबर पर आएगा. जो नंबर आप registrations के लिए देंगे. otp भरने के बाद आपको verify पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको सबसे पहले सेलेक्ट करना है. की आप registrations के लिए कोनसा id proof देना चाहते है. जैसे की आप देख सकते है. की यह लिखा हुआ है. Photo Id Proof मतलब की आपको इसे id proof को सेलेक्ट करना है. जिमसे आपकी फोटो लगी हो. हम registrations के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है. तो उसके लिए हम Photo Id Proof में aadhaar कार्ड को सेलेक्ट करना है. और फिर आपको इसके निचे अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है. और फिर आपको बोला जा रहा है. की आपको वह नाम भरना है. जो आपके आधार कार्ड पर लिखा है. नाम भरने के बाद आपको Gender सेलेक्ट करना है. अगर आप परुष है. तो आप मेल सेलेक्ट करेंगे और अगर आप महिला है तो आप female को सेलेक्ट करेंगे. और फिर आपको आधार कार्ड पर जो date of birth टाइप है. उसे भर देना है. और Register पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका details add हो जाएगा. अगर आप एक से आधिक व्यक्ति को add करना चाहते है तो इसके लिए आपको Add more पर click कर देना है. और समे तरीके से फिर इस फॉर्म को भर देना है.
अभी का सरीफ details add हुआ है. अब आपको Schedule बुक करना है. Schedule बुक करने के लिए बस Schedule पर click कर देना है.
इसके बाद आपको Schedule Now पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको अपना एरिया पिन कोड भर देना है. और सर्च पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने COVID Vaccine center का नाम और date आ जायेगा. जो date ग्रीन कलर में है. आप उसी date को COVID Vaccine का टिका ले सकते है. आपको जिस भी date में टिका लेना हो आपको उस date पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको आपके टिका लगने का समय दिखा देगा. आपको Appointment बुक करने के लिए. इस page में आपको confirm पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका Appointment बुक हो जाएगा. आपको download पर click करके इस स्लिप को downlaod कर लेना है. अब आपको इस date को जो टाइम मिला है. आपको उस टाइम पर इस स्लिप को यह फिर आप pdf downlaod करके COVID Vaccine center पर जाना होगा. और अगर आपको किसी भी तरह का बीमारी है. तो आपको उस बीमारी का report कार्ड ले जाना है. अगर नही है तो आपको उस बीमारी के बारे में बता देना है. जिसके बाद आपको टिका लगा दिया जाएगा.