मात्र 3 लाख रुपये के कीमत में आया Maruti S-Presso गाड़ी का नया वेरियंट मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

0
31

Maruti S-Presso:- भारतीय बाजार में बिकने वाली गाड़ियों पर 28% जीएसटी लगता है ।लेकिन मारुति कंपनी की मारुति सुजुकी एस्प्रेसो गाड़ी पर आपको केवल 14% जीएसटी देना होगा ।जी हां अब से मारुति कंपनी की यह गाड़ी कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट में भी उपलब्ध है। यहां पर भारत के जवान इस गाड़ी को कम दाम में खरीद सकते हैं ।अगर आप भी यह गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।आईए जानते हैं क्या होगी इस गाड़ी की खासियत और कीमत।



नहीं लगेगा टैक्स Maruti S-Presso पर

अब से मारुति कंपनी की Maruti S-Presso गाड़ी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में भी उपलब्ध है। देश के नौजवान इस गाड़ी को कैंटीन से खरीद सकते हैं। कैंटीन में इस गाड़ी पर आपको 28% की जगह केवल 14% जीएसटी देना होगा। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 426500 है ।लेकिन आप कैंटीन में इस गाड़ी को मात्र 3 लाख 48442 रुपए में खरीद सकते हैं। कैंटीन से यह गाड़ी खरीदने पर आपको 78058 रुपए की बचत होगी। इसके टॉप वैरियंट पर आप 1 लाख 1928 की बचत कर सकते हैं ।

कैसा है इंजन इस गाड़ी का 

मारुति सुजुकी की Maruti S-Presso गाड़ी के अंदर 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp की पावर और 89nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फाइल स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।



मिलेगी धाँसू परफॉरमेंस

यह गाड़ी सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। सीएनजी में यह गाड़ी 56.69bhp की पावर और 82.1nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। Maruti S-Presso गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी आप नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं।

Previous articleDriving License Download
Next articleमात्र 30,000/- मे खरीदे MI Electric Cycle देगी। 143km की रेंज
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply