नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे कि आप किस प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते है.
दोस्तों आगर आप किसान है और आप आपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे श्रीफ तीन दस्तावेज से अपना क्रेडिट कार्ड बना सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड आज के समय में सभी तरह के किसानो की जरुरत बन गया है. किसान क्रेडिट कार्ड से खेती में जरुरत लगने वाले पैसे को बहुत कम interest rate पर किसान ले सकता है. और अपने खेती जरुरत को पूरा कर सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए?
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको पहले https://eseva.csccloud.in/ इस वेबसाइट पर आजाना है. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply New Kcc पर click कर देना है. और
जैसे ही आप Apply New Kcc पर click करेंगे तो आके सामने यह page ओपन होगा. अब आपको इसमें आपना Digital Seva Id डाल कर लॉग इन कर लेना है. अगर आपके पास Digital Seva Id नही है तो आप अपने नजदीकी csc सेंटर पर जा कर यह फॉर्म भरवा सकते है.
kisan credit card yojana 2020
लॉग इन करने के बाद आपको फिर Apply New Kcc पर click कर देना है. जिसके बाद आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपको किसान का आधार कार्ड नंबर को भर देना है और सबमिट बटन पर click कर देना है.
सबमिट बटन पर click करते है, आपके सामने किसान कि सारी details आ जायेगा. जिसमे बैंक details पता, मोबाइल नंबर, आदि जानकारी.
अब आपको नही आ जाना है, जैसे ही आप निचे आयेंगे तो आपको निचे Type of loan का ऑप्शन मिलता है. जिसमे आपको सेलेक्ट करना है. कि आपके पास पहले से कोई kcc कार्ड तो नही है. अपने पहले कोई kcc कोर्ड का apply तो नही किया है.
अगर आप पहली बार कार्ड के लिए apply कर रहे है. तो आप fast ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
kisan credit card kaise banaye
अब आपको भरना है कि आपको कितने लोन की आवश्यकता है. आप यहा तिन लाख तक की रकम भर सकते है. पर बैंक आपको आपे जमीन के हिसाब से लोन देता है.
अब आपको निचे आ जाना है, और आपने details को चेक कर लेना है, चेक करने के बाद आपको निचे आना है. और अगर आपको कोई policy लेना होतो आप उसे सेलेक्ट कर सकते है.
उसके बाद आपको निचे आ जाना है. यहा आपको अगर आपने पहले कोई लोन लिया होगा, तो उसका details को यहा भर देना है. अगर आपने कोई लोन नही लिया है तो आप no को सेलेक्ट कर ले.
इसके बाद आपको आपको निचे आ जाना और आपने जमीन की जानकारी को भरना है.
kisan credit card kaise banaye
इसके बाद आपको अब आपसे पूछा जा रहा है कि किया आप लोन पशु पालन के लिए ले रहे है. अगर हा तो yas पर click कर दे और अगर आप लोन पशु पालन के लिए नही ले रहे है तो आप no पर click कर दे. अगर आप yas पर click करेंगे तो आपको वर्तमन में आपके पास जितने पशु है उसकी जानकारी को भरना है.
अब आपको Security Proposed ti be offerd सेक्शन पर आ जाना है. और अब आपको यहा पूछा जा रहा है कि आप लोन के लिए बैंक को Security के लिए किया देना चाहते है. आप Security के लिए अपना जमीन या फिर टेक्टर को रख सकते है.
अब आपको Declaration को accept करना है और सबमिट बटन पर click कर देना है.
kcc registration kaise kare
जैसे ही आप सबमिट बटन पर click करेंगे तो आपके सामने पेमेंट का आप्शन देखेगा. जिसके बाद आपको make PAYMENT पर click कर देना है. और इसका Payment कर देना है. जैसे ही आप इसका पेमेंट करेंगे तो आपके सामने पेमेंट की receipt मिल जाएगी. जिसके बाद आपको उस payment receipt को प्रिंटे कर लेना है. और आपका जिस भी बैंक में account है उसका पासबुक की टू copy और आधार कार्ड कि टू copy को आपने branch में जमा कर देना है. जैसे ही आप तीनो document को अपने branch में जमा करेंगे तो उसके तिस दिन के अंदर आपका बैंक की तरफ से verification कर लिया जायेगा. और आपका लोन approve कर दिया जायेगा.
दोस्तों अगर आपको हमरा यह post आच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे कि आपके दोस्तों कि भी सहायता हो सके.
आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद.
आपका दिन शुभ रहे.