नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वगत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप HDFC BANK में अपना ACCOUNT बंद कर सकते है.दोस्तों आज के समय में हर किसी ना किसी का बैंक में अकाउंट होगा. ही पर आज हम यह पोस्ट उन लोगो के लिए लाए. है. जिन लोगों ने गलती से या फिर जानबुच कर Hdfc Bank में account ओपन कर लिया है. और अब उस Account को बंद करना चाहते है. अगर आप भी HDFC Bank में अपना account बंद करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े.दोस्तों आपने पोस्ट के टाइटल में देखा होगा की Hdfc बैंक अकाउंट को बंद कैसे करे. ऑनलाइन दोस्तों यह टाइटल मैने ऐसा इस लिए दिया है. क्योकि आप लोग अकाउंट बंद करने के लिए यही सर्च करते है. अब बात करते है. की आप अकाउंट बंद कैसे कर सकते है.
HDFC Bank account को बंद कैसे करे?
आप सभी को पता ही होगा. की HDFC बैंक एक private bank है. जो की आपको बैंकिंग service provide करता है. जिसके लिए आपको कुछ चार्ज करता है. आपको हम बता दे की चाहे कोई भी government bank हो यह फिर private bank हो आप किसी का भी घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ACCOUNT बंद नही कर सकते है. अगर आप अपना ACCOUNT BAND करना चाहते है. तो उसके लिए आपको ब्रांच में जाना ही होगा. इसके अलावा कोई भी उपाय नही है.दोस्तों सभी बैंक का account बंद करने के लिए अपना-अपना policy होता है. जिसमे आपको अकाउंट बंद करने के लिए कुछ बैंक चार्ज लेते है. और कुछ बैंक आपसे किसी भी तरह का चार्ज नही लेते है. जैसे की हम hdfc बैंक के policy की बात करे तो इस बैंक के policy के मुताबित अगर आप अकाउंट ओपन करने के 15 दिन के अंदर अपना अकाउंट बंद करवाते है तो आपसे किसी भी तरह का Extra चार्ज नही लिया जाता है. और अगर आप वही 15 दिन के बाद और 6 महीने के भीतर अपना अकाउंट बंद करवाते है. तो आपको फिर 1000/- रुपए का Extra Charge देना होगा. और अगर आप 6 महीने से 1 साल के बिच में अपना account बंद करवाते है. तो आपको ऐसे में 500/- रुपए. का Charge देना होता है.
ब्रांच में जाकर account बंद कैसे करे?
अकाउंट बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने HDFC BANK के होम ब्रांच में विजिट करना होगा. और साथ ही आपको बैंक के तरफ से जो भी चीजे मिली है. जैसे की बैंक PASSBOOK, ATM CARD, CREDIT CARD, DEBIT CARD, चेक बुक आदि जो भी आपको बैंक से मिला हो आपको सभी चीजो के साथ बैंक में जाना है. और बैंक के कर्मचारी से मिलना है. इसके बाद आपको बैंक के कर्मचारी को अपनी समस्या बतानी है. और आपको बताना है. की आप अपना अकाउंट बंद क्यों करना चाहते है.इसके बाद आपको बैंक के तरफ से अकाउंट बंद करने के लिए account closure form मिलेगा. जिसमे आपको अपने अकाउंट की जानकारी देनी होगी. आपको उस अकाउंट की जानकारी देनी है. जिस अकाउंट को आप बंद करना चाहते है. इसके बाद आपको फॉर्म में उस बैंक की जानकारी देनी है. जिस अकाउंट में अपने बैलेंस को transfer करना चाहते है. हम आपको बता दे की आपके अकाउंट में जो balance होगा. उस balance को आपके अकाउंट में transfer होने में कुछ दिन का समय लग सकता है. तो आप अकाउंट बंद करने से पहले ऑनलाइन के माध्यम से ही अपना सारा पैसा transfer कर ले. और फिर अकाउंट को बंद करने का अप्लाई करे. नही तो अगर आप चाहते है की आपका balance transfer तो उसके लिए आप अपने दुसरे बैंक के पासबुक का TO COPY दे सकते है. नही तो आप एक cancel check दे सकते है.फॉर्म को भरने के बाद आपको बन की तरफ से मिली सभी चीजे और फॉर्म को ब्रांच में जमा कर देना है. इसके बाद कुछ दिनों के अंदर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
तो दोस्तों आप इस प्रकार से HDFC BANK के अकाउंट को बंद कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने इ लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन चुभ रहे.
Ok