Confirmtkt IRCTC New Confirm Train Tickets Portal
नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे Confirmtkt IRCTC पर टिकट book कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको कभी लम्बे सफ़र जाना होतो आप ट्रेन से सफ़र करना पसंद करते है. क्योंकि ट्रेन में आपको लंम्बे सफर के लिए बहुत सारी सुभिधा मिलती है. जिसे आपका सफर आसानी से हो जाता है.
how to book train tickets online in india
मगर ट्रेन में आपको सफर करने के लिए टिकट की आवश्यकता होती है. जोकि आपको IRCTC या फिर IRCTC APP से book करे सकते थे. जिसके कारन वेबसाइट और app पर ज्यादा लोड परने के कारन कई बार वेबसाइट और app काम नही करते थे. तो ऐसे में IRCTC ने एक और वेबसाइट और app को आपने IRCTC PORTAL में जोड़ा है. जिसके बाद आप इन नए वेबसाइट और app से भी ट्रेन टिकट को book कर सकेंगे. तो चलिए जानते है नए वेबसाइट के बारे में और सिखाते है. इस वेबसाइट को इस्तेमाल करना.
हम आपको को जो नए वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है. उस वेबसाइट का नाम है confirmtkt.com आप गूगल पर सर्च करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है. वरना आपको इसका लिंक IRCTC के वेबसाइट पर भी मिल जाता है.
IRCTC के वेबसाइट से लिंक निकलने के लाइट पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर आ जाना है.
जैसे ही आप IRCTC के वेबसाइट पर आयेंगे तो आपको Premium Partner पर click करेंगे तो आपको confirmtkt.com का आप्शन मिलेगा. जिसके बाद आपको confirmtkt.com पर click कर देना है.
जैसे ही आप confirmtkt.com पर click करेंगे तो आप irctc इस वेबसाइट पर redirect कर देगा. इस वेबसाइट का interface और सभी वेबसाइट की ही तरह है. जिससे आप train ticket book करते है. इसका interface बहुत ही सिंपल है. इस वेबसाइट पर ticket cancel करने पर आपको instant refund मिल जाता है. इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे नए feature मिल जाते है.
how to book train tickets online in india in hindi
इस वेबसाइट पर आपको Easy Cancellation मिलता है, जिससे आप आसानी अपने train ticket को Cancel कर सकते है. और आपको इस वेबसाइट पर instant refund मिल जाता है. और साथ ही Secured Payment, Lowest Price, 24×7 Customer Support मिलता है.
इस वेबसाइट से ticket बुक करने के लिए आपको पहले From में अपने railway station का नाम डालना है जहा से आपको जाना है, और To में आपको उस railway station का नाम डालना है जहा आपको जाना है इसके बाद आपको Date को सेलेक्ट कर लेना है. और सर्च पर click कर देना है.
जैसे ही आप सर्च पर click करेंगे तो आपको इस पर लॉग इन के लिए आपका मोबाइल नंबर को डालने के लिए कहा जायेगा. जिसके बाद आपको इसमें आपना मोबाइल नंबर को भर देना है और Generate Otp पर click कर देना है.
IRCTC New Confirm Train Tickets Portal
अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसके बाद आपको उस otp को इसमें भर देना है और सबमिट बटन पर click कर देना है.
जैसे ही आप otp सबमिट करेंगे तो आपके सामने सारे train का नाम आ जायेगा. जिसमे आपको train को सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको book पर click कर देना है.
अब आपको irctc id डाल कर लॉग इन कर लेना है. अगर आपका irctc id नही है तो आप नया account बना सकते है.
जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपको passenger detail भरना है. जैसे की passenger का नाम उम्र मेल फीमेल आदि. और save के आप्शन पर click कर देना है.
अगर आप और भी passenger को add करना चाहते है तो आप add passenger detail पर click कर दे.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको अपना passenger का मोबाइल नंबर और ईमेल id को भर देना है. और passenger का पता जहा passenger को जाना है और पिन कोड राज्य आदि जानकारी भर देना है.
अब आपको फ्री Cancellation को सेलेक्ट करना है. अगर आपको लगता है की आपको भविष्य में आपको ticket को Cancel करना पर सकता है. तो एसे में आप इस ऑप्शन को सेल्सेक्ट कर सकते है. यन्था आप no पर click कर दे. और अगर आपको Insurance करना हो तो आप yas पर click कर दे नही तो आप no को सेलेक्ट कर लेना है. और Proceed पर click कर देना है.
Why Book IRCTC Train Tickets With Confirmtkt
जैसे ही आप Proceed पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपको passenger detail चैक कर लेना है और अपनी सारी details को चेक करने के बाद आपको किसी भी पेमेंट method को सेलेक्ट कर लेना है. और Coutinue पर click कर देना है. और इसका पेमेंट कर देना है.
पेमेंट करने के बाद आपको user id और paasword डाल कर लॉग इन कर लेना है.
इतना करते ही आपका ticket बुक हो चूका है. आप अपने ticket details को चेक कर सकते है. और अपने ticket का pnr को यही से चैक कर सकते है. और downlaod कर सकते है. ticket को downlaod करने के लिए आपको downlaod ticket पर click कर दे.
जैसे ही आप downlaod ticket पर click करेंगे तो आपका ticket downlaod हो जायेगा.
और आप अपने ticket के pnr को ट्रैक करना चाहते है तो उसके लिए आपको चैक pnr STATUS का ऑप्शन मिलता है.
mobile se railway ticket kaise nikale
जिसे आप डायरेक्ट अपने ticket का pnr को चेक कर सकते है.
अगर आप अपने ticket को कैंसिल या फिर ticket को प्रिंट करना हो उसके लिए आपको ऊपर ही TRIP का ऑप्शन मिलता है. जिस पर आपको click कर देना है.
जैसे ही आप TRIP के ऑप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसके बाद आपको यहा ticket को प्रिंट करने और ticket को कैंसिल करने का ऑप्शन मिलता है. ticket को कैंसिल करने के लिए आपको कैंसिल ticket पर click कर देना है.
जैसे ही आप कैंसिल ticket पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको उस passenger को सेलेक्ट कर लेना है. जिसका ticket कैंसिल करना है. और फिर कैंसिल ticket पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका ticket सफलता पूर्वक कैंसिल हो जायेगा.
दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे की आपके दोस्तों की सहायता हो सके. दोस्तों आप सभी का यह post को पढ़ने के लिए धन्यवाद. आपका दिन शुभ रहे.