DBS Bank Zero Balance Account opening online

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे DBS Bank में Zero Balance Account open कर सकते है.


दोस्तों आपको DBS Bank में Account Open करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को डाउनलोड करना है. आप इस App को PlayStor से Download कर सकते है. आपको इस App को Download करने के बाद ओपन कर लेना है.

जैसे ही आप इस App को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आएगा. अब आपको यहा पर Allow  कर देना है.


अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको दो ऑप्शन मिलता है. पहला Account ओपन करने का और दूसरा loan आपको अकाउंट ओपन करने के लिए OPEN A SAVINGS Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको बैंक के बेनिफिट बताया गया है. आपको इस पेज में Continue बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आपको Mr. या fir ms में से अपना टाइटल सेलेक्ट कर लेंगे. और इसके बाद आपको अपना फुल name टाइप कर दे और फिर अपना Date Of Birth टाइप कर देना है. और Next पर क्लिक कर देना है.

अब आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना email id टाइप कर देना है. और निचे दिए गए. Next बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना एक यूजर id और password बना लेना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.

अब आपको अपना Pan card नंबर टाइप कर देना है. और Next बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और साथ में ही आपको इस Box को टिक कर देना है. और I Agree बटन पर क्लिक कर देना है.

जैसे ही आप I Agree बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एक otp आएगा. आपको उस Otp को सबमिट कर देना है.




अब आपको इस पेज में अपना Current Address भरना है. आपको अपना पूरा Current Address टाइप कर देना है. और I Declare box को टिक कर देना है. और Save बटन पर क्लिक कर देना है.

दोस्तों अगर आपके address पर इस बैंक का ब्रांच नही होगा तो आपको कुछ इस प्रकार कर error आएगा. आपको अगर इस तरह का error आए. तो आपको अपने पास के कोई और ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है.

अब आपको अपना काम सेलेक्ट करना है. और इसके बाद आपको अपने इनकम के बारे में बताना है. यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट पेज पर आ जाना है.


इसके बाद आपको बताना है. की आप किस तरह का अकाउंट ओपन करना चाहते है.

अब आपको Kyc Requirement जानकारी को भर देना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Nominee details को add करना है. अगर आप भी Nominee details को add नही करना चाहते है तो आपको उसके लिए Do This later पर क्लिक कर देना है. और अगर आप Nominee को Add करना चाहते है तो उसके लिए आपको Add Nominee पर क्लिक कर देना है.


जैसे ही आप Add Nominee पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने nominee के साथ किया रिश्ता है वह आपको बताना है. इसके बाद आपको nominee का नाम पता डेट ऑफ़ बिर्थ आदि जानकारी भर देना है.


 

दोस्तों इतना करने के बाद आपको terms and condition दिखेगा. जिसमे आपको बताया गया है. की आप इस बैंक में कम से कम 5000/- हजार रुपये से अकाउंट खोल सकते है. मतलब की आपको अपने अकाउंट में हमेसा 5000/- हजार रुपये रखना ही होगा. अब आपको बस terms and condition को I agree करना है. और Accept बटन पर क्लिक कर देना है.


इतना करते ही अब आपको Kyc को complete करने के लिए कहा जाएगा. आपको kyc करने के लिए Meet An Agent पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपको Biometric Reference Number मिल जाता है. आपको Biometric Reference Number को कॉपी कर के रख लेना है. अब आपको कुछ दिनों में ही एजेंट का काल आ जाएगा. जिसके बाद आपके बताए. गए एड्रेस पर एजेंट आएगा. और आपका kyc कर देगा. जिसके बाद आपके एड्रेस पर ही आपका बैंकिंग किट आ जाएगा. जिस में आपका passbook, atm card, चेक बुक होगा. यह सभी चीजे आपके एड्रेस पर कुरियर से भेज दिया जाता है.


तो दोस्तों आप इस प्रकार से ही अपना अकाउंट ओपन कर सकते है. घर बैठे दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

  • account opening dbs bank
  •  bank account
  •  dbs bank
  •  dbs bank me account kaise khole
  •  DBS बैंक में अकाउंट कैसे खोले
  •  Digi Bank By DBS
  •  digi bank me account kaise khole
  •  digi bank mein khata kaise khole
  •  digibank account opening
  •  digibank app hindi
  •  digibank app review
  •  digibank debit card
  •  digibank debit card apply
  •  finance news
  •  How to Open Account in DBS Bank Online
  •  how to open an account in digi bank
  •  open account in dbs bank india
  •  open dbs account on mobile
  •  tech



Leave a Reply

error: