DakPay UPI App
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम बताएँगे की आप DakPay UPI App को इस्तेमाल कैसे करे. यह सेवा India Post Payments Bank ने launches किया है. digital payment services DakPay तो चलिए सिखाते है इस app को इस्तेमाल करना.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play store को ओपन कर लेना है. और सर्च करना है DakPay जैसे ही आप इस app को सर्च करेंगे तो आपके सामने यह आप आ जायेगा. जिसे आपको downlaod कर लेना है. इस app का लिंक आपको हमने दे दिया है. आप इस app को इस लिंक से भी downlaod कर सकते है.
dakpay account kaise banaye
app downlaod लिंक: http://extrecey.com/1isG
DakPay app को downlaod करने के बाद आपको app को ओपन कर लेना है. अब आपके सामने सिम को सेलेक्ट करना है. आपको वह सिम सेलेक्ट करना है. जो आपके बैंक account के साथ लिंक है.
आप जिस सिम को सेलेक्ट करेंगे तो नंबर पर कम से कम 1 रुपए का बैलेंस होना चाहिए जिसे massege send किया जा सके. सिम को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर को verify किया जायेगा.
इसके बाद आपको अपना profile बनाना है. जिसमे आपको अपना नाम ईमेल id जन्म तिथि gender को सेलेक्ट करना है.
dakpay account
इसके बाद आपको निचे आना है. और अपना एक passcode बना लेना है और I accept terms and condition पर click कर देना है. और फिर Register पर click कर दे.
अब आपके सामने upi id Created Successfully का massege आएगा. जिसके बाद आपको Continue पर click कर देना है.
अब आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपके सामने आपके account का details आ जायेगा. अगर आपने आपना upi पिन सेट नही किया है तो आप 4 digit Upi Pin पर click कर दे.
dakpay upi app hindi
upi पिन को सेट करने के लिए आपको आपने कार्ड के लास्ट 6 digit नंबर को डालना है. और फिर expiry date को डालना है. और continue पर click कर दे.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को भर देना है. और फिर atm पिन को डालना है और अपना upi पिन सेट कर लेना है. और ok कर देना है.
फिर आपको upi pin confirm कर देना है. और ok पर click कर देना है.
अब आपका upi id पूरी तरह से तयार हो गया है. आप आप पैसे का लेन देन कर सकते है. आपका upi id आपका मोबाइल नंबर होगा. आगर आप अपना upi id चेंज करना चाहते है तो इसके लिए आपको थिरी लाइन पर click कर देना है.
अब आपके सामने upi id manage का आप्शन आएगा. जिस पर आपको click कर देना है.
इसके बाद आपको आपना upi id सेट कर लेना है.
अब आपको नए upi id से जो account लिंक करना चाहते है. उस account को सेलेक्ट करना है. और लिंक के आप्शन पर click कर दे.
पैसे को transfer करने के लिए आपको pay transfer पर click कर देना है.
how to use dakpay app
यहा पर आपको तीन आप्शन मिलता है. Upi Id/Ac, Own Transfer, Contacts आप जिस माध्यम से भी पैसे भेजना चाहते है. उस आप्शन पर click कर दे.
इसके बाद आपको एक बैंक सेलेक्ट कर लेना है. अगर अपने एक से अधिक है तो किसी एक बैंक को सेलेक्ट कर ले.
और continu के आप्शन पर click कर दे.
फिर आपके सामने इसका overview आएगा. जिसके बाद आपको कन्फर्म के आप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको इसमें आपको अपना upi पिन डालना है.
इतना करते ही आपका payment successful हो जायेगा.
dak pay upi registration full process
आप जब होम पर आएंगे तो आपको निचे कई आप्शन मिल जाता है. जैसे Home, Account, Scan & Pay, Mandates, Txn History. अगर आप कोई नया account add करना चाहते है. तो आप accounts पर click करके, और बैंक को लिंक कर सकते है. और अपना upi id को भी चेंज कर सकते है. अगर आपको किसी दुकानदार को पेमेंट करना चाहते है तो, इसके लिए आपको Scan & Pay click करके आप पेमेंट कर सकते है. और Txn History पर click करके अपने सभी transaction history को चेक कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह post आच्छा लगा. होतो हमरे इस post को शेयर करे.
आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद.
आप सभी का दिन शुभ रहे.
#DakPay