फ्री में Aadhaar card को Pan Card के साथ Link कैसे करें

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में आपको हम Free में Aadhaar card को Pan Card के साथ लिंक करने का तरीका बताने वाले है. आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से Free में Aadhaar card को Pan Card के साथ लिंक कर पाएंगे.



PAN Card क्या है?

‘PAN’ Card, परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. जिसका आप टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है. पैन कार्ड आज के समय में एक बहुत ही जरुरी document बन चूका है. अगर आज के समय में आप बैंक में कोई भी काम के लिए जाते है, अगर आपका पैन कार्ड आपके खाते के साथ लिंक होता है. तो आप अपना काम कर पते है. और अगर लिंक नही होता है तो आपसे आपका पैन कार्ड माँगा जाता है. अगर आपके पास आपका पैन कार्ड न हो तो आपका काम नही हो पाता है. और पैन कार्ड बैंक मेर ही नही और भी तरह के कामं में बहुत जरुरी होता है.



PAN Card के साथ आधार कार्ड लिंक free में ?

अगर आप भी free में अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड के साथ लिंक करना चाहते है. तो इस पोस्ट को धयान पूर्वक पढ़े, जैसे की आप सभी को पता ही होगा की अगर आप अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड कजो लिंक करते है. तो आपको इसके लिए लेट फी देना होता है. जोकि 1000/- रूपये है. जिससे सभी बचना चाहते है. तो अगर आप भी इससे बचना चाहते है. तो आप हमारे द्वारा बताये गए steps को फॉलो करे.



PAN Card के साथ आधार कार्ड लिंक steps

  1. TIN-NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं.
  2. वेबसाइट ओपन होने पर आपको Online PAN application पेज पर आना है.
  3. और फिर इस पेज पर आपको Application Type में (Changes or correction in existing PAN Data Reprint of PAN Card) सेलेक्कट करना है.
  4. फिर आपको अब अपने आधार कार्ड पर जो भी डाटा है. वह सभी आपको फॉर्म में भर देना है.
  5. अब आपको एक Temporary Token Number मिलेगा.
  6. Token Number मिलने के बाद आपको kyc कैसे करना है. यह पूछा जायेगा, तो आपको इसमें AADHAAR Ekyc को सेलेक्ट करना है.
  7. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड के last 4 अंक डालने है.
  8. फिर आपसे पूछेगा की आपको physical PAN card चाहिए या नहीं अगर आपको नहीं चाहिए तो आप नो कर दे.
  9. अब आप से पूछा जायेगा. की आप क्या Changes or correction करना चाहते है. अगर आपको कोई डाटा का Changes या correction होतो उसे सेलेक्ट कर ले नही तो आपको अपने फोटो और signature वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और Next बटन पर क्लिक कर देना है.
  10. अब आपको अपने address को भरना है. और अपने मोबाइल और ईमेल id को भर देना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.
  11. अब आपको self declaration देना है.
  12. फिर आपको सेलेक्ट करना है की आप Ekyc के लिए क्या देना चाहते है. इसमें आपको आधार कार्ड सेलेक्ट करना है.
  13. और फिर आपको अपने फोटो और signature को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  14. और अपने आधार कार्ड के pdf को अपलोड कर देना है, (ध्यान दे आपके Aadhaar Card के PDF पर LOCK न हो) और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  15. अब नए पेज पर आएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपने Aadhaar Card के First 8 अंक डालने है. और अपने फॉर्म को चेक कर लेना है. और फिर आपको सबमिट बटन पर क्लीक करना है.
  16. अब आपको पेमेंट करना है. पेमेंट आपको 110\- रूपये तक करना है.
  17. अब आपको अपने आधार कार्ड से kyc करना है.
  18. आपको ekyc पर क्लिक करना है. और अपना आधार कार्ड नंबर enter करना है. फिर आपके आधार कार्ड के साथ register मोबाइल मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको enter कर देना है.
  19. इतना करते ही आपका काम हो जायेगा. 15 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड अपडेट हो जायेगा.

बस इतना करते ही आपका काम हो जाएगा. जैसे ही आपका पैन कार्ड अपडेट होगा. साथ ही आपका आधार कार्ड भी लिंक हो जायेगा.


Youtube विडियो लिंक 

इसे आच्छे से समझाने के लिए हमारे youtube विडियो को देखे. जिसमे complete जानकारी दी गई है.

तो दोस्तों उमीद है की यह पोस्ट आपको पसन् आई होगी अगर आपको हमारे इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका  और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

 

 

Leave a Reply

error: