नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम Amazon train ticket बुक करना सीखेंगे. तो चलिए सीखते है. Amazon Se train ticket Kaise Book Kare
amazon app से train ticket बुक करने के लिए आपको सबसे पहले amazon app को downlaod कर लेना है. और फिर उस पर account बना लेना है. आप amazon पर account कैसे बना सकते है. उसकी जानकारी हमने पहले ही दे राखी है. जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा. उस लिंक पर click करके सिख सकते है. की आप amazon पर account कैसे बना सकते है.
यह भी पढ़े: amazon पर account कैसे बनाए?
amazon से train ticket बुक करने के लिए आपको amazon app को ओपन कर लेना है. और इसके मेनू को ओपन कर लेना है.
इसके बाद आपको amazon pay के ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Trains का एक ऑप्शन मिलता है. आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आने के बाद आपको first ऑप्शन में आपको जिस स्टेशन से जाना हो उसका नाम टाइप कर देना है. और सेकेंड ऑप्शन में आपको जिस स्टेशन पर जाना हो उसका नाम भर देना है. फिर आता है. Departure Date में आपको उस date को सेलेक्ट करना है. जिस date को आपको जाना हो. और उसके बाद आपको Find Trains पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे.
इस page में आपको आपके लेफ्ट साइड में ट्रेन्स की चलने का समय दिखाया जाता है. और आपके right side में train का पहुचने का समय दिखाया जाता है.
और अगर आपको train कितने दिन चलता है. वह आपको सेंटर में दिखेगा.
अब आपको पता कैसे चलेगा की किस train में कितनी सीट Available है. अगर किसी train में सीट Available होगा तो उस train के नाम के निचे. green कलर में सीट की संख्या लिखी होगी.
अगर आप अपने ट्रेवल के किसी भी तरह का बदलाव करना होतो उसके लिए आपको पेसील के आइकन पर click कर देना है.
अब अगर आप train में ticket बुक करना चाहते है. तो उस के लिए आपको Check Latest Avallabillity पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपने जर्नी के बारे में दिखायेगा. की आप कोन से स्टेशन से कोन से स्टेशन तक train जाएगी. आपको अब पproceed बटन पर click कर देना है.
अब आपके सामने train के सीट की Avallabillity दिखा देगी आपको जिस date को भी ticket बुक करना हो आपको उस date पर click कर देना है. और proceed बटन पर click कर देना है. अगर आपको किसी और कोटा में सीट की Avallabillity को चेक करना है. तो उसके लिए आपको ऊपर General Sr. CITIZEN Ladies सेलेक्ट कर लेना है. आपको जिस भी कोटा में सीट बुक करना हो आपको उस पर click कर देना है. उसके बाद आपको इस कोच में सीट चाहिए उसको सेलेक्ट कर लेना है. जैसे की 2S CC 2A 1A, sleeper आदि.
proceed के ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको irctc user id माँगा जाएगा. आप एक नया user id कैसे बना सकते है. उसके लिए आपको निचे post का लिंक मिल जाएगा. जिसे पढ़ कर आप एक नया irctc account बना सकते है. irctc user id डालने के बाद आपको proceed पर click कर देना है.
इसे भी पढ़े : irctc user id कैसे बनाए?
इसके बाद आपको passenger details add करने के लिए आपको Traveller details सेक्शन पर आ जाना है. और add new traveller (5+ years) पर click कर देना है.
इसके बाद आपको passenger details को भरना है. passenger details में आपको सबसे पहले passenger का full name टाइप कर देना है. और Gender सेलेक्ट करना है. और फिर age डालना है. और Nationality में आपको इंडिया को सेलेक्ट करना है. और add Traveller पर click कर देना है.
अगर आप और भी passenger details को add करना चाहते है उसके लिए आपको फिर से add new traveller (5+ years) पर click करके सेम त्तरीके से passenger details को add कर लेना है. और अगर आपके साथ कोई भी 4 साल से काम का बचा हो तो उसके details को add करने के लिए आपको Add new Child (0-4 Years) पर click करके उसके details को add कर लेना है.
इसके बाद आप Contact Details सेक्शन पर आ जाएंगे. इस सेक्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल id अपना पता जहा आपको जाना हो. भर देना है.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और निचे आने के बाद आपको अपने इलाके का pincode भर देना है. और आपको अगर irctc का travel insurance लेना चाहते है. तो उसके लिए आपको travel insurance बॉक्स पर click कर देना है. और इसके Terms and conditions को accept कर लेना है. और proceed to review पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अगर अपना irctc का password याद है. तो आपको I remember my password पर click कर देना है. और अगर आप अपना password भूल गए है. तो उसके लिए आपको Reset My Password पर click कर देना है. हमे अपना password याद है तो हम I remember my password पर click कर देंगे.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको आपके TARVELS की सारी जानकारी आ जाएगी.
इसके बाद आपको इस page में निचे आ जाना है. निचे आपको आपके ticket के total FARE की जानकारी दी गई है. आपको ticket बुक करने के लिए आपको proceed to payment पर click कर देना है.
इसके बाद आपको पेमेंट करना है. आप जिसे भी पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लेना है. और pay now पर click कर देना है. और इसका पेमेंट कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको अपना user id और password डालना है. और कैप्चा भर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
सबमिट बटन पर click करते ही आपके सामने आपका pnr नंबर आ जाएगा. इस page में आपको आपके ticket की जानकारी दिखा दी जाती है. अपने ticket को देखने के लिए View Booking Details पर click कर देना है.
अब आपके सामने आपके ticket की full जानकारी आ जाएगी. आपको निचे ticket को कैंसिल करें का भी ऑप्शन मिल जाता है.
तो दोस्तों आप इस प्रकार से amazon पर ticket बुक पर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आछी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आप सभी का हमारे इस post को पढ़ें के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.