How to Change Photo in Voter id | How to Change Photo in Voter ID | voter card me photo kaise change kare | how to change voter id photo | voter card me photo kaise change kare | Voter Card
क्या आपके voter id card में फोटो सही नही है. यहा फिर आपका फोटो बहुत पुराना है. तो ऐसे में आप अपने वोटर id कार्ड में फोटो कैसे बदलेंगे. नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम अपने वोटर कार्ड में अपना फोटो चेंज करना सीखेंगे.
अपने VOTER id card में फोटो को चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने play store को ओपन कर लेना है. और सर्च करना है. Voter Helpline जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने यह app आ जायेगा यह app Election Commission of india का है. हम इसी app की मद्दत दे अपने voter id card में फोटो चेंज करेंगे.
How to Change Photo in Voter id
जब आप app को ओपन करेंगे तो आपके सामने Disclamer आएगा. आपको Disclamer के निचे i agree का ऑप्शन मिलता है. आपको i agree बॉक्स पर click कर देना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. अगर अपने इस पर account नही बना रखा है तो आप यहा अपने मोबाइल नंबर से अपना account बना सकते है. अगर आपका account पहले से बना है. तो आपको लॉग इन पर click करके लॉग इन कर लेना है. आप चाहे तो skip login पर click करके इसे skip कर सकते है.
जब आप इस app को ओपन करेंगे तो आपको इस app में पहला ऑप्शन form का मिलता है. आपको इस पहले ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जायेंगे आपको इस page में Correction of entries (Form 8) का ऑप्शन मिलता है. आपको Correction of entries (Form 8) पर click कर देना है.
इसके बाद name टाइप करने के ऑप्शन आता है. आपको इसमें अपना नाम टाइप कर देना है. और ok पर click कर देना है.
इसके बाद आपको Lat’s Start पर click कर देना है.
अब आपसे पूछा जा रहा क्या आपके पास voter id कार्ड नंबर है. अगर है तो yas पर click कर दे नही तो no पर click कर दे.
अगर आपके पास voter id कार्ड नंबर है तो yas पर click कर दे. और next पर click कर दे.
अब आपको अपना वोटर id कार्ड नंबर भर देना है. और fitch details पर click कर देना है. और proceed के ऑप्शन पर click कर देना है.
How to Change Photo in Voter ID
इतना करते ही आपके सामने आपकी वोटर id कार्ड की सारी जानकारी आ जाती है. आपको यहा next ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जायेंगे इस page पर आपको सेलेक्ट करना है. की आपको क्या-क्या चेंज करना है. जैसे की हम My Photograph को सेलेक्ट कर लेना है. अगर आप और कोई शुधार करना चाहते है. तो उसे भी सेलेक्ट कर ले. और इसके बाद next पर click कर दे.
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. आप कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकते है. जो आपके पास हो. फिर आपको फोटो अपलोड करना है. फोटो अपलोड करने के लिए आपको Upload Picture पर click कर देना है.
अब आपको इस app को सभी तरह का परमिशन दे देना है.
आपको यहा फोटो अपलोड करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाता है. अगर अपने पहले से ही अपने मोबाइल में फोटो रखा हुआ है तो उसके लिए आपको photo के ऑप्शन पर click कर देना है.
फोटो को अपलोड करने के बाद आपको next के ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आपको अपना नाम टाइप कर देना है. और अपने जिले या राज्य का नाम टाइप कर देना है. और done पर click कर देना है.
done पर click करते ही आपके सामने आपके द्वारा भरा गया है. वह सभी जानकारी दिखाया जा रहा है. अगर आपको लगता है. की आपके द्वारा दी गई जानकारी है तो क्रोश पर click कर दे. अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आप confirm पर click कर दे.
इतना करते ही आपका application सबमिट हो जायेगा. और आपको Reference id दे दिया जाता है. आपको उस Reference id को नोट कर लेना है. अगर आप अपने वोटर कार्ड के स्टेटस को चेक करना चाहते है. तो उसके लिए आपको इस app को होम page पर आ जाना है.
होम page पर आने के बाद आपको निचे तिन लाइन दिखेगा. आपको उस तिन लाइन पर click कर देना है.
इसके बाद Status Of Application पर click कर दे.
इसके बाद आपको इस बॉक्स में अपना Reference id भर देना है. और track status पर click कर देना है.
इतना करते ही आपके वोटर id कार्ड का स्टेटस आपके सामने आ जाएगी.
voter card me photo kaise change kare
दोस्तों आप इस तरह से अपने पुराने वोटर id कार्ड में अपने फोटो को बदल सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आप सभीका हमारे इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
#voterhelpline