Atal Pension Yojna फॉर्म कैसे भरे? – Atal Pension Yojana (APY)

By MITHLESH KUMAR

Updated on:

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2021/04/Atal-Pension-Yojana-3-300x131.jpg

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम Atal Pension Yojna form कैसे भर सकते है. – Atal Pension Yojna form (APY) कैसे भरें ?

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2021/04/Atal-Pension-Yojana-300x77.jpg

Atal Pension Yojana :  के फॉर्म में सबसे पहले To the Branch Manager में आपको अपने बैंक का नाम भर देना है. जिस बैंक में आपका खाता हो इसके बाद आपको अपने ब्रांच का नाम भर देना है.

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2021/04/Atal-Pension-Yojana-1-300x22.jpg

इसके बाद आप बैंक details  सेक्शन पर आ जाएंगे इस सेक्शन में आपको अपना बैंक account नंबर भर देना है. और फिर आपको एक बार फिर अपने बैंक का नाम भर देना है. जिसमे आपका account है. और फिर आपको फिर से अपने बैंक के ब्रांच का नाम भर देना है.

Sbi atm मशीन से पैसे जमा कैसे करे? – Sbi atm machine

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2021/04/Atal-Pension-Yojana-2-300x116.jpg

इसके बाद आप Personal Details सेक्शन पर आ जाएंगे. इस सेक्शन में आपको सबसे पहले Shri smt. kumari पर टिक करना है. अगर आप मेल है तो आप Shri के सामने टिक करेंगे. और अगर आप शादी शुदा महिला है. तो आप smt. पर click करेंगे. अगर अगर आप शादी शुदा नही है तो आप kumari के सामने टिक कर सकते है. आप इनमे से जो भी इस्तेमाल करते है. आपको उसके सामने टिक कर देना है. फिर आपको अपना Full Name लिखना है. और आपका जो भी Date of birth हो उसे भर देना है. फिर आपको अपना Age लिखना है. जो age आपका वर्तमान में हो. फिर MObile number और Email id को भर देना है. फिर aadhaar card number भरना है. और अगर आप Merried है. तो Yas पर के सामने टिचक कर दे. और अगर आप शादी शुदा नही है. तो No पर click कर दे.

Atal Pension Yojana (APY)

इसके बाद आपको Name of name को भर देना है. और उसका aadhaar card number और Nominee’s Name भी भर देना है. इसके बाद आपको Nomminee’s Relationship with the subscriber को सेलेक्ट करना है. Nomminee’s Relationship with the subscriber में आप अपने घर के किसी भी मेंबर को सेलेक्ट कर सकते है. अगर आप सदी शुदा है तो आप यह सभी जानकारी भरने की जरुरत नही है. आपको बस अपने पति या पत्नी का आधार कार्ड नंबर भर देना है. और कुछ नही करना है. ऊपर जो मैने आपको बताया है वह आपको जब करना है. जब आपकी शादी नही हुई हो.

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2021/04/Atal-Pension-Yojana-3-300x131.jpg

 

अब आपको Pesion Details पर आ जाना है. और आपको टिक करना है. की आपको महीने में कितने पैसे की जरुरत है. आप 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 इनमे से जितने भी पैसे की जरुरत हो आपको उसके सामने click कर देना है. इसके बाद आपको Contribution Amount में आपको कुछ नही भरना है. यह बैंक द्वारा भरा जाता है. अब आपको इस फॉर्म में कुछ भी न भरे. अब आपको अपना signature कर देना है. और इस फॉर्म को उस बैंक में जमा कर देना है. जिसमे आपका खाता है. इसके बाद इस फॉर्म में बाकि चीजे बैंक के कर्मचारी करेंगे. और बैंक ही तय करेगा. की आपको कितना Pesion देना है.

दोस्तों आप इस तरह से Pesion फॉर्म को भर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

voter id कार्ड में अपने फोटो को कैसे बदले- voter Helpline

Leave a Reply

error: