अगर आप एक न्यू अकाउंट ओपन करना चाहते है. और वही भी ऑनलाइन घर बैठे तो आपके लिए यह पोस्ट है. नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन ही अपने लिए जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है. – Axis Bank
Axis Bank में अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर आना होगा. जिसका लिंक आपको नीच मिल जाएगा. आप लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आ सकते है.
Axis Bank पेज लिंक: AXIS BANK APPPY
इस पेज पर आने के बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है. और नही आने के बाद आपको Apply Now का बटन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको यहा कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना pan कार्ड और आधार कार्ड नंबर दल देना है. और निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको i Agree बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर otp आएगा. इसमें आपको otp को टाइप करना है. और कन्फर्म otp पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको कुछ स्टेप को कम्पलीट करना होगा. जैसे की आपको Personal details, family details, address details को भरना होगा. डिटेल्स को भरने के लिए आपको सबसे पहले Personal details के सामने + आइकॉन पर क्लिक करेंगे.
+ आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको अपने बारे में बताना है. जैसे की आप शादी शुदा है. या फिर नही. अपने पढाई कितनी की है. आप काम किया करते है. आप साल के कितना कमाते है. आदि जानकारी को भरकर सेव पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Family Information भरना है. जैसे की Father’s name और mother’s name को टाइप कर देना है. और अगर आप Nominee करना चाहते है तो उसके लिए आपको +add Nominee पर क्लिक करके Nominee को ऐड क्र लेना है. और सेव कर देना है.
अब आपको Communication Address टाइप कर देना है. और अपना Branch सेलेक्ट कर लेना है. और सेव कर दे.
इतना करते ही आपके सामने यह पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको निचे पूछा जा रहा है. की क्या आप इंडिया के सिटिज़न है. और इंडिया के अलावा किसी और देश में तो tex नही भरते है. आपको यहा yes पर क्लिक कर देना है. और review एंड proceed पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी आ जाएगी. अब आपको सभी जानकारी को चेक कर लेना है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में Terms & Conditions को I Agree करना है. और अपना Video Kyc को कम्पलीट करना होगा. Video Kyc के लिए आपको Process Check Agent Availability पर क्लिक कर देना है. और Agent Availability चेक कर लेना है.
इनता करते ही आपके सामने सर्च for एजेंट का स्क्रीन आ जाएगा.
इतना करते ही आपके सामने एजेंट का नाम आ जाएगा.
Video kyc
इतना करते ही आपके सामने एजेंट का कॉल आ जाएगा. आपको यहा पर video kyc के लिए Allow कर देना है. और Click here to start your Video Kyc पर क्लिक करके Video Kyc को कम्पलीट करना है. Video kyc को कम्पलीट करने के लिए आपको Video कॉल में द्वारन आपको अपना ओरिग्नल pan card और आधार कार्ड दिखना होगा. और एक ब्लांक पेपर पर signature करके दिखाना होगा. इतना करते ही आपका video kyc कम्पलीट हो जाएगा. आपके आपके अकाउंट के सारे लिमिट हटा दिया जाएगा. आप चाहे तो अपना kyc को बाद में भी पूरा कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.
Tage : axis bank zero balance account, axis bank me account kaise khole, axis bank zero account, axis bank, axis zero balance account opening online, axis bank asap account, axis bank zero balance account online kaise khole, how to open account in axis bank online, axis bank zero balance account online apply, how to open axis bank account online 2021, axis bank account opening, axis bank account opening online, axis bank khata kaise khole, axis bank video kyc