नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे। की आप कैसे ICICI Bank में account को बंद कर सकते है।
आज के समय मे हर किसी का किसी न किसी बैंक में account होगा ही। और बहुत सारे लोगों का तो ICICI Bank में भी account होगा। और अब आप अपने ICICI Bank के एकाउंट को बंद करना चाहते है। तो आप क्या करें।
ICICI Bank के चार्ज से कैसे बचे?
दोस्तों लगभग सभी बैंकों का एकाउंट बंद करने का प्रॉसेस एक ही जैसा होता है। अगर आपका अकाउंट ICICI Bank में है. तो आप अगर अपने अकाउंट को ओपन करने के 30 दिन के भीतर बंद करते है तो आपसे किसी तरह का चार्ज नही लिया जाता है. और 31 से 1 साल के भीतर अगर आप अकाउंट बंद करते है तो आपको 500/- रुपये का चार्ज देना परेगा. और फिर अगर आप अकाउंट को 1 साल के बाद बंद करते है तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नही देना होगा.
ICICI Bank के अकाउंट को बंद करने का process क्या है?
- अकाउंट बंद करने से पहले आपको किसी और बैंक में अकाउंट ओपन कर लेना है. और उस बैंक का एक cancel cheque ले लेना है.
- फिर आपको ICICI Bank के सभी चीजों को जैसे की Atm card, Debit card, Credit Card, Bank Passbook, चेक बुक, आदि आपको जोभी बैंक से मिला हो आपको सभी चीजो को ले लेना है.
- फिर आपको अपने बैंक के ब्रांच में विजिट करना है.
- विजिट करने के बाद आपको सबसे पहले बैंक के कर्मचारी से मिलना है. और उससे अकाउंट बंद करने का फॉर्म ले लेना है.
- फॉर्म को ले ने के बाद आपको उस फॉर्म को भर लेना है. और उस फॉर्म को सही सही भरना है.
- फॉर्म भरने के बाद आपको Atm card, Credit Card, Bank Passbook, चेक बुक, आदि सभी चीजों को उस बैंक के कर्मचारी को दे देना है.
जिसके बाद आपके अकाउंट को बंद करने का process कुछ देनो के भीतर पूरा कर लिया जाता है. और आपका अकाउंट सफलता पूर्वक बंद हो जाता है.
icici bank closure charges
नोट : दोस्तों अगर आप अपने अकाउंट को बंद करने के चार्ज से बचना चाहते है. तो आप अपने अकाउंट को 30 दिन के भीतर बंद करे नही तो आप 1 साल के बाद बंद करे. नही तो आपको चार्ज देना पर सकता है.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपना अकाउंट बंद कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.