आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये – aay praman patr

0
1293

How to Make Income Certificate Online

आज के समय में aay praman patr एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन चूका है. अक्सर आपको स्कूल college में इसकी जरुरत परती रहती है जब आपको सरकार दुवारा चलाये जा रहे स्कैम का फ्यदा लेना हो तो आपको आय प्रमाण पत्र की जरुरत परती है. तो इस post में आपको घर बैठे मात्र 10 रुपए में अपने मोबाइल से कैसे आय प्रमाण पत्र बना सकते है इसकी जानकारी दूंगा. तो चलये बिना देरी किये शुरू करते है.

सबसे पहले आपको गूगल को ओपन करना है और आपको search eDistrict और उसके आगे आपको अपने राज्य का नाम लिखना है. जिसके बाद आपके राज्य का eDistrict वेबसाइट आपके सामने आ जायेगा आपको अपने राज्य के eDistrict वेबसाइट को ओपन करना है.

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये

में आपको इस post में up में कैसे ऑनलाइन घर बैठे अपना आय पात्र बना सकते है. इसके बारे में बताऊंगा इसके लिए मैने up के eDistrict वेबसाइट को ओपन करा है.

आपको सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) पर click करना है.

इस page में आपको अपनी id से लॉग इन करना है.

अगर आपने इस पर कभी id नही बनाई है तो आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? पर click करे.

अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको सभी details को भरना है. सभी details को भरने के बाद आपको सुरक्षित पर click करना है जिसके बाद आपकी id इस पोर्टल पर बन जाएगी.

id बनाने के बाद आप user name और पासवर्ड डाल कर login कर ले.

जैसे ही आप login करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. इस page में आपको बहुत सारे आप्शन मेलेगा. जिसमे से आपको आवेदन भरे पर click करना है.

आवेदन भरे पर click करने के बाद आपके सामने यह आप्शन आयगे तो आपको आय प्रमण पात्र पर click करना है.

आय प्रमाण पत्र देखना

जब आप आय प्रमाण पत्र पर click करेंगे तो यह page ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सभी details को भरना है. जब इस फॉर्म को भरे तो आप इसे हिंदी में ही भरे.

सभी details को भरने के बाद आपको इसमें जरुरी document को अपलोड करना है. यह सभी काम करने के बाद आपको दर्ज करे पर click करना है.

जैसे ही आप दर्ज करे पर click करेंगे तो आपके समाने यह page ओपन होगा जिसमे आपकी सारी जानकारी दिखेगी जो अपने भरी है, फिर एक बार सभी जानकारी को चेक कर ले और फिर इसका भुगतान करे.

सभी जानकारी को चेक करने के बाद आपको सेवा शुल्क भुगतान पर click करना है.

अब आपको सबमिट पर click करना है.

यहा पर आपको टोटल 15 रूपये का पेमेंट करना है. 10 रुपए फीस और 5 रुपए transaction fees देना होगा टोटल आपको 15 रुपए का पेमेंट करना है पेमेंट करने के लिए process to payment पर click करना है.

अब आपके समाने पेमेंट page ओपन हो जायेगा जिसमे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से पेमेंट कर सकते है.

make पेमेंट पर click करे.

इतना करते ही हमरा पेमेंट हो चूका है.

आय प्रमाण पत्र डाउनलोड

जैस ही आप सुरक्षित करे पर click करेंगे तो आपके सामने आपके पेमेंट की रिसिप्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आपका आवेदन नंबर और पेमेंट details होगे. आप चाहे तो इसे download कर के रख सकते है या फिर इसे प्रिंट करेले जब एक दो हफ्ते में आपका aay praman patr बन जायेगा तो आपके मोबाइल पर message भेज दिया जायेगा.

तो दोस्तों इस post में हमने आपको मात्र 10 रूपये में आय प्रमाण पत्र बनाना सिखाया दोस्तों अगर यह जानकरी आपको अच्छा लगा होतो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिसके उनकी भी मद्दत हो सके. आप सभी का इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

यह भी पढ़े: msme-registration-process

Previous articlemsme पंजीकरण kaise kare – MSME Registration Online
Next articleHow to apply PM Svanidhi Yojana loan 2020 – pmsvanidhi.mohua.gov.in
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply