नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में हम IAS Full Form के बारे और उसे जुडी जानकारी जैसे की IAS क्या है, IAS अधिकारी कैसे बन सकते है., IAS अधिकारियों के कार्य क्या-क्या होते है., IAS अधिकारी को एक महीने की sellry कितनी मिलती है., आदि जानकरी को जानेगे.
IAS Full Form क्या है?
भारत में IAS अधिकारी का पद एक काफ़ी बड़ा पद होता है. पर बहुत सरे लोगो को IAS पद का फुल फॉर्म भी पता नही होता है. IAS का फुल फॉर्म है. (Indian Administrative Service) जिसे आप हिंदी में (भारतीय प्रशासनिक सेवा) कह सकते है.
IAS क्या है?
भारत में तीन अखिल भारतीय सेवा. जिसमे से के सेवा IAS अधिकारी का होता है. हम आपको अखिल भारतीय सेवाओ के नाम बता देते है. पहला IAS (Indian Administrative Service) दूसरा IPS (Indian police service) तीसरा IFoS (Indian Forest Service) यह तीनो Service अखिल भारतीय सेवाए है. और IAS (Indian Administrative Service) इन्ही सेवाओ में से एक है.
IAS अधिकारी कैसे बनें?
आपको IAS अधिकारी बने के लिए क्या क्या करना होगा. इस टॉपिक में हम IAS बने के लिए आपके Qualification, कितनी होनी चाहिए, आपकी Age Criteria क्या है?, होनी चाहिए?, Exam फॉर्म कब भर सकते है?, Exam के कितने स्टेज होते है?, आप कितिनी बार aatempt दे सकते है., सिलेबस क्या है? आदि जानकारी इन सभी को कवर करेंगे.
Qualification, कितनी होनी चाहिए?
अगर आप सिर्फ ग्रेजुएशन पास है. और अगर आप ने किसी भी सब्जेक्ट से मिनिमम मार्क्स से ग्रेजुएशन को पास किया है. और अगर आपका ग्रेजुएशन लास्ट इयर या फिर लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट है तो भी आप AIS का फॉर्म भर सकते है. और आगर आपने Ba, B.com, Bsc, BBA, Bac, engineering, Medical में से किसी भी कोर्स का डिग्री प्राप्त कर राखी है. तो आप Upsc का exam देने के लिए Eligibal है.
सुकन्या समृद्धि योजना में नया नियम 2021 | Sukanya Samriddhi Yojana 2021
Age Criteria क्या है?
अगर आप General category से आते है तो आपको आवेदन करने के लिए आपकी age कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 32 साल होनी चाहिए., और अगर आप OBC category से आते है तो आपको आवेदन करने के लिए आपकी age कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए., और अगर आप SC/ST category से आते है तो आपको आवेदन करने के लिए आपकी age कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 37 साल होनी चाहिए.
आप कितिनी बार aatempt दे सकते है?
अगर आप General category Candidates है तो आपको 6 बार Attempts (Up TO 32 Years) का मोका मिलता है. और अगर आप SC/ST category Candidates है. तो आपको No Limits मतलब की आप अपने (Up TO 37 Years) में जितनी बार भी कोशिस करना चाहते है वह आप कर सकते है., अगर आप OBC category Candidates है, तो आपको अपने (Up TO 32 Years) में 9 बार Attempts करने का मोका दिया जाएगा., अगर आप Jummu And Kashmir से है. तो आप अपने Up To the Age Limit में कोशिस कर सकते है.
Exam के कितने स्टेज होते है?
IAS अधिकारी बने के लिए आपको तिन तरह के Exam देना होता है. पहला Preliminary, दूसरा Mains, तीसरा Interview अगर आप इन तीनो exam को पास कर लेते है तो आप IAS अधिकारी बन सकते है. Preliminary EXAM में आपको दो बार Exam देना होता है. आपका पहला Exam General Studies का होता है. यह Exam 200 नुम्बेरो का होता है. इस Exam में आपसे 100 Question पूछे जाते है. आपका दूसरा exam CSAT का होता है. यह exam भी 200 नुम्बेरो का होता है. इस exam में आप टोटल 80 Question पूछे जाते है. आप इस तोनो ही exam को हिंदी या फिर इंगलिश में दे सकते है आपको जिस भी भाषा में exam देना हो आप दे सकते है.
Syllabus क्या है?
UPSC 1 Paper Syllabus – 200 Marks
Current events of national and international importance
History of india and indian National Movement
India & world Geography-physical, social, econimic, geography of india & the world.
Indian polity and governance-constitution, political system, panchayti raj, public policy, rights issues, etc.
Economic & social development sustainable development, poverty, inclusion, demographics, cocial sector initiatives,etc.
General issues on enviromental ecology, Bio-diversity & climate change – thate do not require subject specialization.
General Science
UPSC के पहले पेपर में आपसे इन सभी Syllabus में से किसी भी Syllabus में से कोई भी Question पूछा जा सकते है. यह UPSC का फ़ास्ट exam के Syllabus है. जोकि 200 अंको का होता है.
UPSC 2 Paper Syllabus – 200 Marks
दुसरे पेपर में आपसे बैंक और ssc से जुड़े सवाल पूछे जाते है. जैसे Comprehension.
Interperdonal skills including communication skills.
Logical reasoning & analytical ability.
decision-making & problem-solving.
General Mental ability.
Basic numeracy (numbers & their relations, orders of magnitude, etc) (Class x level), Data Interpretation (Charts, Graphs, tables, data sufficiency etc. – class x level).
आप जब पहला पेपर में पास होते है तो आप दुसरे पेपर को देने दिया जाता है. आपको दुसरे पेपर में पास होना होता है. जब आप दुसरे पेपर में पास हो जाते है तो आप इसके दुसरे स्टेज Mains में चले जाते है. पहला पेपर आपका मेरिट बनता है और दुसरे पेपर में आपको 66 अंक लेन होते है जिसके बाद आप Mains में जाने के लिए Qualifi करते है.
Mains Exam
Mains Exam में टोटल 9 Exam होते है, जिसमे से आपको 7 Exam पर ध्यान देना है. इन 9 Exam में से दो exam के नंबर काउंट नही किए जाते है. पर आपको इन दोनों exam में 33% लाने होते है. यह सब्जेक्ट इंग्लिश और आपकी लोकल भाषा की होती है. यह पेपर 1750 अंको का होता है.
Mains के पहले EXAM Essay का होता है. इस exam में आपको निबंध लिखना होता है. जैसे की योजनाए, social issues, politics, आदि आपको इस exam में दो Essay लिखना होता है. जोकि 125-125 अंको का होता है. Mains का दूसरा exam में आपसे General Studies Indian History & Culture, World Geography & s Society, का होता है. तीसरा exam Constitution, politics, Social Justice & International Relation का होता है. चोथा एग्जाम Technology, Economics Development, Biodiversity, Environment, Security & Diaater Management का होता है. पाचवा exam Ethics, Integrity & Aptitute का होता है. जब आप Mains के सभी exam clear कर लेते है तो आप नेक्स्ट लेवल पर आ जाते है. जोकि Interview का है.
Interview
बहुत से लोग Preliminary, Mains, का exam clear कर लेते है. पर जब वह Interview में जाते है तब बहुत सरे candidate fail हो जाते है. अगर आप Interview को clear कर लेते है तो आप IAS बने के लिए तयार हो चुके है.
IAS अधिकारियों के कार्य क्या-क्या होते है?
IAS – भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, होते है. जोकि भारत सरकार की प्रशासनिक मशीनरी में प्रमुख पदों पर रहते हैं. और वे सरकारी सरकार की संसदीय प्रणाली की नौकरशाही रीढ़ होते है. जोकि IAS अधिकारी जिला प्रशासन, राज्य सचिवालय और केंद्रीय सचिवालय का हिस्सा भी होते है. और भारत में सर्वोच्च रैंकिंग वाले IAS अधिकारी कैबिनेट सचिव होते है.
IAS – अधिकारी कानून और व्यवस्था, और सामान्य प्रशासन की देखरेख करते हैं. भारत में कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, कार्यकारी मजिस्ट्रेट, जिला विकास आयुक्त कुछ प्रमुख पद हैं जो आईएएस अधिकारियों के पास होते हैं. IAS – अधिकारी को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) के प्रबंधन के लिए भी नियुक्त किया जा सकता है. IAS अधिकारी सरकार के दिन-प्रतिदिन के मामलों को संभालते हैं, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीति निर्माण और नीति कार्यान्वयन में शामिल हैं., IAS – अधिकारियों को अक्सर सार्वजनिक निधि प्रबंधन की देखरेख का काम भी सौंपा जाता है.
sellry कितनी मिलती है?
IAS – अधिकारियों को sellry अलग अलग होती है. IAS – अधिकारियों की sellry को rank, को देखा जाता है. और आपकी category job को देखा जाता है. जैसे की DM के पद के अधिकारिओ को 50,000/- रूपये से 1.5/- लाख रूपये तक sellry दी जाती है. मंत्री सचिव और विभाग सचिव को 10,0000/- से 20,0000/- तक की एक महीने की sellry दी जाती है. और अगर आप chief secretary के पद पर है तो आपको 20,0000/- तक की एक महीने की sellry दी जाती है. और Cabinet Secretary को एक महीने की sellry 2.5 लाख रुपये दिए जाते है.
सुकन्या समृद्धि योजना में नया नियम 2021 | Sukanya Samriddhi Yojana 2021
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके लिए IAS – अधिकारियों से जुडी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा बताने की कोशिस की है. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.