Update Address in Aadhar Card 2021
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम अपने आधार कार्ड को अपडेट करना सीखेंगे. – Update Address in Aadhar Card
अपने आधार कार्ड में address को बदलने के लिए आपको सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर आ जाना है.
इस पेज पर आने के बाद आपको लॉग इन बटन पर क्लिक कर देना है.
इस पेज में आने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना है. और फिर निचे दिए गए कैप्चा को टाइप कर देना है. इसके बाद आपको Send Otp पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप Send otp पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर आपका otp आएगा. आपको उस otp को type करना है. और लॉग इन बटन पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आपके सामने इस पेज आ जाएगा. इस पेज में आपको Update Aadhaar Online बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको Proceed To Update Aadhaar बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अब किया अपडेट करना है. उसे सेलेक्ट कर लेना है. जैसे की आप Address को अपडेट करना है. तो आपको ADDRESS को सेलेक्ट करना है. और Proceed to Update Aadhaar बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते आपके सामने यह पेज आ जाएगा. इस पेज में आपको ऊपर Current Details देखने को मिल जाएगा. इस पेज में आपको निचे आ जाना है.
नीच आने के बाद आपको Care of में आपको अपने पिता या फिर अपने पति का नाम टाइप कर देना है. और आपको House/Building/Apartment का नाम टाइप कर देना है. और फिर आपको Street/Road/Lane भर देना है. आदि जानकारी भर देना है. आप जो भी जानकारी भरेंगे तो आपको उस जानकारी को हिंदी में भी चेक कर लेना है.
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आप एड्रेस को प्रूफ के लिए देना क्या document चाहते है. document को सेलेक्ट करने के बाद आपको Upload document पर क्लिक करके document को अपलोड कर देना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने हिंदी और इंग्लिश एड्रेस दिखेगा. आपको चेक कर लेना है. चेक करने के बाद आपको next बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको एड्रेस अपडेट करने के लिए 50/- रुपए का भुगतान करना होगा. भुगतान करने के लिए आपको terms and conditions accept करना है. और make payment बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको payment करने के लिए आपको payment method को सेलेक्ट करना है. और इसका payment कर देना है.
Acknowledgement slip
payment करते ही आपका Acknowledgement slip आजाएगा. इस Acknowledgement slip को आपको डाउनलोड कर लेना है. डाउनलोड करने के लिए आपको Download Acknowledgement पर क्लिक कर देना है.
Aadhaar Card Status
जैसे ही आप Acknowledgement slip को ओपन करेंगे. तो आपको सभी जानकारी आ जाएगा. Aadhaar Card Status को चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड के dashboard पर आ जाना है.
dashboard पर आने के बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है. Status को चेक करने के लिए आपको Status के ऊपर क्लिक कर देना है.
तो दोस्तों आप इस तरह से घर बैठे अपने आधार कार्ड में एड्रेस को बदल सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.