Ayushman bharat yojana card download | how to download ayushman bharat card without csc | how to download ayushman bharat card in mobile | how to download ayushman card free
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे. की आप कैसे Ayushman bharat yojana card को Free में download कर सकते है.
digilocker.gov.in
दोस्तों Ayushman bharat का जो गोलडन कार्ड कैसे downlaod कर सकते है. इस post में बताने वाला हूँ. Ayushman bharat के तहत सभी लाभ भर्ती को गोल्डन कार्ड जरी किया जाता है. जिसकी बदोलत आप किसी भी government hospital और private hospital में 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते है.
Ayushman bharat योजना कार्ड को downlaod करने के लिए सबसे पहले किसी भी Browser को ओपन कर ले.
और आपको सर्च करना है. Digilocker जैसे ही आप Digilocker सर्च करेंगे तो आपके सामने इसकी वेबसाइट digilocker.gov.in आ जाएगी जिसे आपको ओपन कर लेना है.
how to download ayushman bharat card without csc
जैसे ही Digilocker को ओपन करेंगे तो
आप इस page पर आ जायेंगे इस वेबसाइट के माध्यम से आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, marksheet, driving licence, RC, life insurance paper, Ayushman bharat योजना कार्ड के साथ और भी document को downlaod कर सकते है.
Ayushman bharat योजना कार्ड को downlaod करने के लिए आपको पहले एक account बना होगा. अगर आपका पहले से ही account बना है तो आप लॉग इन कर ले. नया account बनाने के लिए आपको Sign Up पर click कर दे.
Sign Up पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको अपना आधार कार्ड नंबर को डालना है. और next पर click कर दे.
next पर click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. यह otp आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर आएगा. आपको उस otp को सबमिट कर दे.
download ayushman bharat card without csc
अब आपको पिन सेट करना है. अपनी मर्जी से 6 अंको का पिन सेट कर सकते है. पिन सेट करने के बाद done पर click कर दे.
अब लॉग इन हो चुके है. जब आप इस page पर आने के बाद आपको issued documents पर click कर देना है.
अगर अपने पहले से कोई document downlaod कर रखा होगा तो आपको वह दिख जायेगा. Ayushman bharat योजना कार्ड को downlaod करने के लिए. Get more documents पर click कर दे.
Get more documents पर click करते ही आप इस page पर आ जाएंगे. आपको इस page में निचे की और आ जाए.
और आपको Central Goverment के ऑप्शन पर आ जाना है. Central Goverment के सामने ही आपको view all का ऑप्शन मिलता है. आपको view all पर click कर देना है.
इस page पर आने के बाद आपको निचे आ जाना है. और National Health authority पर click करे.
download ayushman bharat card
अब आपके सामने Pradhan mantri jan arogye yojana का ऑप्शन आएगा. आपको Pradhan mantri jan arogye yojana पर click कर देना है.
Pradhan mantri jan arogye yojana पर click करते ही आप इस page आ जाएंगे. आपके इस page में आपका details आपके digilocker से ले लिया जाता है. कार्ड को downlaod करने के लिए आपको PMJAY ID डालना है. और STATE को सेलेक्ट करना है. और इसके disclaimer को accept कर लेना है. PMJAY ID आपके Ayushman bharat योजना कार्ड पर मिल जाता है. आपको कार्ड को downlaod करने के लिए GET document पर click कर दे.
इतना करते ही successful download document का message आ जाएगा. अब आपका document download हो चूका है. अपने कार्ड को downlaod करने के लिए आपको issued documents पर click करना है.
download ayushman bharat
issued documents पर click करते ही आपके सामने आपके सारे document आ जाएगा. आप जिस date को भी document को downlaod करेंगे, तो उस document के सामने date शो कर देगा. document को देखने के लिए आपको Ayushman bharat योजना कार्ड के सामने pdf का ऑप्शन मिलेगा. आपको pdf के ऑप्शन पर click कर देना है.
pdf पर click करते ही आपका कार्ड ओपन हो जाएगा जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते है. आप इस कार्ड के माध्यम से किसी भी हॉस्पिटल में अपना 5 लाख तक का इलाज करवा सकते है.
ayushman bharat
दोस्तों आप इस प्रकार घर बैठे अपने Ayushman bharat योजना कार्ड को downlaod कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभीका हमरा यह post पढने के लिए धन्यवाद. आपका दिन शुभ रहे.
#bharatyojanacard
https://pmjay.gov.in/