bina cheque ke paise kaise nikale-Chequeless Withdrawal ICICI Bank

By MITHLESH KUMAR

Published on:

Chequeless Withdrawal ICICI Bank

नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम बिना चेक के पैसे कैसे निकाले.इसके बारे में जानकारी देंगे. Chequeless Withdrawal ICICI Bank अगर आपका account ICICI Bank में है. तो आप ICICI Bank के किसी भी branch से पैसे निकाल सकते है.

cash withdrawal करने के लिए सबसे पहले आपको ICICI Bank के मोबाइल बैंकिग app को ओपन कर लेना है. और लॉग इन कर लेना है.




इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और services पर click कर देना है.

इसके बाद आपको instabanking service पर click कर देना है.

इसके बाद आपको Chequeless Withdrawal पर click कर देना है.

इसके बाद आपको self के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और अगर आपके पास multiple account है, तो आप उस account को सेलेक्ट कर ले. जिसे आप पैसे निकलना चाहते है.




इसके बाद आपको अपना account सेलेक्ट करना है. फिर आपको अपना नाम दिखागा. और आपको फिर कितने पैसे निकलना है. वह टाइप कर देना है.

cheque se paise kaise nikale

इसके बाद आपको एक id proof को सेलेक्ट करना है.

 

जिस id proof को आप बैंक में दिखाना चाहते है.

id proof को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने id proof का नंबर डाल देना है. और confirm के ऑप्शन पर click कर देना है.

इसके बाद आपके register number पर एक otp आएगा. जिसके आपको इसके डाल देना है. और ok पर click कर देना है.

otp को भरने के बाद आपको e-withdrawal के सामने चेक मार्क पर click कर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.

इतना करते ही आपके पास reference number आ जायेगा. जिसे आपको icici बैंक के किसी भी branch में दिखाना है. जिसके बाद वह आपसे आपका id कार्ड मगेंगा. फिर आपको अपना id proof दिखना है. जिसके बाद आपको branch मे पैसे दे दिए जाते है. और आपको ना ही कोई फॉर्म भरना होता है. ना ही आपको अपना पासबुक या cheque बुक लेकर जाना है. बस आपको अपना reference number और id proof देना होगा.

reference number आपके मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाता है. अगर आप किसी कारन पैसे नही निकलना चाहते है. तो ऐसे में आपको इस cash withdrawal request को cancel करना होता है. cash withdrawal request को cancel करने के लिए आपको फिर से मोबाइल बैंकिग app को ओपन कर देना है और लॉग इन कर लेना है.

फिर services पर click करेंगे.

फिर instabanking service पर click करिए.




अब आपको Chequeless Withdrawal पर click कर देना है.

इसके बाद account सेलेक्ट करेंगे.

इसके बाद आपको reference number डालना है. और सबमिट पर click कर देना है.

इतना करते ही आपका cash withdrawal request cancel हो जायेगा. तो आप इस तरह से icici बैंक से बिना पासबुक और Chequ बुक के पैसे Withdrawal कर सकते है.

दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा तो हमारे इस post को आपने दोस्तों के साथ इस post को शेयर करे और आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

bina cheque ke paise kaise nikale🔥 – cash withdraw without cheque | Chequeless Withdrawal ICICI Bank

https://www.icicibank.com/mobile-banking/cardless-cash-withdrawal-self.page

 

Leave a Reply

error: