फ़ूड लाइसेंस कैसे बनाए-fssai licence registration | foodlicensing.fssai.gov.in

By MITHLESH KUMAR

Published on:

fssai licence registration – food licence kaise banaye | fssai registration process in hindi

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज के इस post में हम सीखेंगे की फ़ूड लाइसेंस कैसे अपने मोबाइल से बना सकते है. तो चलिए सीखते है.

food licence क्या है?

fssai licence : Food Safety and Standards Authority of India अगर आप इनमे से food stall, Hotel, Dhaba, restauran आदि कोई भी food business शुरू करते है तो आपको fssai से food licence लेना होता है. जिससे यह आधारित होता है, कि यह इनकी सरतो पर खरी उतरती है. इसलिए आपको कोई भी food business शुरू करने से पहले आपको food licence बना होता है. जिसे आप अपने घर से ही ऑनलाइन बना सकते है.

fssai का full form क्या है?

fssai का full form है : – Food Safety and Standards Authority of India

food licence क्या कैसे बनवाए?

food licence बनाने के लिए आपको foodlicensing.fssai.gov.in पर आ जाना है.

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Sign Up पर click करना है.

इसके बाद आपको इस page में सारी जानकारी को भर देना है. और कैप्चा को भर देना है. और Register पर click कर देना है.

अब आपके सामने Account Successfully Created का message दिखेगा.

अब आपके अपने gmail account को ओपन करना है जिस gmail को आपने उस फॉर्म में Register करने से पहले डाला था. उस मेल को जैसे ही ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा मेल आएगा जिसमे आपक user name आपको मिल जायेगा. जिसे आपको copy कर लेना है और होम page पर आ जाना है.

होम page पर आने के बाद आपको user id को भर देना है. और आपको अपना password डाल देना है, जो अपने Register करते समय बनाया था. और कैप्चा को भर कर login कर लेना है.

login करने के बाद आप इसके dashboard पर आ जायेंगे. अब आपको Apply for Licence Registration पर click करना है.

click करने के बाद आपको Accept पर click करना होगा.

अब अपना राज्य को सेलेक्ट करे. जिस भी राज्य में आप अपना business शुरू करना चाहते है.

इस page में आपको बताना है कि आपका business किसी दुसरे राज्य में सैम नाम से तो नही है अगर है तो yas पर click करने नही तो no पर click करे.

अब आपको business category को सेलेक्ट करना है अब आपको other businesses पर click कर देना है. और अपना category को सेलेक्ट करना है.

अब Click to Apply पर click करेंगे.

अब आपके सामने यह फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको भर देना है जैसे कि अपने busines नाम अपना पता और मोबाइल नंबर ईमेल id आदि सभी जानकारी को भर देना है.

foodlicensing.fssai.gov.in

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको आपना कोई एक document को अपलोड करना है. और आपको निचे एक फॉर्म का लिंक दिया गया है जिसे आपको downlaod करके प्रिंट कर लेना है. इस फॉर्म को आप हिंदी या फिर अंग्रेजी में downlaod कर सकते है.

इस फॉर्म को प्रिंट करने के बाद आपको इसे भर लेना है. इस फॉर्म में आपको date प्लेसे और आपना signature कर लेना है और निचे आपना नाम लिख देना है. जिसके बाद आपको इस फॉर्म को स्कैन कर लेना है.

और यहा आपको अपलोड कर देना है.

अब आपके निचे पूछी गई जानकारी को भर देना है. और save पर click कर देना है.

अब आपको form a को downlaod कर लेना है जिसे आपने अभी भरा था.

इस फॉर्म को प्रिंट करने के बाद आपको इस फॉर्म कर निचे date प्लेस और अपना signature करके इसे स्कैन कर लेना है.

अब फॉर्म को अपलोड कर दे.

अब आप सबमिट के बटन पर click कर दे.

अब आपको इसका पेमेंट करना है. जोकि 100 रुपए का होगा जो आप ऑनलाइन भी कर सकते है. अगर आप इसका पेमेंट ऑफलाइन करना चाहते है तो आपको इसके ऑफिस में आपना फॉर्म जमा करना होगा. इसलिए आप ऑनलाइन पेमेंट का ही आप्शन सेलेक्ट करे.

जैसे ही आप इसका पेमेंट करेंगे तो आपको यह होम page पर ले आएगा जहा आपको आपका application number देखने को मिलेगा. जिसे आपको downlaod कर लेना है.

अब आप application number अपना स्टेटस

भी चैक कर सकते है. जैसे ही आपके application को approve किया जायगा उसके बाद आप उसको downlaod करके इसका इस्तेमाल कर सकते है.

तो दोस्तों इस post में हमने सिखा की आप किस प्रकार घर बैठे food licence बना सकते है , अगर आपको हमारी यह  जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे .

आपका इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.  

आपका दिन शुभ रहे.

foodlicensing.fssai.gov.in

1 thought on “फ़ूड लाइसेंस कैसे बनाए-fssai licence registration | foodlicensing.fssai.gov.in”

Leave a Reply

error: