नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस post में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे Money View App से Personal Loan Apply Online करना सीखेंगे.
Money View : से लोन लें के लिए आपको सबसे पहले इसके App को डाउनलोड करना होगा. आपको App का लिंक निचे मी जाएगा. आप लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते है.
App लिंक : Money View
App को डाउनलोड करने के बाद आपको इस APP को ओपन कर लेना है. जैसे ही आप App को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह पेज आ जाएगा. आपको इस पेज में निचे Get Start का ऑप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Permissions देना होगा.
अब आपको सभी चीजे को Permissions दे देना है. और सभी को Allow कर देना है.
HDFC Bank से Personal Loan कैसे ले? – https://www.hdfcbank.com/
इसके बाद आपको अपना email id और mobile नंबर टाइप कर देना है. और otp को सबमिट कर देना है.
अब आपको Employment Type को सेलेक्ट करना है. जैसे की आप Salaried है या फिर Self-Empoyed है. आप जोभी है. उसे सेलेक्ट कर लेना है.
अगर आप Employment Type में Salaried सेलेक्ट करते है. तो आपको निचे बताना होगा. की आपको कितना सेलरी मिलती है. और आपको निचे में यह भी बताया गया है. की आपको कोन से शरह में कितनी सेलरी होनी चाहिए. LOan के लिए. और आपको बताना है. की आपको सेलरी कैसे मिलती है. कैश मिलता है. या फिर आपके अकाउंट में मिलता है.
अब आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Personal Information भरना है. जैसे की आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है. और आपको अपना name टाइप करना है. जो आपके Pan card पर है. और फिर आपको अपना date of birth टाइप करना है. और आपको अपना पूरा address टाइप कर देना है.
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको निचे आ जाना है. और terms and condition को टिक कर देना है. और Get offer पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा आपको इस पेज में आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी दिखाएगा. अगर आपको किसी तरह का edit करना होतो उसके लिए आप edit बटन पर क्लिक करके जानकारी को एडिट कर सकते है. और अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आपको बस कन्फर्म पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपको कितना लोन मिल सकता है वह दिखा देगा. और साथ ही आपको मंथली emi कितना देना होगा वह दिखा देगा. अब आपको okey पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने आपको जितना भी लोन मिल सकता है. वह दिखा देगा. जैसे की आप देख सकते है. की हमे 2,70,000 रुपये का loan मिल सकता है.तो अगर आपको इसे कम लोन चाहिए तो आप उसे सेट कर लेंगे. इसके बाद आपको निचे में कितने महीने के लिए लोन मिलेगा. वह दिखा देगा. और आपका एक महीने का कितना emi बनेगा वह भी दिखा देगा. आपको आपको लोन में जो रकम दिया गया है. आपको उस रकम के लिए कितना चार्ज देना होगा. वह भी दिखा देगा.
अभी को सेट करने के बाद आपको Apply Now बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जायेंगे इस पेज में आपको अपने कंपनी का नाम टाइप कर देना है. और उसे सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है.
Instant personal Loan from Money View App | Money view Loans
कंपनी को सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपको अपने अपने के द्वारा दिया गया. ईमेल id टाइप कर देना है. जैसे की आप अगर किसी कंपनी में काम करते ही तो आपको एक professional email ID दिया जाता है. जैसे की अगर आपका नाम ram है तो आपको company जो professional email ID देगी वह कुछ इस प्रकार कर होगा. Ram@company.com मतलब की आपका नाम और फिर इसके बाद @ और आपके कंपनी का जोभी नाम हो वह हो सकता है. अगर आपके पास professional email ID नही है तो आप I dont professional email ID को टिक कर देना है. अगर आपके पर I dont professional email ID नही है तो आपको लोन मिलने में समय लग सकता है.
इसके बाद आपको loan लेने के लिए purpose सेलेक्ट करना है. उसके लिए आपको loan purpose के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने loan category आ जाएगी तो आपको सेलेक्ट करना है. की आपको किस तरह का लोन की अवयस्कता है. आपको loan category में से सेलेक्ट कर लेना है.
सभी जानकारी भरने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको एड्रेस टाइप करना हो और निचे दी गई जानकारी को भी भर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आपको जोभी document अपलोड करना हो आप उसे सेलेक्ट कर ले. लोन के लिए आपको Pan कार्ड और aadhaar card दोनों ही upload करना होगा. जैसे की आपको एड्रेस प्रूफ में aadhaar card फिर कोई और document अपलोड करना होगा.
अब आपको Photo और Video को अपलोड है. उसके लिए आपको Done पर क्लिक कर देना है.
फ़ोटो अपलोड करने के लिए आपको photo के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आपको फ़ोटो के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा. आपको फोटो को क्लिक कर लेना है. और done पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको विडियो अपलोड करने के लिए video के आइकॉन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप video आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको बताया गया है. की आपको video कैसे रिकॉडिंग करनी है. आपको विडियो रिकॉडिंग करते समय अपने हाथ में अपना pan कार्ड दिखाना है. और आपको अपना नाम बताना है. और आपको विडियो में यह भी कहना है. की अपने लोन का apply किया है. इतना करने के बाद आपको continue बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको bank details को भर देना है. और Verify now पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके अकाउंट में 1 रुपये भेजे जाएंगे. verify करने के लिए.
अब इस पेज पर आ जाएंगे. पेज में Verify Bank Statement करना है. आप Bank Statement को दो तरह से verify कर सकते है. पहला Upload Manually और दूसरा Send By Email आपको जिस तरह से भी Bank Statement verify करना हो कर लेना है.
इतना करते ही आपके सामने कितने का लोन है. और आपको कितना file चार्ज देना होगा. और आपको कितने महीने के लिए लोन दिया गया है. और आपको लोन के लिए कितना interest rate देना होगा. अब आपको लोन के लिए बस सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका Loan Application Submit हो जाएगा. अब 24 घंटो में आपके document को वेरीफाई किया जायेगा.
जैसे आपका Document का Verification होगा तो इसके बाद आपको अपने अकाउंट में Enable EMI Auto Debit का Enable करना होगा. फिर आपको Review & Submit Loan Agreement को कम्पलीट करना होगा. और फिर जाकर आप Money Tranferred To Bank को कम्पलीट करेंगे. इतना करते ही आपके लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में आएगा.
तो दोस्तों आप इस प्रकार से Money View App से लोन का apply कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभीका इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.