how to register on income tax site
नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे income tax account बना सकते है.
income tax account बनाने के लिए आपको इसके वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर आ जाना है.
इसके बाद आपको Register Your self पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जांयेंगे. इस page में आपको अपना Pan card नंबर surename, middle name, first name,और date of birth, residential status भर देना है. आपको वही date of birth भरना है. आपके आधार कार्ड पर है. इसके बाद continue पर click कर देना है.
how to register efiling income tax in hindi
अब आपको इस page में अपना Passwordसेट करना है. फिर उसे password को confirm करना है. इसके बाद आपको दो secret question सेलेक्ट करना होगा. पहला primary secret question, और primary secret का Answer देना होगा. फिर उसी तरह seconary secret question को सेलेक्ट करना होगा. और seconadry secret question का Answer देना होगा. यह secret question आपसे जब पूछा जायगा जब आप अपना password भूल जाते है.
इसके बाद आपको Primary Mobile Number, भरना है. और आपको बताना है. की यह Primary Mobile Number किस से belongs करता है. फिर इसी तरह आपको secondry mobile number को भरना है, और सेलेक्ट करना है. secondry mobile number belongs to और फिर Primary email id भरे Primary email id belongs to को सेलेक्ट करे. secondry Primary email id को भी सैम तरीके से भरना है. secondry Primary email id belongs to को सेलेक्ट करना है.
अब आपको अपना address भरना है. और continue पर click कर देना है.
इसके बाद आपको confirm पर click कर देना है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id पर otp आएगा. आपको उपर वाले बॉक्स में वह otp भरना है. जो आपके ईमेल id पर आया है. और दुसरे बॉक्स में वह otp भरना है. जो आपके मोबाइल नंबर पर आया है.
जब आप अपने ईमेल को ओपन करेंगे तो आपके सामने ईमेल को ओपन कर लेना है. और उसमे जो otp आया है. उसे copy कर लेना है.
और इस बॉक्स में भर देना है. और continue पर click कर दे.
इतना करते ही आपका account बन जायेगा. आप अपने account में लॉग इन करने के लिए user id में अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे. और password में जो अपने password सेट किया है.
how to register efiling income tax in hindi – income tax account kaise banaye | tds kaise check kare
दोस्तों आप इस प्रकार से अपना account बना सकते है. इनकम टेक्स की वेबसाइट पर. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post आच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आप सभीका हमारे इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद. आपका दिन शुभ रहे.