खोए आधार कार्ड को कैसे निकाले? – How to Download Lost Aadhar Card Online

0
559
aadhar kho gaya kaise nikale | How to Download Lost Aadhar Card Online

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज हम आपको खोए हुए आधार कार्ड को निकलना सिखायेंगे तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है.

बहुत सारे लोगो के साथ ऐसा होता है. की उनका आधार कार्ड खो जाता है और उनके पास अपने आधार कार्ड से जुडी कोई जानकारी नही होती है. जिसके कारन वह अपना आधार कार्ड downlaod नही कर सकते है. इस लिए आज हम आपको बिना किसी डिटेल के अपना आधार कार्ड downlaod करना सिखायेंगे.

uidai.gov.in

आधार कार्ड नंबर पता कैसे करे?

आपको आधार कार्ड downlaod करने के लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना है.

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको my aadhar पर click करे.

click करने के बाद Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID पर click करे.

अब आपको आधार कार्ड का नंबर को पता करने के लिए आपको बीएस अपना नाम डालना है. और इस page में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id डालना है. और send otp पर click करना है.

अब आपको otp डालना है और लॉग इन पर click कर दे.

नोट: आप दुसरे तरीके से भी अपना आधार कार्ड को downlaod कर सकते है इसके लिए आपको 1947 पर कॉल करना होगा जिसके बाद आपने आपका नाम पता आपका एरिया पिन कोड जैसे सवाल पूछे जायेंगे जिसके बाद आपको जब को चैक किया जायेगा. आगर आपके सभी जब्बा आपके details के साथ मेच हो जताए है तो आपका आधार कार्ड नंबर आपके बता दिया जाता है. जिसके बाद आप उस आधार नंबर से आसानी से आपना आधार कार्ड को downlaod कर सकते है.

आधार कार्ड को downlaod कैसे करे?

इसके बाद आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको बताया गया है की आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड नंबर भेज दिया गया है. अब आपको downlaod e AADHAR पर click कर दे.

अब आपको इस page में अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है. और कैप्चा को भर देना है, और send otp पर click कर दे.

अब आपको इस page में otp भर देना है. और downlaod पर click कर दे. इसके बाद आपका आधार कार्ड downlaod कर सकते है.

दोस्तों अगर आपको यह post आच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. आपका इस post को पढ़ने ले लिए धन्यवाद. आप दिन शुभ रहे.

Previous articledriving licence को renew कैसे करे- parivahan.gov.in
Next articleप्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाए – pvc aadhar card
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply