Axis Bank में Online नेट बैंकिंग activate कैसे करे?
नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप घर बैठे Axis Bank में Online नेट बैंकिंग activate कैसे कर सकते है. अगर आप Axis Bank में एक नया account खोलना चाहते है तो आपके लिए एक post पहले ही लिख चुके है. जिसे पढ़ कर आप Axis Bank में एक न्यू account ओपन कर सकते है.इस post का लिंक हमने निचे दे दिया है आप लिंक पर click करके आप इसे पढ़ सकते है. और सिख सकते है.
यह भी पढ़े: मोबाइल से एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलने का पूरा तरीका
axis account netbanking kaise banaye
axis account का नेट बैंकिग को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट www.axisbank.com पर आ जाना है. इस वेबसाइट पर आप लिंक पर click करके भी आ सकते है.
इस page पर आने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलते है. पहला Login और दूसरा Register हम नेट बैंकिग को Register चाहते है, तो इसके लिए आपको Register पर click कर दे.
Register पर click करते ही आपका सामने एक न्यू टैब ओपन हो जाएगा. जिसके बाद आपको customer ID डालने के लिए कहा जाएगा. आपकी customer ID आपको account ओपन करते समाये आपके ईमेल id पर भेज दिया जाता है. सबसे पहले आप अपने ईमेल id को ओपन करे.
netbanking axis account
और बैंक के तरफ से जी मेल आया है. उसे ओपन करे. ओपन करने के बाद आपको बता जाएगा की आपको इस ईमेल में एक pdf send किया गया है. जिसे खोलने के लिए password में अपना पैन कार्ड नंबर डाले. इस pdf में आपका account नंबर, customer ID, आदि सभी जानकारी होती है.
customer ID को देखने के लिए आपको सबसे पहले pdf को downlaod करना है.
downlaod करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर को डालना है, capital letter में और उसे ओपन कर लेना है.
ओपन करने के बाद आपको इस pdf पर आ जायेंगे जिसमे आपका customer ID आपको देखने को मिलता है. आप उस customer ID को copy कर लीजिए.
और लॉग इन id में customer ID को पेस्ट कर दीजिए. और Procced के ऑप्शन पर click कर दीजिए.
netbanking
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. जिसके बाद आपको अपना account नंबर डाल दे. उसके बाद आपको Registered Mobile No. डालना है Registered Mobile No. डालने से पहले आपको यह सेलेक्ट करना है. कि आपका मोबाइल नंबर India है या फिर International है. जैसे की हमारा नंबर India है. तो हम India सेलेक्ट करेंगे और अपना मोबाइल नंबर टाइप करेंगे. नंबर टाइप करने के बाद आपको Procced के ऑप्शन पर click कर देना है.
www.axisbank.com
Procced के ऑप्शन पर click करते ही आप इस page पर आ जायेंगे. अब आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर atm पिन atm card का expiry date इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको इसके terms and condition को Accept कर लेना है. और Procced के ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको नेट बैंकिग का password सेट करना है. password बनाने के बाद आपको send otp पर click कर देना है, अगर आपके पास otp न आये तो आप resend otp पर click करके otp माँगा लेंगे. और otp को सबमिट कर देंगे.
जैसे ही आप otp को सबमिट करेंगे तो आपके सामने यह massege आ जायेगा. Success Your Password Have beed reset successfully अब आपको Go to Login Page पर click कर देना है.
अब आप लॉग इन page पर आ चुके है. अब आप अपना customer ID और password डाल कर लॉग इन कर लेना है.
जब आप fast टाइम इस पर लॉग इन करेंगे तो आपको View Domo दिखाया जायेगा. जिसे आपको कट कर देना है.
Savings Accounts
अब आप अपने account में लॉग इन कर चुके है. अब आप अपना account नंबर, अपना बैलेंस देख सकते है. अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड का apply करना चाहते है तो आप उसका भी apply कर सकते है. यहा से आप अपना लोन्स भी देख सकते है. और आप यहा से FD और RD account ओपन कर सकते है.
तो दोस्तों आप इस तरह से आप घर बैठे अपना नेट बैंकिग को activate कर सकते है. दोस्तों अगर आपको यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
#netbanking