LΛVΛ मोबाइल | 4G से 5G,Technology की दौड़ में आगे रहें?  

By MITHLESH KUMAR

Published on:

LΛVΛ मोबाइल भारत में, जी दोस्तों डिजिटल भारत का सपना, लावा के साथ पूरा होगा आज हम बात करेंगे लावा Lava की टॉप 5 मोबाइल के बारे में जिसमे आपको लगभग सभी फीचर देखने को मिल जाते है. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से एक एक करके कीमत, बैटरी, प्रोसेसर कैमरा व अन्य सभी फीचर आपजो एक – एक करके बताने वाले है। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड LΛVΛ एक भर्तियां कंपनी है। आज कल दोस्तों लावा कंपनी भी भर्तियां बाज़ारो में धूम मचा रही है। कई बड़ी कंपनी ब्रांड होने के कारण भी लावा को पीछे छोड़ दिया जाता है। इसी के चलते हमने सोचा की आपको टॉप 5 ऐसे मोबाइल बताये जाये जिसको खरीद के आपका भी एक्सपिरेन्स बड़े। तो आइये जानते है लावा की टॉप 5 मोबाइल के बारे.

भारत को जोड़ने की जिम्मेदारी, 4G से 5G तक | बाज़ारो में लावा मॉडल नंबर ये रहे?

  • 1. Lava Agni 5G
  • 2. Lava Blaze 5G
  • 3. Lava Iris 340
  • 4. Lava X41
  • 5. Lava A1 Plus

4G से 5G तक, भारत की डिजिटल क्रांति में आपका साथी! 

1. Lava Agni 5G:

सबसे पहले बात करते है दोस्तों Lava Agni 5G के बारे में जो 5G सपोर्ट करता है। इसमें दोस्तों MediaTek Dimensity 810 का प्रोसेसर लगाया गया है। डिस्प्लै इसमें आपको 6.78-इंच FHD+ IPS LCD के साथ मिल जाता है जो चलने और दिखने में बहुत ही शानदार है। और वही दोस्तों बात करे Lava Agni 5G मोबाइल की तो इसमें आपको रैम और स्टोरेज 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिल जाती है।

वही एक दमदार 5000mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरा इसमें आपको 64MP रियर कैमरा + 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा + 2MP डेप्थ कैमरा मिल जाता है। 5G सपोर्ट के साथ साथ ये Android 12, पर काम करता है। और दोस्तों IR Blaster, 3.5mm जैक देखनवे को मिल जाता है आपको इस मोबाइल के अंदर।

और दोस्तों भारतीय बाज़ारो में इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग आपको ₹17,999/- के आस पास दिखने को मिल जाती है। आप इसको ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते है। आइये अब आगे बढ़ते हुए अगले मोबाइल के बारे में बात करते है।

2. Lava Blaze 5G:

सबसे पहले बात करते है दोस्तों Lava Blaze 5G के बारे में जो 5G सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 700 का प्रोसेसर लगाया गया है। डिस्प्लै इसमें आपको 6.5-इंच HD+ IPS LCD के साथ मिल जाता है जो चलने और दिखने में बहुत ही शानदार है। और वही दोस्तों बात करे Lava Agni 5G मोबाइल की तो इसमें आपको रैम और स्टोरेज 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिल जाती है।

वही एक दमदार 5000mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरा इसमें आपको 50MP रियर कैमरा + 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा मिल जाता है। और दोस्तों भारतीय बाज़ारो में इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग आपको ₹8,498/- के आस पास दिखने को मिल जाती है। आप इसको ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते है। 5G सपोर्ट, Android 12, 3.5mm जैक देखने को मिलता है. आइये अब आगे बढ़ते हुए अगले मोबाइल के बारे में बात करते है।

3. Lava Iris 340:

Lava Iris 340 इस फ़ोन के अंदर आपको वर्तमान जानकारी के अनुसार, 5G version नहीं है। लावा Iris 340 एक बजट स्मार्टफोन है जो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio A22 का प्रोसेसर लगाया गया है। डिस्प्लै इसमें आपको 6.5-इंच HD+ IPS LCD के साथ मिल जाता है जो चलने और दिखने में बहुत ही शानदार है। और वही दोस्तों बात करे Lava Iris 340 4G मोबाइल की तो इसमें आपको रैम और स्टोरेज 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मिल जाती है।

वही एक दमदार 4000mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरा इसमें आपको 13MP रियर कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा मिल जाता है। और दोस्तों भारतीय बाज़ारो में इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग आपको ₹6,799/- के आस पास दिखने को मिल जाती है। आप इसको ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते है। Android 11 (Go Edition), 3.5mm जैक देखने को मिलता है. आइये अब आगे बढ़ते हुए अगले मोबाइल के बारे में बात करते है।

4. Lava X41:

Lava X41 इस फ़ोन के अंदर आपको वर्तमान जानकारी के अनुसार, 5G version नहीं है। लावा Iris 340 एक बजट स्मार्टफोन है जो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio G35 का प्रोसेसर लगाया गया है। डिस्प्लै इसमें आपको 6.82-इंच HD+ IPS LCD के साथ मिल जाता है जो चलने और दिखने में बहुत ही शानदार है। और वही दोस्तों बात करे Lava X41 4G+ मोबाइल की तो इसमें आपको रैम और स्टोरेज 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिल जाती है।

वही एक दमदार 6000mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरा इसमें आपको 13MP रियर कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा + 2MP डेप्थ कैमरा मिल जाता है। और दोस्तों भारतीय बाज़ारो में इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग आपको ₹12,499/- के आस पास दिखने को मिल जाती है। आप इसको ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते है। Android 12, 3.5mm जैक देखने को मिलता है. आइये अब आगे बढ़ते हुए अगले मोबाइल के बारे में बात करते है।

5. Lava A1 Plus:

Lava A1 Plus इस फ़ोन के अंदर आपको वर्तमान जानकारी के अनुसार, 5G version नहीं है। लावा Iris 340 एक बजट स्मार्टफोन है जो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio A22 का प्रोसेसर लगाया गया है। डिस्प्लै इसमें आपको 6.53-इंच HD+ IPS LCD के साथ मिल जाता है जो चलने और दिखने में बहुत ही शानदार है। और वही दोस्तों बात करे Lava Iris 340 4G मोबाइल की तो इसमें आपको रैम और स्टोरेज 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिल जाती है।

वही एक दमदार 5000mAh की बैटरी मिल जाती है। कैमरा इसमें आपको 13MP रियर कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा मिल जाता है। और दोस्तों भारतीय बाज़ारो में इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग आपको ₹8,999/- के आस पास दिखने को मिल जाती है। आप इसको ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते है। Android 11 (Go Edition), 3.5mm जैक देखने को मिलता है. आइये अब आगे बढ़ते हुए अगले मोबाइल के बारे में बात करते है।

लावा स्मार्टफोन: आपके लिए बेहतरीन विकल्प!

मॉडलकीमतप्रोसेसरडिस्प्लेरैमस्टोरेजरियर कैमराबैटरी5Gखरीदें
Lava Agni 5G₹17,999MediaTek Dimensity 8106.78-इंच FHD+6GB128GB64MP5000mAhहाँFlipkart: 
Lava Blaze 5G₹8,498MediaTek Dimensity 7006.5-इंच HD+4GB64GB50MP5000mAhहाँFlipkart: 
Lava Iris 340₹6,799MediaTek Helio A226.5-इंच HD+3GB32GB13MP4000mAhनहींFlipkart
Lava X41₹12,499MediaTek Helio G356.82-इंच HD+6GB128GB13MP6000mAhनहींFlipkart: 
Lava A1 Plus₹8,999MediaTek Helio A226.53-इंच HD+4GB64GB13MP5000mAhनहींFlipkart

निष्कर्ष

लावा भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड है जो बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन पर ध्यान केंद्रित करता है। वे 4G और 5G दोनों कनेक्टिविटी वाले फोन प्रदान करते हैं, जिससे उन्हें उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाया जा सकता है जो किफायती दाम में अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश में हैं। कुल मिलाकर, लावा वे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो किफायती दाम में अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश में हैं। यदि आप एक पावरफुल कैमरा या लेटेस्ट प्रोसेसर वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपको अन्य ब्रांडों पर विचार करना होगा।

Leave a Reply

error: