tpddl | how to change name in electricity connection | bijli bill me naam kaise badle | change load in tpddl | change category in tpddl
नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस post में आपका स्वागत है. आज के इस post में हम बिजली बिल में नया नाम जोड़ना सीखेंगे. दोस्तों होता क्या है जब भी आप कोई नई property लेते है, और उस property में पहले से ही बिजली का connection होता है, तो आपको ऐसे में उस connection name को चेंज करना होता है. क्योंकि बिजली बिल आपके address proof के काम आता है. और ownership proof के काम आता है.
अगर आप भी अपने बिजली बिल के connection में name चेंज करना चाहते है, तो आप कैसे घर बैठे अपने बिजली बिल connection में नाम को कैसे चेंज कर सकते है. दोस्तों जब से lockdown हुआ था. लगभग सभी काम को ऑनलाइन कर दिया गया है. और इसी कारण बिजली बिल में नाम चेंज करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. तो चलिए सीखते है बिजली बिल में नाम चेंज करना.
बिजली बिल में नया नाम कैसे जोड़े
बिजली बिल में नाम को चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना. होगा TPDDL.
इसके बाद आपको www.tatapower-ddl.com पर आ जाना है.
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Customers पर click करना है.
Customers पर click करने के बाद आपके सामने manu ओपन होगा. manu में आपको Connection Related Service का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर आपको click कर देना है.
Connection Related Service पर click करते ही Connection relative ऑप्शन आ जाएगा. जिसके बाद आपको Load/Category/Name Change के ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा. If you are already registered with us in UCES, please Click here to login और If you are not registered with us in UCES, please Click here to proceed with the simple registration process. अगर अपने पहले से registered किया है, तो आप fast ऑप्शन पर click कर दे. अगर अपने पहले से registered नही है, तो आप दुसरे ऑप्शन पर click कर दे.
how to change name in electricity connection
आप ऐसे registered नही कर सकते है, registered करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल id को registered करना होगा. मोबाइल नंबर और ईमेल id को registered करने के लिए आपको Toll Free No.19124/1800-208-9124 पर कॉल करना होगा. आप मोबाइल नंबर और ईमेल id को registere कैसे कर सकते है. इसके उपर हमने एक अलग post लिखा है. जिसे आप पढ़ कर अपने बिजली बिल में मोबाइल नंबर और ईमेल id को registere कर सकते है. हमने post का लिंक निचे दे दिया है. आप लिंक पर click करके आप उस post को पढ़ सकते है.
यह भी पढ़े: बिजली बिल में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे?
आपको नाम चेंज करने के लिए आपको If you are already registered पर click कर देना है.
bijli bill name changing process
इस page पर आने के बाद आपको अब लॉग इन करना है. लॉग इन आप otp और password से कर सकते है.
जैसे आप लॉग इन करेंगे तो आप इस page पर आ जायेंगे आप जैसे इस page पर आएंगे तो सबसे पहले आपको आपके बिल के लास्ट बिल पेमेंट details दिखेगा. आपको और connection detail दिखेगा. अब आपको इस page में निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको Request for change में Name के ऑप्शन पर टिक कर देना है. और continue पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आएगा.
इस page में आपको फिर से name के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
bijli bill me email kaise badle | electricity bill me register name ko kaise badle | बिजली का नया कनेक्शन कैसे अप्लाई करे ऑनलाइन | bijli bill name changing process | bijli bill me naam kaise change kare
अब आपको उसका नाम डालना है. जिसके नाम पर आपको connection transfer करना है. name के ऑप्शन में आपको अपना fast name और last name डाले. और बाद आपको Application Form को downlaod करना है नाम के निचे ही आपको Application Form downlaod का ऑप्शन मिलता है. आपको इस फॉर्म को downlaod करना है. और इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है. और इस फॉर्म को भर लेना है. फिर आपको इस फॉर्म को pdf में स्कैन कर लेना है.
अब आपको निचे आना है. यहा आपको सबसे पहले Application Form को अपलोड करना है. फिर अपने id proof को अपलोड करना है. फिर आपको property ownership proof पेपर को pdf में स्कैन करके अपलोड कर देना है. आप जो भी document अपलोड करेंगे. उस document का साइज़ 10mb से कम होना चाहिए. और Noc और Valid industrial License को कुछ केस में ही अपलोड करना होता है. वरना आपको इन दोनों में से किसी document को अपलोड करने के जरुरत नही होती है. इसके बाद आपको Remark में जो massege टाइप करना चाहते है. वह टाइप कर दे. और Submit Details पर click कर दे.
bijli bill me mobile number kaise change kare
Submit Details पर click करने के बाद आपके सामने notification number आ जाएगा. जिसे आपको नोट कर लेना है. आपके बिल में name चेंज होने में 3 से 4 दिन लग सकता है. अगर आपका request cancel कर दिया जाता है, तो आपको इसके Toll Free No.19124/1800-208-9124 पर कॉल करके पता कर लेना है. की आपका request cancel क्यों किया गया है.
नोट : दोस्तों आप जो ownership proof अपलोड करेंगे. उस ownership proof में आपके property paper कि सारी जेन को स्कैन कर लेना है. और फिर अपलोड करना है.
दोस्तों आप इस तरह से अपने electricity connection में नाम चेंज कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद. आपका दिन शुभ रहे.