नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे Mobikwik Account बना सकते है. Mobikwik Account Kaise Banaye
mobikwik account kaise banaye
Mobikwik Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Mobikwik app को downlaod करना होगा. इसका लिंक हम आपको निचे देंगे. आप उस लिंक पर click करके इस App को downlaod कर सकते है.
downlaod लिंक : Mobikwik App
Mobikwik app को downlaod करने के बाद इस app को ओपन कर लेना है. जैसे ही आप app को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. आपको इस page में अपना मोबाइल नंबर डालना है. पर आपको ध्यान रहे. आप को वही नंबर डालना है. जो आपके बैंक account से लिंक है. फिर इकसे terms and condition को i agree करना है. और Get OTP पर click कर देना है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा. आपको उस otp को इसमें enter कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. जिसमे आपको बैंक account लिंक करने के लिए कहा जायेगा. यहा आपको सभी बैंक का लिस्ट में नाम मिल जाता है. आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है. जिसमे आपका खाता है. बस आपको उस बैंक के ऑप्शन पर click कर देना है.
mobikwik me account kaise banaye
जैसे आपने अपने बैंक पर click करेंगे तो आपके सामने यह page आ जायेगा. अगर अपने कभी अपना upi पिन नही बनाया होगा तो आपके सामने यह ऑप्शन आएगा. इस page में आपको अपने atm कार्ड के लास्ट 6 अंक डालने होंगे. इसके बाद आपको atm कार्ड पर लिखे Expiry date को भर देना है. और continue पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. आपको इस page में सबसे पहले otp enter करना होगा. otp बैंक की तरफ से भेजा गया है. जब आप otp को enter कर देंगे. तो फिर आपको कोई भी 6 अंको का पिन सेट कर लेना है.
इसके बाद फिर आपको उस 6 अंको के पिन को सेट कर लेना है.
इसके बाद आपके सामने Your upi setup si complete का massege आ जायेगा. अब आपका upi id बन चूका है. और आपका बैंक account successful हो जायेगा.
इसके बाद आपके सामने यह कुछ permission मांगेगा आपको सभी permission को ALLOW कर देना है.
इसके बाद आपको अपना ईमेल id को सेलेक्ट करना है. और continue पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका account तयार हो जाएगा. आप इस app के माध्यम से सभी तरह के रिचार्ज, बिल पेमेंट, money tranfar, बैंक tranfar, ऑनलाइन पेमेंट आदि सभी प्रकार कर पेमेंट पर सकते है. आप Mobikwik account का kyc कैसे कर सकते है. इसके लिए हम जल्दी ही एक नया post लाएंगे. जिसमे हम आपको अपने Mobikwik account का full kyc करना सिखाएंगे.
Mobikwik New Account Kaise Banaye.How To Create New Mobikwik Account 2021.Full Guide in Hindi.
दोस्तों आप इस प्रकार से Mobikwik पर एक नया account बना सकते है. दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.