aadhar card me address kaise change kare online
नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम अपने Aadhar Card में Online अपना address चेंज करना सीखेंगे. – aadhar card me address kaise change kare online
Aadhar Card में पता बदले के लिए आपको सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट Uidai.gov.in पर आ जाना है.
इसके बाद आपको My Aadhaar पर click कर देना है. फिर आपको Update your address online पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. आपको इस page में Proceed to address online पर click कर देना है.
aadhaar card
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है. और जो कैप्चा भर देना है. और Send Otp पर click कर देना है.
इसके बाद आपको otp को भर देना है. और लॉग इन पर click कर देना है.
अब आपको Update aadress via address Proof पर click कर देना है.
इसके बाद आपको Allow Uidai to do local language translation of your address पर click कर देना है.
फिर आपको अपना पता टाइप कर देना है.
address में आपको Care of में अपने पिता या पति का नाम भरना है. House / Building / aparment में अपना मकान नंबर या अपने बिल्डिंग name को टाइप करना है.
इसके बाद आपको पिन कोड भरना है, Village / Town / City का नाम टाइप करना है. और फिर Post Office का नाम टाइप करना है.
इसके बाद आपको District, State को सेलेक्ट करना है. और Preview पर click कर देना है.
इसके बाद आपने जो address भरा है. वह आपके सामने आ जायेगा. और इसके बाद I here by confirm पर click कर देना है. और सबमिट पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आजंगे इस page में आपको Document पर click कर देना है. और आपको वह Document सेलेक्ट करना है. जो Document देना चाहते है. और इसके बाद Upload Document पर click कर देना है. आप जो Document अपलोड करेंगे. तो 2 MB का होना चाहिए. Document अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर click कर देना है.
इतना करते ही अपना application completed successfully का massege आ जायेगा.
अब आपके सामने आपका अपडेट स्लिप मिल जाता है. जिसे आपको download कर लेना है.
दोस्तों आप इस प्रकार अपने आधार कार्ड में अपना address बदल सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आप सभीका इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.