How to Make Voter ID Card Online Using New 2024 Portal

By MITHLESH KUMAR

Published on:

अगर आपको भी एक New Voter ID Card बनाना है. तो यह पोस्ट आपके लिए है. इस पोस्ट में हमने आपको आपके मोबाइल से New Voter ID Card Online Apply करने का तरीका बताया है. आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से एक New Voter ID Card Online Apply कर पाएंगे.

Voter ID Card Apply

New Voter ID Card Apply : करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Voter Helpline App को install करना होगा. इस app का लिंक आपको निचे मिल जायेगा. आप लिंक पर क्लिक करे. इस app को डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है.

App Download Link  : Voter Helpline app

जब आप इस app को ओपन करेंगे. तो आपको इसका interface कुछ इस प्रकार देखने को मिलेगा. आपको सबसे पहले I Agree पर क्लिक करना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है. और get started बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको New Voter Registration (Form 6) पर क्लिक कर देना है.

अब आपको एक नया account बनाना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले New User पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको सबसे पहले आपको एक मोबाइल नंबर डालना है. और send otp पर क्लिक करना है.

अब आपको एक अपना user name set कर लेना है. और अपना नाम और password सेट कर लेना है. और आपके नंबर पर जो otp आया है. उसे इसमें भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपका account बन चूका है. अब आपको अपना मोबाइल नंबर और password डाल कर send otp पर क्लिक कर देना है.


अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को भर देना है. और login now पर क्लिक कर देना है.

लॉग इन करने के बाद आपको अब voter registration पर क्लिक कर देना है.

अब आपको New Voter Registration (Form 6) पर क्लिक करना है.

Lat’s Start पर क्लिक करेंगे.

अब अगर आप पहली बार Voter id के लिए apply कर रहे है. तो आप yes पर क्लिक करेंगे. और next

अब आपको state, district, assembly और date of birth भर देना है.

voter card

सभी details को भरने के बाद आपको date of birth के लिए कोन सा document देना चाहते है. उसे सेलेक्ट कर ले. और उस document को उपलोड कर देना है, और next बटन पर क्लिक कर देना है.



अब आपको अपनी एक फोटो अपलोड करना है. अभी आप जो फोटो अपलोड करेंगे. वही फोटो आपके voter id कार्ड पर print हो कर आएगा. फोटो अपलोड करने के बाद आपको gender सेलेक्ट कर लेना है. और निचे आ जाना है.

निचे आने के बाद आपको first name और last name  भर देना है. और अपना आधार नंबर भर देना है. और consent box को टिक कर देना है. और निचे आ जाना है.

अब आपको अपना और अपने किसी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर और ईमेल id भर देना है. और अगर आपको किसी भी तरह का disability है. तो उसे सेल्क्ट कर ले. और next बटन पर क्लिक कर दे.

अब आपको अपने नाम के साथ voter id कार्ड पर किसका नाम चाहिए उसे सेलेक्ट कर ले. और उसका नाम भर दे. जैसे ही आप अपने family relative का नाम भरेंगे तो आपके local language में भी आ जायेगा. अगर आपको अपने local language में नाम सही नही दिख रहा है. तो आपको उसे सही कर लेना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको इस पेज में अपना पूरा पत्ता भरना है. जैसे house number, gali number area post office district, और अपने राज्य का नाम आपको सभी details को सही सही भर देना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.

Voter Helpline

अब आपको अपने address proof के लिए document को सेलेक्ट करना है. और फिर उसी document को अपलोड कर देना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.



अब आपको निचे आना है. निचे आने के बाद आपको अब अपने किसी relative को सेलेक्ट करना है. जिसका आप voter id नंबर देना चाहते है. सेलेक्ट करने के बाद आपको सबसे पहले उसका पूरा नाम और फिर उकसा voter id नंबर भर देना है. और next पर क्लिक कर देना है.

अब आपको self declaration देना है. की अपने जो जानकारी भरी है. वह बिलकुल सही है. अब आपको निचे state, district, village सेलेक्ट कर लेना है. और फिर आपको निचे में उस date सेलेक्ट कर लेना है. जिस address दिया है.

अब आपको निचे आ जाना है. और निचे आने के बाद आपको निचे में आपको अपना नाम दिख जायेगा, आपके नाम के निचे place का नाम डाल देना है. और फिर Done पर क्लिक कर देना है.

done पर क्लिक करते है. ही आपका application submit हो जायेगा. अब आपको अपना reference ID note कर लेना है. यह reference ID आपके ईमेल id और मोबाइल नंबर पर भी आ जायेगा. आप इसका screenshot लेले और save करले. अब आप इस reference ID से अपना status कभी भी check कर सकते है. जब आपका voter ID card बन जायगा. तो 10 से 15 दिन के अंदर आपके दिए गए एड्रेस पर आ जायेगा.



दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

 

App DownLoad Link : Voter Helpline

Leave a Reply

error: