अगर आप अपने लिए 0 बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है, और वो भी सरकारी बैंक में तो आपके लिए Punjab National Bank एक बहुत ही आच्छा मोका दे रही है. आप घर बैठे ऑनलाइन ही pnb bank में अकाउंट ओपन कर सकते है. नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस पोस्ट में हम Punjab National Bank में Online Account Open करना सीखेंगे.
Punjab National Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आ जाना है, इस पेज का लिंक आपको यहा मिल जाएगा. www.pnbindia.in आप इस लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज पर आने के बाद आपको साइड में मेनू मिलता है. मेनू में आपको Doorstep Banking Service का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पात्र क्लिक कर देना है.
Punjab National Bank
इसके बाद आपको Saving Account with video Kyc पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाना है. इस पेज में आपको Apply for Savings Account पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको दो टाइप के अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन मिलता है. Unnati Saving Account और Power Savings Account आपको इन दोनों Savings Account में क्या-क्या सुभिधा मिलती है. वह आप Account टाइप के निचे देखने को मिलेगा. आपको Account टाइप में से Unnati Saving Account को सेलेक्ट करना है. और Get Started पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Consent Form है, इस पेज में आपको निचे आ जाना है. और I Agree बॉक्स पर क्लिक कर देना है. और Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आप से अगर किसी तरह का permission मांगता है तो Allow कर देना है. आपको अपना Mobile और Email डाल देना है. और I Approve बॉक्स पर क्लिक कर देना है. और Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
pnb bank
इनता करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को इसमें टाइप कर देना है. और Verify otp पर क्लिक कर देना है.
अब आपके अपना pan कार्ड और आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और चेक बॉक्स को चेक मार्क कर देना है. और Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
आपके आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जाएगा. जिसे आपको इसमें टाइप कर देना है. और Verify & Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके आधार कार्ड से आपकी साडी जानकारी ले ली जाएगी. जैसे आपका नाम, date of birth, address आदि जानकारी अगर आपका Communication Address वही रखना है. जो आपके आधार कार्ड पर है तो दो ऑप्शन मिलता है. Yes और No का आपको अगर Communication Address वही रखना है तो Yes पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक कर देना है.
अब आपको सबसे पहले Other Personal Details को भरना है. इसमें आपको Married, डिटेल्स बतना है. और फिर अपने Mother’s Name, Father’s Name, को टाइप कर देना है. फिर Religion, और Category, को सेलेक्ट करना है. फिर आपको City Of Birth, Education, Customer Status, Cusotmer Type को भर देना है.
फिर आपको Occupation Details में Occupation Type में से जो भी काम करते है उसे सेलेक्ट करना है. और आपको अपनी Annual Income बतानी है.
अब आपको निचे में Expected Annual Credit Account में बताना है. की आप एक साल में कितना पैसा Credit कर सकते है. और आप अगर Nominee Details को add करना चाहते है तो उसके लिए आपको इसे On कर देना है. और Nominee का जानकारी भर देना है. और अगर आप Nominee Details को अभी नही भरना चाहते है तो उसके लिए आपको Nominee Details को Off कर देना है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपने ब्रांच को सेलेक्ट करना है. और इसके बाद आपको बैंक की तरफ से क्या-क्या service चाहिए. यह बतना है. जैसे की हमे Atm card, Internet Banking, Mobile Bnaking, Sms Alert, E-Statment, Cheuq Book सभी चाहिए तो उसके लिए हम यहा सभी को on कर देंगे और प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देंगे.
अब आपके सामने पूरा application आ जाएगा. आपको अपने एप्लीकेशन को अच्छे से चेक कर लेना है. और अगर आपको आपके application में किसी भी तरह का बदलाव करना होतो आप edit बटन पर क्लिक करके एडिट कर ले. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
इतना करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा. अब आपको अपना अकाउंट नंबर मिल जाएगा. अब आपको video kyc करने के लिए कहा जाएगा. विडियो kyc के लिए Proceed for Video Kyc पर क्लिक करना है.
pan कार्ड और आधार कार्ड
अब आपसे location और camera का permission मागेगा. इसके बाद आपके सामने स्टार video kyc का ऑप्शन आएगा. आप video kyc एक साल में कभी भी कर सकते है. जब तक आप video kyc कम्पलीट नही करते है. तब तक आपके अकाउंट की limit एक लाख रुपये होगी. और आप अपना kyc कभी भी working day में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बिच में कर सकते है. आप चाहे तो अपना kyc बैंक में भी जाकर कर सकते है.
तो दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट में सिखा की आपके कैसे घर बैठे ऑनलाइन pnb बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.