नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम bharatpe app पर अपना account बनाना सीखेंगे. bharatpe merchant account kaise Banaye – bharatpe app
Bharatpe account kaise Banaye||bharatpe merchant account kaise Banaye
bharatpe merchant account बनाने के लिए सबसे पहले आपको bharatpe merchant app को downlaod कर लेना है. इस app का लिंक आपको निचे मिल जायेगा. आपको लिंक पर click करके इस bharatpe merchant app को downlaod कर लेना है.
downlaod लिंक : bharatpe merchant app
bharatpe merchant app को downlaod करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है. जैसे ही आप इस app को ओपन करेंगे तो आपके सामने नंबर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. अगर आपको किसी और नंबर पर अपना account बना हो तो आप None of the above पर click कर देना है. और अपना वह नंबर टाइप कर देना है. जिसे आप account बनाना चाहते है. और फिर आपके सामने allow करने का ऑप्शन मिलता है. आपको allow के ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको फिर ok बटन पर click कर देना है, और confirm कर देना है.
Bharatpe account kaise Banaye
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा जिसे आपको इसमे enter कर देना है. enter करने के बाद आपको ok पर click कर देना है.
अब आपको बैंक account को लिंक करना है. account लिंक करने के लिए आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है. जिसमे आपका account है. आपको सीधे उस बैंक पर click कर देना है. अगर लिस्ट में आपके बैंक का नाम शो नही हो रहा हो तो आपको more बैंक पर click कर देना है. जैसे ही आप more बैंक पर click करेंगे तो आपके सामने बाकि सभी बैंक के नाम आ जाएंगे. आपको उस लिस्ट में से बैंक को सेलेक्ट कर लेना है.
इसके बाद आपको अपने बैंक account का नंबर और ifsc कोड दोनों ही भरना है. ifsc code पर click करके ifsc code भर देना है. और account नंबर पर click करके account नंबर भर देना है. इसके बाद आपको ok पर click कर देना है. फिर आपके सामने confirm account नंबर का ऑप्शन आएगा. आपको उसमे फिर से अपना account नंबर enter कर देना है. और फिर आपको फिर से ok पर click कर देना है.
अब आपके सामने आपके account की जानकारी आ जाएगी आपको निचे में अपने business name को टाइप करना है. और फिर category को select करना है. और terms and condition पर click कर देना है. और confirm पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे आपको इस page में अपना पूरा पता भर देना है. और फिर confirm पर click कर देना है.
इसके बाद आपको एक मेल मिल जाता है. की आपका account successful बन चूका है. अब आपको बस ok बटन पर click कर देना है. जैसे ही आप ok बटन पर click करेंगे तो आप होम page पर आ जायेंगे. अब आपका bharatpe merchant account बन चूका है. अब आप किसी से भी पेमेंट ले सकते है. और साथ ही किसी भी नंबर का रिचार्ज, बिल पेमेंट, आदि काम कर सकते है.
#Bharatpe
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी को अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और दोस्तों आप सभीका हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.