Pan card correction kaise kare 2022 – pan card signature kaise kare | pan card me photo kaise badle

By MITHLESH KUMAR

Published on:

यह पोस्ट उन लोगों के लिए है. जिनके Pan card में signature या फिर photo नही यह या फिर उनके लिए है. जिनको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि को बदलना है. आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आसानी से इन सभी चीजों को सही कर सकते है.

अपने Pan card का में correction करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होगा. इस वेबसाइट का लिंक आपको निचे मिल जाएगा.

वेबसाइट लिंक : www.onlineservices.nsdl.com

Feel Applicant Information

इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले Application Type को सेलेक्ट करना है. Application Type : में आपको Changes or Correction in existing PAN Data सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आपको Category सेलेक्ट करना है. Category में आपको Individual सेलेक्ट करना है.

अब आपको Applicant Information को भरना है. Applicant Information में आपको सबसे पहले Tite सेलेक्ट करना है. और फिर अपना Surname टाइप कर देना है. इसके बाद आपको First Name टाइप करना है. और अपना Date Of Birth टाइप कर देना है. जो आपके पण कार्ड पर है. इसके बाद आपको अपना एक Email Id टाइप करना है. आपके पेन कार्ड से जुड़ीं जानकारी आपको इस Email Id पर भेजा जाएगा. इसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर टाइप करना है. आपको इसी Mobile Number पर पेन कार्ड से जुड़े message आएंगे. और इसके बाद आपको Whether Citizen Of india पूछा जाएगा. यहा आपको yes सेलेक्ट करना है. और फिर आपको अपना Pan Car Number टाइप कर देना है. और इसके terms and conditions box को टिक कर देना है. और आपको निचे जो Captcha Code दिया गया है. उसे भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 2

How do you want to submit yor PAN application Documents

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सेलेक्ट करना है. की आप अपने पेन कार्ड में किस तरह से Correction करना चाहते है. ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अगर आप ऑफलाइन से करना चाहते है तो इसमें आपको अपने PAN application Documents को पेन कार्ड ऑफिस में जमा करना होगा. तो हमे यहा ऑनलाइन के माध्यम से ही Correction करना चाहते है. तो इसके लिए हमारे दुसरे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

अब आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको सबसे पहले पूछा जाएगा. Whether Physical Pan Card Is requird अगर आपको चाहिए तो यहा Yes पर क्लिक कर दे नही तो NO पर क्लिक कर दे. इसके बाद आपको अपना Pan Card Number देखने को मिलेगा. और अब आपको अपने Aadhaar कार्ड के लास्ट 4 Number टाइप कर देना है. और फिर आपको Name As Aadhaar में अपना नाम टाइप कर देना है. जो आपके आधार कार्ड पर है.

अब आपको सेलेक्ट करना है. की आपको क्या चेंज करना है. करना है. आपको जो भी चेंज करना हो उसके सामने बॉक्स को टिक कर देना है.

अगर आप अपने पेन कार्ड पर अपने माता पिता का नाम प्रिंट करना चाहते है तो उसे सेलेक्ट कर लेना है. और Next बटन पर क्लिक कर लेना है.

Address for communication

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले Address for communication को भरना है. इसमें आपको अपना Address भर देना है.

अब आपको निचे आना है. निचे आने के बाद आपको अगर अपना मोबाइल नम्बर या फिर ईमेल id अपडेट करना है. तो आपको Telephone Number & email id details के बॉक्स को टिक कर देना है. और मोबाइल नंबर और ईमेल id को भर देना है. अगर आपके पास एक से ज्यादा पेन कार्ड नंबर है तो आपको उन पेन कार्ड नंबर को निचे पर देना है. इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Documents को सेलेक्ट करना है. जैसे की आपको Proof of Identity में किया देना है. फिर आपको Proof of Address सेलेक्ट करना है. और फिर Proof of date of birth सेलेक्ट कर लेना है. और आपको फिर अपना Proof of Pan सेलेक्ट करना है. इसमें आपको अपने पैन कार्ड का कॉपी अपलोड करना है.

अब आपको Declaration देना है. सबसे पहले आपको Declaration में अपना नाम टाइप करना है. और इसके बाद आपको Himself/Herself सेलेक्ट करना है.

अब आपको Place नेम टाइप कर देना है. और अपना Photo/Signature को Upload करना है. और अब आपको निचे में Documents देखने को मिलता है. आपको इसमें उस Documents को अपलोड करना है. जिसे अपने ऊपर सेलेक्ट किया था. Documents को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

 

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने आधार कार्ड के शुरू के 8 अंक डालना है. और आपको अपने सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है.

अबने सभी जानकारी को चेक करने के बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है.

Payment

अब आपको पेमेंट करना है. पेमेंट आप Paytm और Bill Deks से कर सकते है. आपको जिसे भी करना हो उसे सेलेक्ट कर लेना है. और प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको दिखाई देगा की आपको कितने का पेमेंट करना है. आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको I Agree to the of service को टिक कर देना है. और इसके बाद आपको Proceed to Payment बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है.

पेमेंट करते ही आपके सामने यह पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको आपके एप्लीकेशन का pdf डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है. आपको अपने एप्लीकेशन pdf को डाउनलोड करके रख लेना है. अब आपको कुछ नही करना है. आपको 15 दिन के अन्दर आपके घर पर अपना पेन कार्ड भेज दिया जाएगा.

डाउनलोड pdf स्लिप

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये – aay praman patr

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने Pan card में किसी तरह का शुधार कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और साथ ही आपके मन के कोई सवाल हो तो आप उस सवाल को इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हमारी पूरी कोशिश रहेंगी की आपके उस सवाल का जबाब दे सके. इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आपका और आपके परिवार कर दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: