दोस्तों अगर आपको भी 0 बैलेंस account ओपन करना चाहते है. तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. Kotak 811 Account आप Kotak mahindra bank में Online Zero Balance Account Opening कर सकते है. तो चलिए सिखाते है, की आप यह कैसे कर सकते है.
Kotak 811 Account क्या है?
Kotak 811 saving account kotak mahindra बैंक : के द्वारा दि जाने वाली सर्विस है. जिसमे आप सिर्फ आधार कार्ड और pan कार्ड के माध्यम से Zero Balance Account Open कर सकते है. Online वह भी अपने मोबाइल से आपको इस सर्विस में आपको mobile banking, debit card, net banking, cheque book की free शुभिधा दी जाती है.
Kotak 811 Account ओपन कैसे करे?
Kotak बैंक में account ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर आना होगा. इस पेज का लिंक आपको निचे मिल जायेगा. आपको इस पेज पर आने के बाद आपको निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id को डाल देना है. और साथ ही अपने एरिया का पिन कोड डालना है. और Opne Now बटन कर क्लिक कर देना है.
अब आपके मोबाइल नंबर पर Otp आएगा. आपको उस otp को इसमें enter कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में अपना आधार कार्ड और Pan कार्ड नंबर को भर देना है. और इसके terms and condition बॉक्स को टिक कर देना है. और proceed to verify बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके Pan card पर जो भी नाम है. वह दिख जायेगा. अब आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को enter कर देना है.
इतना करते है. आपके आधार कार्ड से आपका फोटो लेलेगा. अब आपको ने सबसे पहले अपना occupation select करना है. और आपका सालाना इनकम डाल देना है.
अब आपको अपना marital status सेलेक्ट करना है. और father name को enter कर देना है. आपको अपनेक वही father name को enter करना है. जो आपके pan कार्ड पर है. फिर आपको अपने mother name को टाइप कर देना है.
आपको निचे फिर से अपने mother name को टाइप कर देना है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके आधार कार्ड से current address ले लेगा.
अब आपको full KYC के लिए meeting address को सेलेक्ट करना है. अगर आपका meeting address अलग है तो उसे निचे भर देंगे. और अगर आपका same address है. तो आपको same as communication address को enable कर देना है. इतना करते है. आपके आधार कार्ड वाला address यहा पर आ जायेगा. आपको अब बस proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
nominee details
अब आपके सामने nominee details भरने का ऑप्शन आ जायेगा. आपको name, relation, date of birth, address आदि details को भर देना है. अगर आपका और आपके nominee का address एक ही है तो आप same as communication address को enable कर देना है. इतना करते है. आपके आधार कार्ड वाला address यहा पर आ जायेगा. आपको अब बस proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Mpin सेट करना है. इसके लिए आपको select all पर क्लिक करना है. proceed to mpin बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको कोई भी 6 अंको का पिन सेट कर लेना है. जब आपका account ओपन हो जायेगा. तो आपको kotak app को डाउनलोड करना होगा. जब आप app पर लॉग इन करेंगे. तो आपको इस Mpin को जरुरत परेगी. तो आपको जो भी 6 अंको का पिन सेट करना चाहते है उसे सेट कर ले.
जैसे ही आपका Mpin सेट हो जायेगा. तो आपके सामने यह पेज आएगा. आपको अगर physical debit card चाहिए तो आपको get physical debit card ऑप्शन को enable कर देना है. और इसके बाद आपको debit card के design को सेलेक्ट कर लेना है.
online transaction
अब आप इस पेज अपर आ जाएंगे. इस पेज में आपको online transaction को enable कर देना है, आपको physical debit card के लिए 534/-yearly रूपये देने होंगे. अब आपको confirm बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपने डेबिट कार्ड का pin सेट करना है. अगर आप चाहते है की आपका Mpinही आपका atm पिन हो तो आपको yes पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे, आपको इस account के साथ एक credit card मिलता है. जिसका आपको कोई भी free joining नही देना है. बस आपको 5000/- रूपये का FD करना होगा अगर आपको यह कार्ड चाहिए तो आपको बस claim card बटन पर क्लिक कर देना है.
और अगर आपको यह कार्ड नही चाहिए तो आपको skip बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में skip for now बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका saving account ओपन हो जायेगा.
अब आपको अपना crn नंबर (login ID, account number, IFSC code, upi ID मिल जायेगा. आपको इसका एक screenshot ले लेना है. आपको यह सभी जानकारी आपके ईमेल पर भी भेज दिया जायेगा.
इस पेज में जब आप निचे आएंगे. तो आपको अपना digital debit card देखने को मिलेगा, आप इस digital debit card से ऑनलाइन transaction कर सकते है. अब आपको अपना full KYC करना होगा. इसके लिए आपको अब आपको complete full KYC बटन पर क्लिक कर देना है.
full KYC करने के लिए आपको तिन चीजो की जरुरत पड़ेगी. original PAN card, selfie और signature अब आपको proceed to verify बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने आपका address आजायेगा. अगर आप कोई दूसरा address ऐड करना चाहते है तो आप उसे ऐड आर सकते है. नही तो आपको proceed with Aadhaar address बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. consent देना होगा उसके लिए आपको all select पर क्लिक करना है. और agree and proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
full KYC
full KYC करने के लिए आपको PAN card, selfie और signature को अपलोड कर देना है. अपलोड करने के लिए आपको बस Take photo वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप सभी document को अपलोड कर देंगे तो आपके साथ बैंक का कोई agent video call के साथ cannect हो जायेगा. जैसे ही आपका full KYC हो जायेगा. तो आप बिना किसी रोक टोक के बैंक के सभी शुविधा का लाभ ले सकते है.
अब आपको अपने मोबाइल में kotak app को डाउनलोड कर लेना है. और उस पर पाने CRN नंबर और Mpin डाल कर लॉग इन कर लेना है. आप इस app से अपने बैंक के सभी शुविधा का लाभ ले सकते है.
kotak app
तो दोस्तों आप इस प्रकार से kotak बैंक में अपना जीरो बैलेंस account ओपन कर सकते है. अपने मोबाइल से ऑनलाइन दोस्तों अगर आपको हमारी यह विडियो पसंद आई हो तो हमारे इस विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.