नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में आप सभी का स्वागत है आज हम आपकों One Nation One Health Card क्या है. इसकी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते है.
जल्द ही भारत सरकार One Nation One Health Card लेन जा रही है. जिका एलान प्रधान मंत्री द्वारा 15 अगस्त कर सकती है. इस योजना के अंतरगत सभी भारत के नागरिको का एक Health Card बनाया जायेगा. जिसमे सभी कार्ड का एक उनिक id दिया जायेगा. जब भी आप किसी भी हॉस्पिटल में इलाज के लिए जायेंगे तो आपकी एंट्री उसी हेल्थ कार्ड पर की जाएगी. और अगर आप किसी और हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाते है तो आपको किसी भी प्रकार की पेपर वर्क करने की जानकारी नही होगी. क्योंकि आप चाहे तो आपकी सारी जानकारी आपके Health Card से लेली जाएगी जिससे उस हॉस्पिटल को पता आशानी से चल जायेगा की आपको इसे पहले किया treatment दिया गया है और आपको कोन सी दवाई दी गई है. जिससे आपका इलाज आच्छे से किया जा सके.
Health Card क्या है
इस योजना के तहत सभी लोगो का Health Card बनाया जाना है. इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगो को मिलने वाला है जो पहले से ही आयुष्मान भारत का लाभ ले रहे है. हम आपको बता दे की आयुष्मान भारत योजना को वर्तमान में चलाया जा रहा है. और इस योजना के अंतरगत 55 करोर लोगो को लाभ देना है. पर वर्तमान में अभी इस योजना का लाभ 12 करोर लोग ले रहे है. और अभी बचे हुए लोग अपना registration करा सकते है इस योजना के अंतरगत सरकार आपको हर साल पाच लाख रुपए की हायता देती है. जिसे आप सरकारी हॉस्पिटल या फिर Private hospital में अपना इलाज करा सकते है.
One Nation One Health Card जैसे ही लागु होगी तो हम आपको आपके साथ इसे जुरी सारी जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे.
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
1 thought on “One Nation One Health Card क्या है – Health Card”