Pan Card को downlaod कैसे करे?

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे अपने मोबाइल से अपने Pan Card को downlaod कैसे करे.

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, या फिर आपने नया पैन कार बनबाया है. और आपका पैन कार्ड आपके पास नही पंहुचा है और आपको Pan Card की जरुरत है. ऐसे में आप अपने मोबाइल से कैसे अपने Pan Card को downlaod कर सकते है. तो चलिए सीखते है.

आपको अपने मोबाइल से आधार कार्ड को downlaod करने के लिए सबसे पहले किसी भी browser को ओपन कर लेना है और सर्च करना है. downlaod e pan जैसे ही आप googel पर downlaod e pan सर्च करेंगे तो आपके सामने यह दो वेबसाइट याएगी Onlineservices.ndls.com और myutiitsl.com भारत में यह दो ही संस्था है. जोकि पैन कार्ड जारी करती है. तो आपने पहले जिस कंपनी से अपना पैन कार्ड apply किया होगा. उस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

download e pan download

अगर आपको पता नही है कि आपका पैन कार्ड किस कंपनी ने जारी का है. तो इसका पता करने के लिए आगर आपके पैन कार्ड का स्लिप है तो आप आप उस कंपनी का नाम देख सकते है. हमने आपको इस post में दोनों ही वेबसाइट का लिंक दे दिया है. आप आपने कंपनी को देख कर लिंक पर click करे.

  1. Download e-PAN Card – NSDL  = https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
  2. Download of e-PAN Card – MyUTIITSL = https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard

हमारा पैन कार्ड NSDL का है तो हम fast वेबसाइट को ओपन करेंगे. जब आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो वेबसाइट आपको कुछ ऐसा दिखेगा. जिसमे आपको बताया जा रहा है की आपको पैन कार्ड को downlaod करने के लिए पैन कार्ड नंबर या फिर Acknowledgement Number होना चाहिए.

pan card download

Pan Card को downlaod करने के लिए सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड नंबर को भर दे. पैन कार्ड का नंबर आपको capital letter में ही भरना है. फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है. और अपना date of brath सेलेक्ट कर लेना है. और फिर निचे आ जाना है, फिर आपको GST नंबर भरने के लिए कहा जायेगा. अगर आपके पास GST नंबर है तो आप GST नंबर भर दे नही तो खाली छोर दे.

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको निचे आ जाना है और फिर आपको निचे बॉक्स में कैप्चा को भर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.

 

जैसे ही आप सबमिट बटन पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. आपको आपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id को verify करना है. में मोबाइल नंबर से करना चाहता हु तो उसके लिए में मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करूंगा. और generate OTP पर click कर देंगे.

how to download pan card online in Hindi

अब आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा गया है. जिसे आपको otp बॉक्स में टाइप कर देना है, और Validate पर click कर देना है.

जैसे ही आप Validate पर click करेंगे तो आपके सामने पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा. जिसके बाद आपको Continue with paid e-pan download facility पर click कर देना है.

जैसे ही आप Continue with paid e-pan download facility पर click करेंगे तो आपके सामने payment gateway आ जायेगा. यहा पर आपको paytm और bill deks से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है.

आपको अपना payment gateway सेलेक्ट कर लेना है. और निचे आ जाना है. जिसे ही आप निचे आयेंगे तो आपको कितने का पेमेंट करना है. वह दिखाया जायेगा. आपको पैन कार्ड को downlaod करने के लिए 8.26 पैसे का पेमेंट करना होता है. इसके बाद आपको इसके terms and condition को पढ़ लेना है और I agree को टिक कर देना है.

और Proceed to Payment पर click कर देना है.

Pay Confirm पर click करे.

फिर आप जिससे पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे. पेमेंट को complete करे.

जैसे ही आपका पेमेंट complete होगा तो आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपका पेमेंट details दिखेगा. इस page में बस आपको continue पर click कर देना है.

duplicate pan card

जैसे ही आप continue पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. इस page में आपका पेमेंट receipt देखने को मिलता है जिसे आप downlaod कर सकते है. और साथ ही आपको ऊपर ही downlaod e pan का आप्शन मिलता है. जिस पर आपको click कर देना है.

जैसे ही आप downlaod e pan पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको दो फाइल मिलता है Pdf और Xlm आपको जिसकी जरुरत है. आप उस फाइल को downlaod कर लीजिए.

आप जो फाइल downlaod करेंगे. उस फाइल पर पासवर्ड सेट होगा. जिसे खोलने के लिए आपको अपना date of barth को पासवर्ड में डालना होगा.

जैसे ही आप अपना पासवर्ड डाल कर पैन कार्ड को ओपन करेंगे तो आपके सामने पैन कार्ड ऐसा दिखेगा. जिसे आप प्रिंट करके इस्तेमाल कर सकते है.

तो दोस्तों आज हमने सोखा की कैसे आप घर बैठे अपना पैन कार्ड को downlaod कर सकते है. दोस्तों अगर हमरा यह post आपको आच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

दोस्तों आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

UTI NSDL Pan Card Download Original

 

Leave a Reply

error: