नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम tata power में बिजली मीटर का ऑनलाइन apply कैसे कर सकते है. tata power बिजली का मीटर कैसे अप्लाई करे
tata power में बिजली मीटर का apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट www.tatapower-ddl.com पर आ जाना है. आप लिंक पर click करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है.
इसके बाद आपको इसके वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
इसके बाद आपको Apply For New Connection पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको बताया जायेगा. की आपको नए बिजली Connection का apply करने के लिए आपको क्या-क्या documents लगेंगे. आपको इस page में सभी documents का नाम मिल जाता है, जिसका आप नए Connection के लिए यूज़ कर सकते है.
इसके बाद आपको इस page में निचे आ जाना है. और Iread & accept the terms & condition पर click करके Click Here to continue पर click कर दे.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपसे पूछा जाएगा. की आप connection कितने किलो वाट का लेना चाहते है. जैसे की हम 1 kw से 100 kw का आवेदन करना चाहते है. तो उसके लिए आपको Apply connection for 1 kw to 100 kw पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको सबसे पहले Category applied (rate category) को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा इसके आपको Domestic सेलेक्ट करना है. अगर आपको अगर में मीटर लगवाना होतो तभी आपको Domestic सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको Accomodation type पूछा जाएगा आपको इसमें Owned को सेलेक्ट करना है. फिर आपको sanctioned load(kw) सेलेक्ट करना होगा. इसमें आपको 2 और sanctioned load(KVA) में 2 को सेलेक्ट करना है. फिर आपसे पूछा जाएगा. की आप METER TYPE single phase three phase मतलब की आप जो मीटर का connection देना चाहते है. वह आप single phase में लेना चाहते है. या फिर three phase में लेना चाहते है.
अब आपको New connection type में Permanent connection को सेलेक्ट कर लेना है. और Classification में आपको Private सेलेक्ट करना है. फिर आपको meter connection type में post paid को सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको WLCB/Earthing/internal wiring installed में yas को सेलेक्ट करना है. और फिर continue पर click कर देना है.
इसके बाद आपको First Name, Middel Name, Last Name को भर देना है.
अब आपको निचे आ जाना है. और RelTIONSHIP को सेलेक्ट करना है. की आपके जी id proof देने वाले है. उसमे किसका का नाम है. जैसे की माता पिता, पति और इसके बाद RelTIONSHIP NAME को टाइप करना है. और फिर Date of birth को सेलेक्ट करना है. और Gender को सेलेक्ट करना होगा. और फिर Mobile no. टाइप करना होगा.
अब आपको अपना ईमेल id डाल देना है. और Occupation में Private Secteor Emp को सेलेक्ट करना है. और continue पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको अपना address भर देना है. और आप एक बात का ध्यान रखे की आपको जिस बॉक्स के साथ रेड स्टार का मार्क दिखे. आपको उन सभी बॉक्स को भर देना है.
और इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और और continue पर click कर देना है.
अब आपको कहा जा रहा है, की आप अपने घर के पास के पोल का नंबर भर दे. पोल नंबर पोल पर ही लिखा होता है. आप चाहे तो अपने घर के पास के किसी भी परोसी का ca नंबर दे सकते है. इस जानकारी से आप के लोकेशन का आसानी से पता किया जा सकता है.
इसके बाद आपको अपना एक फोटो और Signature को अपलोड करना है. आपको फोटो और Signature की फाइल की साइज़ में अपलोड करना है. वह भी लिखा हुआ है. आप दोनों को अपलोड करने के बाद continue पर click कर दे.
इसके बाद आपको अपना id proof और Ownership proof को अपलोड कर देना है.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका application सबमिट हो जायेगा. अब आपको Registered vide notification no. को नोट कर लेना है. और आपने जो फॉर्म भरा है. उसे भी save कर लेंगे.
तो दोस्तों आप इस तरह से नए बिजली मीटर connection ला आवेदन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोअत अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आप सभीका हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.