आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ?- Ayusman card list me name jode

29
24209

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे अपना नाम Ayusman card list में जोड़ सकते है.




Ayusman bhart योजना जो भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत जिन परिवार का नाम जोड़ा जायेगा. उन परिवारों को हर साल 5 लाख तक का बिमा दिया जाता है. Ayusman card से आप किसी भी सरकारी या फिर private हॉस्पिटल में अपना मुफ़्त इलाज करवा सकते है.


eligibility for ayushman bharat yojana

अब बात करते है की अगर आपका नाम इस योजना लिस्ट में नही है तो आप कैसे अपने नाम को इस योजना में जोड़ सकते है. इस योजना में उन लोगो का नाम जोड़ा गया है. जिनका BPL कार्ड/ अन्तोदय कार्ड / पात्र ग्रहस्थी कार्ड, राशन कार्ड बना हुआ है और जिनका इन कार्ड में नाम दिया गया है. और जिन परिवारों का नाम इस योजना में नही आया है. उन परिवारों को वीडयो और लेखपाल के द्वारा चिन्हित किया जायेगा और नए परिवारों को जोड़ा जायेगा.


ayushman bharat registration

अगर आपका नाम इस योजना लिस्ट में है. तो आप अपने नजदीकी स्वाथ्य केन्द्र और csc सेंटर पर बनवा सकते है. ग्रामीण क्षेत्रो में अभी Ayusman card मुफ़्त बनाया जा रहा है. अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम इस योजना में आया है. और आपका नाम इस योजना में नही है. और आप अपना Ayusman card बनाना चाहते है. तो आप अपने नजदीकी स्वाथ्य केन्द्र पर जाकर apply कर सकते है. जिसके बाद आपके घर के condition को देख कर आपका नाम जोड़ दिया जायेगा.


ayushman yojana list

आगर आप अपना इस योजना में नाम चेक करना चाहते है. तो आप यह बहुत ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले इस Mera.pm.jay.gov.in वेबसाइट पर आ जाना है.

जब आप इस वेबसाइट पर आयेंगे तो यह page आपको ऐसा दिखेगा. इस वेबसाइट पर आपको बताया गया है. कि आप कैसे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है. इस वेबसाइट पर आप अपने मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है की आपके परिवार में किसी का नाम इस लिस्ट में सामिल है. या नही. लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है. और Generate OTP पर click कर देना है. और आपके मोबाइल नंबर पर जो otp send किया गया है. उसे डाल कर आपको लॉग इन कर लेना है.


ayushman card mobile se kaise banaye

इतना करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है. राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आपक किस माध्यम से अपना नाम चेक करना चाहते है. हम यह नाम से चेक करना चाहते है. तो इसके लिए हम Search By Name को सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद आपको अपना पूरा पता टाइप कर देना है. और सर्च बटनपर click कर देना है.

इनता करते ही आपके द्वारा डिगे जानकारी के अनुसार आपके सामने आपका नाम आ जायेगा.


ayushman bharat yojana card kaise banega

तो दोस्तों आप इस तरह से अपना नाम Ayusman card लिस्ट में चेक कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी अलगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Mera.pm.jay.gov.in

Previous articleजन्म प्रमाण पात्र कैसे बनाए- Janm prman patr kaise banaye
Next articleफेसबुक account डिलीट कैसे करे? – facebook account delete kaise kare
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

29 COMMENTS

  1. Mara name suresh Chandra h or Mara no-8449141473h Mara name list ma ni h ma be mar rat ha hu Mara name list ma kasisa a ya ga my vii-Mandli samaspur h or th or dist-Sambhal up sa

  2. Ayushman card me mereMaata ka nam hai aur miri patani ka name hai par mera name nahi hai mai aapana name judavan chahatahu mo number 7052552023

Leave a Reply