navi personal loan कैसे लेते है?

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सिखने वाले है. की आप कैसे navi personal loan ले सकते है. without paper work आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से navi personal loan ले सकते है. लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले navi personal loan app को डाउनलोड करना है. जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.



App डाउनलोड लिंक : Navi App




Navi App क्या है?

Navi App एक Finance Company है. जिस पर आप कुछ ही समय में बिना किसी गारण्टी के पर्सनल लोन(Navi Instant Personal Loans App) प्राप्त कर सकते है. इसमें आपको Offline कही जाने की जरूरत नही पढ़ती है. और इसमे आपको ज्यादा document भी नही देना पड़ता है. आप NAVI App से Mutual Fund, Health Insurance, personal loan, home loan आदि जैसे लोन प्राप्त कर सकते है वह भी 100% no paper work. और आप navi app से पुरे भारत में से कही भी लोन ले सकते है.


Navi App से लोन लेने के लिए eligibility क्या है?

Navi App से लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है. और आपके आपका उम्र 21 साल से अधिक होना चाहिए.

Navi App से लोन लेने के लिए document क्या चाहिए?

आधार कार्ड और पेन कार्ड (Aadhar card pan card)


Navi से कितना लोन ले सकते है?

navi app से आप 10000/- से 5 लाख तक का लोन ले सकते है.

Navi से लोन लेने पर कितना interest देना पड़ता है?

navi app से लोन लेने पर आपको 16% से 30% तक का ब्याज देना पड़ सकता है.

navi app से हम कितने समय के लिए लोन ले सकते है?

navi app से हम 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का लोन ले सकते है.

Navi Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करते है?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Navi App को डाउनलोड कर लेना है.
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर लेना है.
  • इसके बाद आपको (basic information) बेसिक जानकारी को भर देना है. और इसके बाद आपको लोन Approve तक (Wait) इंतजार करना है.
  • अगर आपका लोन Approve हो जाता है. तो आपको इसके बाद अपनी (EMI)  एमआई सिलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी सेल्फी,आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड कर देना.
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भर देनी है.
  • इसके बाद आपको लोन मिल जायेगा. और अब आप अपना पैसा अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है.




दोस्तों अगर आपको हमारे इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

 

Leave a Reply

error: