आज के इस post में हम फेसबुक account को डिलीट करना सीखेंगे. अगर आप भी अपना हमेसा के लिए फेसबुक को डिलीट करना चाहते है. तो आप इस post को पूरा पढ़े. facebook account delete kaise kare
facebook account को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक app को ओपन कर लेना है. इसके बाद आपको आपके सीधे हाथ में ऊपर तिन लाइन दिखाई देगा. आपको उस तिन लाइन के ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने इसका मेनू ओपन हो जायेगा. आपको इसके मेनू में निचे की ओर आ जाना है. निच आने के बाद आपको Settings & Privacy का ऑप्शन मिलेगा. आपको Settings & Privacy के ऑप्शन पर click कर देना है.
Settings & Privacy के ऑप्शन पर जैसे ही click करेंगे. तो आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको फिर निचे आ जाना है. जैसे ही आप निचे आयेंगे तो आपके सामने Account Ownership and Control का ऑप्शन आएगा आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको Deactivation and Deletion का ऑप्शन मिलेगा. आपको आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको दो ऑप्शन मिलता है. पहला Deactivate Account और दूसरा delete Account अगर आप अपने account को हमेसा के लिए नही डिलीट करना चाहते है. कुछ समय के लिए डिलीट करना चाहते है. तो उसके लिए आपको Deactivate Account को ही सेलेक्ट करना है. और अगर आप अपने account को हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते है. तो उसके लिए आपको Delete Account को सेलेक्ट करना है.
और इसके बाद आपको Continue to Account Deletion पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको निचे आ जाना है. और निचे आने के बाद आपको Delete Account का ऑप्शन मिलेगा. आपको Delete Account के ऑप्शन पर click कर देना है.
facebook account delete
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको अपने फेसबुक account का password भर देना है. और Continue पर click कर देना है.
फिर आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको Delete Account का ऑप्शन मिलेगा. आपको Delete Account पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका फेसबुक account डिलीट हो जायेगा. अब आपको अगले 30 दिनों तक अपने फेसबुक account को लॉग इन नही करना है. अगर आप अगले 30 दिनों में कभी भी अपने फेसबुक account को लॉग इन कर लेते है तो आपका फेसबुक account डिलीट नही होगा. और फिर आपको अपने account को डिलीट करने के लिए यह ही स्टेप को फॉलो करना होगा.
अज आप अपने फेसबुक account को डिलीट करते है. तो आपको साफ साफ बताया जाता है. की अब आपको अगले 30 दिनों तक अपने फेसबुक account को लॉग इन नही करना है. नही तो आपका अनुरुद्ध कैंसिल हो जायेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारे इस post की जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे साथ ही आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.