How to apply Online Ayushman Bharat Yojana health Card PMJAY 2020
नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम Ayushman Bharat Yojana health Card की जानकारी आपके साथ साझा करेंगे तो अगर आप भी Ayushman Bharat Yojana health Card बनवाना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे.
Ayushman Bharat Yojana health Card क्या है?
Ayushman Bharat Yojana हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जाने वाला एक health योजना है. जिसके अंतर्गत सरकार का लक्ष्य था कि सभी लोगो का अच्छे से इलाज हो सके इसके लिए health योजना को लौन्च किया था. इस योजना के अंतरगत सरकार शरुआत में 50 करोड़ लोगो को यह शुबिधा देना चाहती है जोकि इस देश की आधी आवादी है. इस योजना के अंतर्गत जिस परिवार को सम्लित किया जाता है उस परिवार को सालाना 5 लाख दिया जाता है. जिसे वह अपने इलाज में उपयोग कर सकते है. अगर कोई परिवार 1 साल के अंदर उस धन रासी को खर्च कर देती है. उस परिवार को उसी कार्ड पर अगले साल भी 5 लाख दिए जाते है, इसलिए यह योजना काफी beneficial हो रही है. और काफ़ी लोग इस योजना का benefit ले रही है.
https://mera.pmjay.gov.in/search/login
यह योजना अब और भी beneficial होगी है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत वर्तमान समय में सरकारी hospital के साथ Private hospital को काफी मात्र में जोड़ दिया गया है. जिसके अंतरगत आप Private hospital में अपना treatment करा सकते है. यही नही इस योजना के अंतर्गत आप फ्री में covid-19 test भी करवा सकते है. इस योजना के अंतर्गत आप सभी treatment का पेमेंट इस कार्ड से कर सकते है. जैसेकि डोक्टर की फीस दवाइयों का खर्च और अगर आपको किसी तरह के operation की जरुरत है तो आप इस योजना के अंतरगत करवा सकते है यह तक अगर आपको किसी तरह treatment के लिए एक राज्य से दुसरे राज्य जाते है तो उसका भी खर्च आप इस कार्ड में जुड़वाँ सकते है.
https://pmjay.gov.in/
यह तो होगी इस योजना के benefit अब जान लेते है, कि आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते है. अगर आप इस योजना के अंतर्गत आप यह कार्ड बनवाना चाहते है तो आप यह कार्ड कैसे बनवा सकते है. योजना कार्ड बनवाने के लिए वर्तमान में अभी इस योजना में सामाजिक आर्थिक जाति janganana 2011 के आधार पर लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने इसकी सूचि पहले ही तयार कर दी है. जिसमे करीब 50 करोड़ लोगो नाम सम्लित है. जिसमे देश कि आधी जनसंख्या आती है. लेकिन वर्तमान में अभी इस योजना के अंतरगत अभी श्रीफ 12 करोड़ लोगो ने यह कार्ड बना रखा है. वर्तमान में नए लोग भी अपना कार्ड बनवा सकते है.
ayushman bharat yojana registration online | ayushman bharat states list |ayushman bharat scheme details | ayushman bharat registration online
health Card कैसे बनवाए?
health Card बनवाने के लिए पहले आपको गूगल पर सर्च करना है. pmjay.gov.in
जैसे ही आप गूगल पर pmjay.gov.in सर्च करेंगे तो आपके सामने वेबसाइट ओपन होगा जिसका interface कुछ ऐसा होगा.
अब आप am i eligible पर click कर दे.
click करते ही आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर को डालना है और जो कैप्चा दिया गया है उसे भरना है. कैप्च भरने के बाद आपको generate top पर click कर देना है.
जैसे ही आप generate top पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको otp भरना है जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया है. और फिर आपको सबमिट बटन पर click कर देना है.
इस page में आपको पहले अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको Category पर click करना है जैसे ही आप Category पर click करेंगे तो आपको पाच आप्शन मिलते है. लिस्ट में आपना नाम चैक करने के लिए गर आप अपने नाम से लिस्ट में चैक करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले आप्शन पर click करना है.
अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम भरना होगा. नाम डालने के बाद आपको मेल और फीमेल को सेलेक्ट करना है. फिर जिला और गाव का नाम डाल देना है. जिसके बाद आपको सर्च पर click कर देना है. आपको इस page में सभी जानकारी को भरने की जरुरत नही है.
जैसे ही आप सर्च पर click करेंगे तो आपके सामने उस नाम से जितने भी नाम लिस्ट में होंगे वह सभी आपको दिख जायेगे. आपको उस नाम के details को देखने के लिए उस नाम पर click कर दे.
आप यहा अपना सारा details को देख सकते है. इस page में आपको आपने परिवार के मेम्बर का नाम भी दिखा जायेगा. आपको इस page में से HHD NO को नोट कर लेना है. और आपको अपने नजदीकी CSC centre जाना है जहा आपका Aadhaar verification किया जायेगा जिसके बाद आपका Ayushman Bharat Yojana health Card बन जायेगा.
ayushman bharat hospital list | ayushman bharat eligibility | ayushman bharat upsc | ayushman bharat website
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होतो आप हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे आपके दोस्तों की भी सहायता हो सकते. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.