Bajaj Finserv Card कैसे बनाए? – Bajaj EMI CARD

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे Bajaj Finserv Card बना सकते है.

Bajaj Finserv Card क्या है?

Bajaj Finserv Card : एक तरह का क्रेडिट कार्ड है. जिसके मद्दत से आप किसी भी ऑनलाइन किसी वेबसाइट और app से सामान emi पर खरीद सकते है. सामान खरीदने के बाद आप इसकी emi आपको महीने में बहुत ही कम पैसे पे करने होते है. Finserv Card का इंटरेस्ट रेट भी बहुत ही क होता है. Bajaj Finserv Card को आप ऑनलाइन 100% उपयोग कर सकते है. Bajaj Finserv Card से शोपिंग करने पर आपको 2 लाख तक का EMI 30 सेकेंड में approve कर दिया जाता है. और आपको EMI पर सामान लेने के लिए किसी भी तरह का document की जरुरत नही परता है. Bajaj Finserv Card से आप 1 या 1 से ज्यादा product EMI पर ले सकते है. मात्र 30 सेकेंड में. और 1900+ cities है. और आप Bajaj Finserv Card का भारत में एक लाख से भी ज्यादा दुकानों में इस्तेमाल कर सकते है. और आप EMI पर इस कार्ड से 24 महीनो तक के लिए ले सकते है.

Bajaj Finserv Card का लिमिट कितना है?

Bajaj Finserv Card : में आपको 1 लाख से लेकर आपको 5 लाख तक का लिमिट दिया जाता है. जिसका आप इस्तेमाल शोपिंग के लिए कर सकते है.

Bajaj Finserv Card apply करने के लिए age लिमिट कितनी है? 

अगर आप भी Bajaj Finserv Card बनबाना चाहते है तो उसके लिए आपका उम्र कम से कम 23 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए अगर आपकी 23 साल उम्र इसे कम है या फिर 65 साल से ज्यादा है तो आप इसके आवेदन नही कर सकते है.

Bajaj Finserv Card apply करने के लिए Fees and Chargis कितना है?

अब हम Bajaj Finserv Card के Fees and Chargis की बात कर लेते है. हम आपको बता दे. की जब आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपको उस समय Joinig fee Rs.481 जिसमे Taxes Rs.86 जोड़े जाएंगे. जिसको टोटल करे तो आपको Total Rs.567 का भुगतान करना होता है.

Bajaj Finserv Card Apply कैसे करे?

Bajaj Finserv Card Apply करने के लिए आपको अपने PLAY स्टोर को ओपन कर लेना है. और आपको Finserv MARKETS: Personal Loan Insurance EMI Card को सर्च करना है. इस आप का लिंक आपको निचे मिल जायेगा.

App डाउनलोड लिंक : Bajaj Finserv

App को डाउनलोड करने के बाद आपको इस app को ओपन कर लेना है. ओपन करने के बाद आपको इसका इंटरफ़ेस ऐसा दिखेगा. आपको अब ऊपर में कोई ऑप्शन मिल जाता है. आपको ऊपर में EMI कार्ड का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको activate now पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको अब इस पेज में अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ डालना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद अब आपको अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम टाइप कर देना है. और अपना employed type सेलेक्ट कर लेना है. और इसके terms and condition check box को टिक कर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको अपना PAN कार्ड नंबर डालना है. और अपना पर्सनल ईमेल ID और अपना घर का एड्रेस गाव का एड्रेस और अपना एरिया पिन कोड डालना है. और निचे आ जाना है.

निचे आने के बाद आपको अपना Residence Type को सेलेक्ट करना है. और अपना ऑफिस एड्रेस टाइप करके Next पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद अगर आप इस EMI कार्ड के लिए eligible होंगे तो आपको यहा eligible दिख जायेगा. पर में यहा इस कार्ड के लिए NOT eligible हूँ क्योकि मेरे एरिया में इनकी service नही है. तो आप भी try कर सकते है. और अगर आप इस कार्ड के लिए eligible होंगे तो आपको कुछ दिनों में ही इस कंपनी की तरफ से कॉल आयेगा. और आपको KYC करने के लिए कहा जायेगा. KYC के लिए कंपनी का कर्मचारी अपने दिए हुए एड्रेस पर आएगा. और आपसे आपकी PAN CARD और आधार कार्ड मांगेगा. KYC के लिए. बस आपके KYC के होते ही आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से आपका EMI कार्ड आपके घर पर भेज दिया जायेगा.

तो दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: