नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम Google pay account बनाना सीखेंगे. Google pay account kaise banaye 2021
Google account kaise banaye
Google pay account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google pay app को downlaod करना होगा. app का लिंक आपको निचे मिल जाएगा. जिस पर click करके आप app को downlaod कर सकते है.
app downlaod लिंक : Google pay App
Google pay app को download करने के बाद आपको app को ओपन कर लेना है. जैसे ही आप app को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. आपको वही मोबाइल नंबर डालना है. जो आपके बैंक account से लिंक है.
इसके बाद आपके नंबर पर otp आएगा. जिसे आपको इसमे enter कर देना है.
इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आप कोन सा लॉक यूज़ करना चाहते है. आपको स्क्रीन लॉक और पिन लॉक दोनों ही ऑप्शन मिलता है. जैसे की आगर आप स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करना चाहते है. तो स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करेंगे. और continue पर click कर देंगे.
इतना करते ही आपका Google pay account बन जायेगा.
अब आपको बैंक account को add करना होगा. अगर आपको बैंक account add करने का बटन नही दिखे तो आप बैंक account को add करने के लिए View Account Balance पर click कर दे.
इसके बाद Add bank account पर click कर दे.
इसके बाद आपके सामने सभी बैंक का लिस्ट आ जाएगा. आपको अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना है.
इसके बाद आप से पूछ रहा है. की आपका कोन सा सिम आपके बैंक account से लिंक है. आपको उस सिम को सेलेक्ट कर लेना है. जो आपके बैंक से लिंक है. और continue पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह ऑप्शन आएगा आपको continue ऑप्शन पर click कर देना है.
इतना करने के बाद आपके सामने यह page आएगा. आपको इस में अपने atm कार्ड के लास्ट 6 digit कोड डालना है. और साथ ही expiry date डालना है. expiry date आपके atm कार्ड पर लिखा होता है. जैसे ही आप यह सभी जानकारी भर देंगे. तो आपको continue पर click कर देना है. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक के तरफ से otp आएगा. आपको उस otp को भर देना है. और अपने मर्जी से कोई भी 6 अंको का पिन सेट कर लेना है. पिन सेट करते ही आपका Google Pay account बन जाएगा. अब आप सभी तरह का लेन देन कर सकते है. अगर आपको अपना बैंक account का बैलेंस चेक करना हो तो उसके लिए आपको इसके होम page पर आ जाना है.
Google pay account kaise banaye
होम page पर आने के बाद आपको View Account Balance पर click कर देना है.
इसके बाद आपको आपका upi पिन डालने के लिए कहा जाएगा आपको अपना upi पिन डाल देना है.
आप जैसे upi पिन डालेंगे तो आपके बैंक account में जितना भी बैलेंस होगा, वह शो हो जाएगा.
अगर आप रिचार्ज या फिर बिल pay करना चाहते है. तो उसके लिए आपको New Payment पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट, और अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते है. या फिर किसी account में पैसे tranfar करना चाहते है. यह सभी यहा से कर सकते है.
दोस्तों आप इस प्रकार से अपना Google pay account बना सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों कर साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
Google pay account kaise banaye | Google pay account kaise banaye 2021 | Google pay Account