नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे driving licence online apply कर सकते है.
driving licence का अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in पर आ जाना है. इसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा. आपको लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर आ जाना है.
वेबसाइट लिंक : parivahan.gov.in
इस वेबसाइट पर अपने के बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको यहा Drivers/Learners License का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
Drivers/Learners License पर क्लिक करते ही आप एक नए वेबसाइट पर redirect हो जाएंगे. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Select state Name का ऑप्शन मिलेगा. आपको यहा पर सभी STATE का नाम मिल जाता है. आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है.
जैसे ही आप राज्य को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने यह पेज आएगा. आपको multiple option मिलता है. आपको Apply For Learners License पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इसके introduction page पर आ जाएंगे. आपको यहा बताया गया है. की आपको driving licence को बनाने के लिए कितने स्टेप को फॉलो करना होगा. इस पेज में आपको बस कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको first ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म में आपका state पहले से सेलेक्ट रहेगा. अब आपको बस अपना RTO Office को सेलेक्ट करना है. और Placecode को टाइप कर देना है. इसके बाद आपको Name Of Applocant का First name, middile name, और last name को टाइप कर देना है.
driving licence online apply
इसके बाद आपको Relation को सेलेक्ट करना है. आप अपने Father और Mother, में से किसी को सेलेक्ट करना है. और अपने माता या फिर पिता के First Name Middil Name, Last Name, को टाइप कर देना है. इसके बाद आपको Gender सेलेक्ट करना है. अगर आप पुरुष है तो आप Male को सेलेक्ट करेंगे. और अगर आप महिला है तो आप Female को सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद आपको Date Of Birth टाइप आर देना है. और अपना Place Of Birth टाइप कर देना है. और country of birth को सेलेक्ट कर लेना है. और Qualification भी बताना है. और अगर आपको अपना Blood group पता है तो वह भी बता दे.
फिर आपको अपना Landline NUmber टाइप करना है. अगर है तो नही तो आप इसके खली छोड़ दे. फिर आपको अपना कोई भी email id टाइप कर दे. और फिर Applicants का Mobile NUmber टाइप कर दे. और साथ ही अपना emergency Mobile Number भी टाइप कर दे. इसके बाद आपको idenfication marks 1 – 2 बताना है. मतलब की अगर आपके शारीर में किसी भी तरह का निशान हो तो वह बता देना है.
इसके बाद आपको अपना एड्रेस भरना है. जैसे Present Address और Prmanent address जब आप Present Address को भर लेंगे और आपका Present Address और Prmanent address एक ही होतो आपको Copy To Prmanent address पर क्लिक कर देना है. और अलग होतो उसे टाइप कर दे.
driving licence online apply
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और निचे आपको उन motor vehicle को सेलेक्ट करना है. जिसका आप licence बनाना हो. जैसे की आपको मोटर साइकल और कार का licence बनाना होतो आपको उसके लिए Ligth motor Vehcle (LMV) और Motor cycle with geer (non transport) (McWO) को सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा. किया आप अपने मृतु के बाद आपके शारीर के अंग को डोनेट करना चाहते है. तो अगर हा तो आप OK पर क्लिक कर दे. नही तो कैंसिल पर क्लिक कर दे. इसके बाद OK पर क्लिक कर दे.
driving licence online apply
इतना करते ही आपके सामने Congralations का message आएगा. आपको अब ok पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Application form पर क्लिक करके Application form को प्रिंट कर लेना है. और Print Acknowlwdgement पर क्लिक करके इसे भी प्रिंट कर लेना है. और Next पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको declaration form को प्रिंट करेंगे. उसके लिए Print Form1 पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर लेना है.
जब आप इस फॉर्म को प्रिंट करेंगे तो आपके सामने यह फॉर्म आएगा. इस फॉर्म में आपसे physical fitness के बारे में पूछा जाएगा. आपको इन सभी को yas और no पर चेक मार्क कर देना है. और आपको इस फॉर्म में निचे आ जाना है. और अपना signature कर देना है. इसके बाद आपको वापस उसी पेज पर आ जाना है. जहा से अपने इस फॉर्म को डाउनलोड किया था.
इस पेज में वापस आने के बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है. और निचे दिए गए proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
driving licence online apply
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको दो Documents और एक declaration form मतलब की Form1 को अपलोड करना है. सबसे पहले आपको Documents को सेलेक्ट करना है. की आप क्या अपलोड करना है. फिर आप Proofs में क्या इस्तेमाल करना चाहते है. अब आपको Doc_no. को टाइप कर देना है. इसके बाद Issued By में आपको बताना है की आपके Document को किसने Issue क्या है. और इसके बाद आपको Issued date को सेलेक्ट करना है. और Upload बटन पर क्लिक करके उस Document को अपलोड कर देना है. इसी तरह से आपको सभी Document को और declaration form को अपलोड कर लेना है.
जैसे ही आप सभी Document को अपलोड कर देंगे तो आपके सामने नेक्स्ट बटन आ जायेगा. अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको इस पेज में फोटो और signature को अपलोड करना है. आपको एक ब्लांक पेपर पर signature कर लेना है. और उसे स्कैन कर लेना है. आपको स्कैन फाइल साइज़ कितना रखना है. आपको ऊपर में बताया गया है. आप फोटो को भी स्कैन कर लेना है. और अपलोड कर लेना है. और Upload and View File पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Save Photo & signature File पर क्लिक कर देना है.
driving licence online apply
अब हमने तीन स्टेप को कम्पलीट कर लिया है. अब आपको Fee Paymet जिसमे लिए आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Bank/Geteway/Treasury को सेलेक्ट करना है. Bank/Geteway/Treasury में आपको State Bank Of India को सेलेक्ट करना है. और आपको जो कैप्चा दिया गया है. वह कैप्चा टाइप कर देना है. और Pay Now पर क्लिक कर देना है.
अब आपको I Agree to the Terms and Conditions बॉक्स पर क्लिक कर देना है. और Proceed For Payment पर क्लिक कर देना है.
अब आपको सेलेक्ट करना है. की आप पेमेंट किससे करना चाहते है. जैसे की आपको इस पेज में Net Banking, Debit Card, Credit Cards मिलता है आप इनमे से किसी से भी पेमेंट कर सकते है.
अब आपको अपना कार्ड डिटेल्स को डालना है. और निचे दिए गए कैप्चा को भर देना है. और Pay पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप अपना पेमेंट करेंगे तो आप को कुछ देर इंतजार करना है.
अब आपके सामने पेमेंट Receipt डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. पेमेंट Receipt को प्रिंट करने के लिए आपको Click Hare for Print Receipt पर क्लिक कर देना है. और इस Receipt को अपने पास रख लेना है. क्योकि जब आप rto ऑफिस जाएंगे. तो आपको इस Receipt की जरुरत पड़ेगी.
Receipt को प्रिंट करने के लिए जब आप Click Hare for Print Receipt पर क्लिक करेंगे तो आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Receipt प्रिंट करने के लिए कैप्चा को भर देना है. Print Receipt पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका Receipt प्रिंट हो जाएगा.
अब आपको APPOINTMENTS बुक करना है. APPOINTMENT बुक करने के लिए आपको होम पेज पर आ जाना है. और LL TEST APPOINTMENTS पर क्लिक करना है. इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Application Number टाइप करना है. और फिर Application Date Of Birth टाइप करना है. और आपके सामने जो Verification code को टाइप कर देना है. और Submit बटन पर क्लिक कर देंगे.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको निचे आ जाना है. और Proceed to book पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. आपको अब यहा calendar दिखेगा. आपको calendar में जिस डेट को आपको टेस्ट के लिए जाना हो उस डेट को calendar में से सेलेक्ट कर लेना है. आप इस बात का ध्यान रखना है. की आप उसी डेट को सेलेक्ट कर सकते है. जो डेट ग्रीन कलर में है. जैसे ही आप डेट को सेलेक्ट करेंगे तो आपके साइड में टाइम स्लॉट दिखायेगा. की किस टाइम में कितनी सिट खाली है. आपके पास जब भी समय हो उस हिस्साब से अपना टाइम सेलेक्ट कर ले. और निचे दिए गए. Book Slot पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको Confirm To Slotbook पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने Print Receipt का ऑप्शन आ जायेगा. आपको इस Receipt को Print कर लेना है. साथ ही आपको सभी फॉर्म को प्रिंट कर लेना है. और आप जो document देना चाहते है. उसकी कॉपी को फॉर्म और appointment slip को अटेच कर देना है. और आपको उस डेट को rto ऑफिस चले जाना है. जिस डेट को आपका appointment बुक है. आपको इस बात का ध्यान रखना है. की आपको जब rto ऑफिस जाएंगे. तो आपको अपने original document भी ले जाना है.
तो दोस्तों आप इस प्रकार से एक नए driving licence का आवेदन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.