passport application form online registration
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज के इस post में सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन passport का apply करने के लिए आप कैसे एक नया user account बना सकते है.
passport online apply करने के लिए सबसे पहले सबसे पहले आपको एक न्यू account की जरुरत होती है. आपको एक नया account बनाने के लिए आपको मोबाइल या फिर pc में किसी भी Browser को ओपन कर लेना है.
और सर्च कर लेना है. passportindia.gov.in जैसे ही आप यह सर्च करेंगे. तो आपके सामने इसकी official website आ जाएगी. जिसे आपको ओपन कर लेना है.
जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने notification message दिखेगा. जिसे आपको कट कर देना है.
जैसे ही आप message कट करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. आपको नया account बनाने के लिए सबसे पहले होम page पर आ जाना है. और आपको New User Registration पर click कर देना है.
New User Registration पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. जिसमे आपको सबसे पहले CPV DELHI या फिर PASSPORT OFFICE से सेलेक्ट करना है. अगर आप Diplomatic and Official passports बना चाहते है. तो उसके लिए आपको CPV delhi को सेलेक्ट कर लेना है. अगर आप PASSPORT OFFICE के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे. तो आपको फिर अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट कर लेना है.
v
passport seva online
फिर अपना पहला नाम और अपना लास्ट नाम को भर देना है. फिर जन्म तिथि और ईमेल id डालना है. इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है. कि क्या आप अपने ईमेल id को user id बना चाहते है. अगर चाहते है तो YAS पर click कर दे. अब आपको अपना पासवर्ड सेट करना है. पासवर्ड को फिर confirm कर देना है. इसके बाद आपको एक question सेलेक्ट कर लेना है. यह question अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते है तो तब आप से यह Question पूछा जायेगा. जिसके बाद आपको इसका answer देना होगा. जिसके बाद आपका password रिसेट हो जायेगा.
passport seva
आप जब अपने question को सेलेक्ट करेंगे तो आपको उसका answer आपको सेट कर लेना है. अब आपको कैप्चा को भर देना है. register पर click कर देना है.
register पर click करते ही आपके सामने यह massege आ जायेगा. की आपके ईमेल id पर एक लिंक भेजा गया है. जिस आपको click करके अपने account को VERIFY करना है.
online passport application fees
वेरीफाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने ईमेल को ओपन करना है. फिर आपको पासपोर्ट के तरफ से भेजे गए.मेल को ओपन करना है. जब आप अपने मेल को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का मेल दिखेगा. जिसमे आपको लिंक दिया गया है. जिस पर आपको click कर देना है.
लिंक पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. जिसके बाद आपको अपना user name टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
सबमिट बटन पर click करते ही आपका account activate हो जायेगा. अब लॉग इन के ऑप्शन पर click कर देना है. अब आपके सामने लॉग इन page आ जायेगा. जिसके बाद आपको user id और पासवर्ड डाल कर कैप्चा भर देना है. और लॉग इन पर click कर देना है. और लॉग इन कर लेना है. इतना करने के बाद आप नए पासपोर्ट का apply कर सकते है.
Passport-new-user-account-registration
दोस्तों अगर आप पासपोर्ट ऑनलाइन apply करने का पूरा process जाना कहते है. तो इसके लिए आपको निचे दिए गई. post को पढ़ना होगा. हमने उस post में पासपोर्ट पढने का पूरा process बता है.
दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
पासपोर्ट के वेबसाइट पर नया account कैसे बनाए? | New Registration
https://portal2.passportindia.gov.in/
Atiymcardkasiaply