Ayusman card list – आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

By MITHLESH KUMAR

Published on:

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/csc-irctc-registration-kaise-kare-14-300x129.jpg

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे अपना नाम Ayusman card list में जोड़ सकते है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2021/03/Ayusman-card-list-me-name-jode-300x48.jpg

Ayusman bhart योजना जो भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत जिन परिवार का नाम जोड़ा जायेगा. उन परिवारों को हर साल 5 लाख तक का बिमा दिया जाता है. Ayusman card से आप किसी भी सरकारी या फिर private हॉस्पिटल में अपना मुफ़्त इलाज करवा सकते है.

eligibility for ayushman bharat yojana

अब बात करते है की अगर आपका नाम इस योजना लिस्ट में नही है तो आप कैसे अपने नाम को इस योजना में जोड़ सकते है. इस योजना में उन लोगो का नाम जोड़ा गया है. जिनका BPL कार्ड/ अन्तोदय कार्ड / पात्र ग्रहस्थी कार्ड, राशन कार्ड बना हुआ है और जिनका इन कार्ड में नाम दिया गया है. और जिन परिवारों का नाम इस योजना में नही आया है. उन परिवारों को वीडयो और लेखपाल के द्वारा चिन्हित किया जायेगा और नए परिवारों को जोड़ा जायेगा.


ayushman bharat registration

अगर आपका नाम इस योजना लिस्ट में है. तो आप अपने नजदीकी स्वाथ्य केन्द्र और csc सेंटर पर बनवा सकते है. ग्रामीण क्षेत्रो में अभी Ayusman card मुफ़्त बनाया जा रहा है. अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम इस योजना में आया है. और आपका नाम इस योजना में नही है. और आप अपना Ayusman card बनाना चाहते है. तो आप अपने नजदीकी स्वाथ्य केन्द्र पर जाकर apply कर सकते है. जिसके बाद आपके घर के condition को देख कर आपका नाम जोड़ दिया जायेगा.


ayushman yojana list

आगर आप अपना इस योजना में नाम चेक करना चाहते है. तो आप यह बहुत ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले इस Mera.pm.jay.gov.in वेबसाइट पर आ जाना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2021/03/Ayusman-card-list-me-name-jode-2-300x147.jpg

जब आप इस वेबसाइट पर आयेंगे तो यह page आपको ऐसा दिखेगा. इस वेबसाइट पर आपको बताया गया है. कि आप कैसे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है. इस वेबसाइट पर आप अपने मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है की आपके परिवार में किसी का नाम इस लिस्ट में सामिल है. या नही. लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है. और Generate OTP पर click कर देना है. और आपके मोबाइल नंबर पर जो otp send किया गया है. उसे डाल कर आपको लॉग इन कर लेना है.


ayushman card mobile se kaise banaye

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2021/03/Ayusman-card-list-me-name-jode-3-300x153.jpg

इतना करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है. राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आपक किस माध्यम से अपना नाम चेक करना चाहते है. हम यह नाम से चेक करना चाहते है. तो इसके लिए हम Search By Name को सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद आपको अपना पूरा पता टाइप कर देना है. और सर्च बटनपर click कर देना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2021/03/Ayusman-card-list-me-name-jode-4-300x138.jpg

इनता करते ही आपके द्वारा डिगे जानकारी के अनुसार आपके सामने आपका नाम आ जायेगा.


ayushman bharat yojana card kaise banega

तो दोस्तों आप इस तरह से अपना नाम Ayusman card लिस्ट में चेक कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी अलगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Apply Online Ayushman Bharat Yojana health Card PMJAY 2020

Mera.pm.jay.gov.in

Leave a Reply

error: